ssc chsl syllabus in hindi | ssc chsl exam pattern in hindi | chsl full form in hindi
SSC CHSL Syllabus in Hindi: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं SSC CHSL Syllabus 2022 in Hindi के बारे में की एसएससी सीएचएसएल एग्जाम सिलेबस क्या है? एसएससी सीएचएसएल में कौन कौन subjects से किस किस chapters से कितने marks का questions पूछे जाते है? साथ ही इस आर्टिकल में हमलोग एसएससी सीएचएसएल सिलेबस के साथ SSC CHSL Exam Pattern 2022 in Hindi, s s c chsl kya hai? के बारे में पूरी complete details में जानने वाले है साथ ही इस आर्टिकल में आप SSC CHSL Syllabus 2022 PDF Download in Hindi कर सकते है।
SSC Syllabus के इस एसएससी सीएचएसएल सिलेबस और एग्इजाम पैटर्सन के आर्टिकल में आज हमलोग जानने वाले है कि:-
- एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम पैटर्न क्या है?
- एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस क्या है?
- एसएससी सीएचएसएल का चयन प्रक्रिया क्या है?
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
SSC CHSL Syllabus and Exam Pattern के बारे में जानने से पहले चलिए हमलोग जान लेते है की एसएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म क्या है? साथ ही यह भी जान लेते है की एसएससी सीएचएसएल क्या है?
Latest SSC CHSL Bharti 2022
Table of Contents (विषयसूची)
SSC CHSL Ka Full Form Kya Hai? | SSC CHSL Full Form in Hindi
एसएससी का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission” होता है और सीएचएसएल का फुल फॉर्म “Combined Higher Secondary Level” होता है तो इस प्रकार सएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission-Combined Higher Secondary Level” होता है जिसे हिंदी में (SSC CHSL Meaning in Hindi) “कर्मचारी चयन आयोग – संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर” होता है।
SSC CHSL Kya Hai? | What is SSC CHSL in Hindi
एसएससी सीएचएसएल जिसका पूरा नाम Staff Selection Commission-Combined Higher Secondary Level है। एसएससी सीएचएसएल, एसएससी के द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रतोयोगिता परीक्षा है। जिसे किसी भी steam से 12वी पास Students दे सकते है।
भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न पदों के लिए, साथ ही भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालयों के विभिन्न पदों के लिए कर्मचारी यानी Staff की भर्ती एसएससी सीएचएसएल के द्वारा होती है।
SSC CHSL Syllabus Kya Hai? | SSC CHSL Syllabus in Hindi
एसएससी सीएचएसएल सिलेबस क्या है? की बात करे तो दोस्तों अगर आप एसएससी सीएचएसएल का परीक्षा पास करके भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो इसके लिए SSC CHSL Syllabus in Hindi और SSC CHSL Exam Pattern in Hindi के बारे में अच्छी तरह से जानकारी आपके पास होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि यदि आपको पता ही नहीं होगा की एसएससी सीएचएसएल के परीक्षा में कौन से subjects के किस chapters से कितने marks का questions पूछा जाता है तो फिर आप एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए तैयारी कैसे कीजिएगा? और आपका पूरी मेहनत करने के बाद भी अच्छा Result नहीं मिलेगा इसीलिए एसएससी सीएचएसएल सिलेबस इन हिंदी और एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न इन हिंदी के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी होना आपके लिए बहुत ही जरुरी है।
SSC CHSL Syllabus को समझने के लिए पहले हमे SSC CHSL Exam Pattern को अच्छी तरह से समझना होगा तो चलिए पहले हम SSC CHSL Exam Pattern Kya Hai? के बारे में जानते है और फिर साथ ही हम SSC CHSL Syllabus Kya Hai? को भी जानेंगे।
SSC CHSL Exam Pattern Kya Hai? | SSC CHSL Exam Pattern in Hindi
Tier | Exam Type | Exam Mode |
Tier-I | Multiple Choice Question | Online Mode (Computer Based) |
Tier-II | Descriptive Paper in English/Hindi | Offline Mode |
Tier-III | Skill Test/Computer Proficiency Test | Offline Mode |
- एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न क्या है? की बात करे तो इसमें कुल तीन टियर यानी स्तर में एग्जाम लिया जाता है Tier-I, Tier-II और Tier-III
- Tier-I में MCQ (Multiple Choice Question) Types प्रश्न पूछे जाते है। जिसका एग्जाम Online यानी CBT (Computer Based Test) के द्वारा लिया जाता है।
- Tier-II में Hindi या English में लेखन यानी Writing का एग्जाम लिया जाता है जो normally Offline Modeयानी Pen and Paper में होता है।
- Tier-III में Skill Test/Computer Proficiency Test लिया जाता है यानी इसमें Typing Test लिया जाता है।
चलिए अब हमलोग एक एक करके एसएससी सीएचएसएल के सभी Tier-I, Tier-II और Tier-III के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानते है।
SSC CHSL Tier-I Exam Pattern in Hindi
Subject | No of Questions | Maximum Marks | Exam Duration |
General Intelligence | 25 | 50 | – |
General Awareness | 25 | 50 | – |
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) | 25 | 50 | – |
English Language (Basic Knowledge) | 25 | 50 | – |
Total | 100 | 200 | 60 minutes (80 Minutes for PWD candidates) |
- एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें कुल चार Subjects से प्रश्न पूछे जाते है जो की है General Intelligence, General Awareness, Quantitative Aptitude और English Language
- इसमें सभी Subjects से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है यानी एसएससी सीएचएसएल टियर-I एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।
- एसएससी सीएचएसएल टियर-I एग्जाम कुल 200 Marks का होता है यानी इसमें प्रत्येक सही उत्तर पे 2 marks दिया जाता है आपको बता दे की इसमें negative marking भी है यानी इसमें प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.5 marks negative marking है। यानी एक गलत उत्तर पे आपके सभी उत्तर के marks से 0.5 marks negative marking के रूप में काट लिया जाएगा।
- इसमें सभी 100 प्रश्नों को बनाने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है और PWD candidates यानी दिव्यांग Students को 80 मिनट का समय दिया जाता है।
SSC CHSL Tier-I Syllabus in Hindi
General Intelligence
- Classification/ वर्गीकरण (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि)
- Series/ श्रृंखला (Arithmetic Number, Semantic, Number, non-Verbal इत्यादि)
- Analogy (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि)
- space visualization
- spatial orientation
- समानताएं और मतभेद
- समस्या निवारण और विश्लेषण
- Judgment
- decision making
- pattern- folding
- Seating Arrangement
- Social Intelligence
- Emotional Intelligence
- Puzzle
- visual memory
- problem-solving
- शब्द निर्माण
- symbolic operations
- numerical operations
- Discrimination
- Observation
- रक्त संबंध
- arithmetical reasoning and figural classification
- coding-decoding
- drawing inferences
- critical thinking
- syllogistic reasoning
- date & city matching
- address matching
- Matrix
- statement conclusion
- embedded figures
- Venn diagrams इत्यादि
General Awareness
- भारतीय इतिहास और संस्कृति
- भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में
- पर्यावरण
- राजनीति
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- पुस्तकें और लेखकों
- अर्थव्यवस्था
- भौतिकी विज्ञान
- जीव विज्ञान
- रसायन शास्त्र विज्ञान
- पुरस्कार और सम्मान
- Current Affairs
- खेल
- People in News
- भारतीय संविधान
- सामान्य नीति
- महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि
Quantitative Aptitude
- सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
- Trigonometry
- Degree & Radian Measures
- Complementary Angles
- Heights & Distances
- Standard Identities
- Histogram
- संख्याओं के बीच संबंध
- Frequency Polygon
- Bar Diagram & Pie Chart
- Circles और इसके chord
- प्रतिशत
- Ratio & Proportion
- स्क्वायर रूट
- ब्याज
- औसत
- लाभ और हानि
- छूट
- Partnership Business,
- Tangents
- Right Circular Cylinder
- Right Circular Cone
- Sphere
- दो या दो से अधिक circles में आम स्पर्शरेखा
- Geometry and Mensuration
- Triangle
- चतुर्भुज
- ऊंचाई और दूरियां
- नियमित बहुभुज
- सर्किल
- Right Prism
- Hemispheres
- Rectangular Parallelepiped
- Regular Right Pyramid with Triangular/ Square Base
- Mixture & Alligation
- फ्रैक्शंस और दशमलव
- समय और दूरी
- समय और कार्य
- Basic Algebraic Identities
- रैखिक ग्राफिक समीकरण
- त्रिकोण और इसकी विभिन्न प्रकार के केंद्र
- त्रिभुजों की संगठनात्मकता और समानता, इत्यादि
English Language
- Synonyms & Antonyms
- Shuffling of Sentence parts
- Shuffling of Sentences in a passage
- One Word Substitution
- Sentence improvement
- Sentence Completion
- Spelling Test
- Reading comprehension
- Fill in the Blanks
- Spotting Errors
- Active & Passive Voice
- Verbs
- Cloze Passage
- Comprehension Passage
- Idioms & Phrases
- Spellings/ Detecting mis-spelt words
- Conversion into Direct/ Indirect narration etc.
दोस्तों अगर आप SSC MTS Exam के बारे में जानना चाहते है की एसएससी एमटीएस का एग्जाम पैटर्न क्या है? और एसएससी एमटीएस का सिलेबस क्या है? तो नीचे दिए गए SSC MTS Syllabus in Hindi | SSC MTS Exam Pattern in Hindi पे Click करके आप एसएससी एमटीएस का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में पुरे Details में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SSC MTS Syllabus in Hindi | SSC MTS Exam Pattern in Hindi
SSC CHSL Tier-II Exam Pattern in Hindi
Subject | Total Marks | Exam Duration |
Letter or Application writingEssay Writing | 100 | 60 Minutes(80 Minutes for PWD candidates) |
- एसएससी सीएचएसएल टियर- I पास करने वाले students को फिर एसएससी सीएचएसएल टियर- II एग्जाम के लिए बुलाया जाता है।
- एसएससी सीएचएसएल टियर- II एग्जाम में दो सेक्शन Letter or Application writing यानी पत्र या आवेदन लेखन और Essay Writing यानी निबंध लेखन से प्रश्न पूछे जाते है।
- एसएससी सीएचएसएल टियर- II एग्जाम कुल 100 अंको का होता है जिसमे 60 मिनट का समय दिया जाता है। वहीं PwD Students यानी शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) को 80 मिनट का समय दिया जाता है।
SSC CHSL Tier-II Syllabus in Hindi
- एसएससी सीएचएसएल टियर- II में आपसे एक पत्र लेखन और एक निबंध लेखन का प्रश्न पूछा जायेगा।
- इसे आप हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 8 वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा में दे सकते है।
- आपको बता दे की एसएससी सीएचएसएल टियर- II का कोई स्पेशल सिलेबस बोलके नहीं है इसमें आपको कही से भी पत्र लिखने और एक निबंध लिखने के लिए प्रश्न पूछा जा सकता है।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशस्तीकरण, जीएसटी, डिमॉनेटाइजेशन’ या विमुद्रीकरण, ओलंपिक्स खेल जैसे Topics से पत्र लेखन और एक निबंध लेखन का प्रश्न पूछा जा सकता है।
- एसएससी सीएचएसएल टियर- II पास करने के लिए इसमें कम से कम 33% marks लाना होता है।
SSC CHSL Tier-III Exam Pattern in Hindi
Subject | Total Words Typing | Duration |
Skill Test/Computer Proficiency Test | 2000 | 15 Minutes(35 Minutes for PWD candidates) |
- एसएससी सीएचएसएल टियर-II एग्जाम में qualify यानी पास students को एसएससी सीएचएसएल टियर-III एग्जाम में बुलाया जाता है।
- एसएससी सीएचएसएल टियर-III एग्जाम में Typing Test लिया जाता है इसमें 15 मिनट में 2000 words का Typing Test होता है। वहीं PwD Students यानी शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को 35 मिनट का समय दिया जाता है।
- टियर-III एग्जाम एसएससी सीएचएसएल का आखरी स्तर का एग्जाम होता है इसमें पास छात्रों का फिर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और फिर Documents Verification और Medical के लिए बुलाया जाता है।
SSC CHSL Ka Chayan Prakriya Kya Hai? | SSC CHSL Selection Process in Hindi
एसएससी सीएचएसएल का चयन प्रिक्रया यानी Selection Process की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है
- Tier-I Exam
- Tier-II Exam
- Tier-III Exam
- Documents Verification
- Medical Test
दोस्तों अगर आपको SSC CHSL 10+2 Syllabus in Hindi PDF Download और SSC CHSL Exam Pattern in Hindi PDF Download करना है तो आप नीचे SSC CHSL Syllabus 2022 PDF Download in Hindi पे Click करके SSC CHSL Syllabus and Exam Pattern pdf format में डाउनलोड कर सकते है।
SSC CHSL Syllabus 2022 PDF Download in Hindi
SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare? | SSC CHSL Preparation in Hindi
एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करे? की बात करे तो दोस्तो जैसा की अब तक आपने एसएससी सीएचएसएल के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से पढ़ लिया। आप जानते ही होंगे किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ना बहुत ही आवश्यक है। अब आइए हम लोग जानते हैं कि एसएससी सीएचएसएल एग्जाम की तैयारी कैसे करें या इस एग्जाम को कैसे हम आसानी से पास कर सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल टियर-I की तैयारी कैसे करें:-
बहुत से छात्र इस परीक्षा में पास होने के लिए रात दिन मेहनत करते रहते हैं। लेकिन फिर भी उनको सफलता हाथ नहीं लगती। इसलिए मैं आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाली हूं जिससे आप आसानी से इस एग्जाम को पास कर सकते हैं। और इस पॉइंट को जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
General Intelligence / सामान्य ज्ञान की तैयारी:-
- इस विषय के लिए आप पुस्तक भंडार से सामान्य ज्ञान की किताब खरीद लें क्योंकि इस विषय को किसी और कक्षा में नहीं पढ़ाया जाता है।
- सामान्य ज्ञान के लिए आपको बहुत अच्छी फोकस के साथ पढाई करनी होगी।इससे आपको समझ कर पढाई करना होगा रटने से आपका कोई फायदा नहीं होगा और ना ही आप सफल हो पाएंगे।
- यूट्यूब पर भी सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए बहुत सारे चैनल बनाया गया है। आप उस वीडियो को देख कर भी सामान्य ज्ञान की तैयारी कर सकते हैं।
- यह पार्ट बहुत ही आसान है अगर आप मेहनत करें तो आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
General Awareness / सामान्य जागरूकता की तैयारी:-
- General Awareness में पकड़ बनाने के लिए अखबार प्रतिदिन पढ़ें। स्पेशली हेड लाइन, खेल कूद, इकोनामी, देश विदेश, टेक्नोलॉजी टॉपिक को जरूर पढ़ें।
- न्यूज़ पेपर पढ़ते समय नोट्स भी बनाएं। उसमें ऐसी बहुत सारी जानकारी होती है जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
- सामान्य जागरूकता से जुड़ी मैगजीन पढ़ें और नोट्स बनाएं।
- सामान्य जागरूकता बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स विषय भी आता है।
- सामान्य ज्ञान की विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पुस्तक भंडार में उपलब्ध है जैसे कि लुसेंट तथा उपकार किताब। आप इन किताबों को एक बार पूरा पढ़ ले फिर इस से नोट्स बना ले।
- यूट्यूब में दिए जाने वाले वीडियो भी सामान्य जागरूकता के लिए सहयोग के योग्य हैं। यूट्यूब में ऐसे बहुत से चैनल है जिससे आपको बहुत ज्यादा मदद मिल सकती है।
Quantitative Aptitude / मात्रात्मक रूझान की तैयारी:-
- Quantitative Aptitude अर्थात Maths किसी भी competitive exam का रीड की हड्डी होती है यानी ये विषय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और इसलिए इसकी तैयारी भी हमे बहुत अच्छी से करनी चाहिए।
- Quantitative Aptitude अर्थात मैथ के सवालों का स्टैंडर्ड हाई स्कूल होगा। इसलिए आप 9 और 10 के मैथ बुक की तैयारी करें।
- सिलेबस के अनुसार आपको तैयारी करनी है इसलिए आपको न्यूमेरीकल एप्टिट्यूड पर ज्यादा फोकस करना होगा।
- इस पार्ट में आपको दूसरे विषयों से ज्यादा ध्यान देना होगा।क्योंकि न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन को सॉल्व करने में ही ज्यादा समय लगता है।
- एग्जाम से पहले ही आप न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन को सॉल्व करते हुए समय का ध्यान रखें ताकि आपका टाइम भी हैंडल हो पाए।
- एग्जाम में यदि आपसे कोई क्वेश्चन आसानी से सॉल्व नहीं हो पा रहा है तो उसे छोड़ दीजिए क्योंकि आपका समय केवल 90 मिनट है और उसमें आपको 100 प्रश्नों को हल करना पड़ेगा इसलिए समय की बचत भी जरूरी है।
- प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन को हल करें ताकि आपको पता चले कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।
एसएससी सीएचएसएल टियर- II की तैयारी कैसे करें:-
एसएससी सीएचएसएल टियर- II में आपसे पत्र लिखने और निबंध लिखने के लिए कहा जाता है आपको बता दे की इस पेपर में आपको सिर्फ क्वालीफाई होना है। इस पेपर के नंबर को फाइनल मेरिट रिजल्ट में नहीं जोड़ा जाता है। टियर-II में क्वालीफाई होने के लिए आप इन ट्रिकस का इस्तेमाल कर सकते हैं:-
- हफ्ता में एक या दो दिन निबंध अवश्य पढ़ें और पढ़ने के बाद खुद से अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें। ऐसा करने में आप निबंध लिखने में बहुत ही तेज हो जाएंगे।
- आप निबंध हमेशा करंट टॉपिक पर लिखने का प्रयास करें।
- सभी प्रकार का पत्र लिखने का formate को अपने कॉपी में नोट कर लें।
- हफ्ते में या 10-15 दिन में एक पत्र अवश्य लिखें ताकि आपका प्रैक्टिस हमेशा होते रहे।
- यह प्रश्न पत्र केवल 30 मिनट यानी आधा घंटे का होता है इसलिए आप को तेज लिखने का आदत होना चाहिए।
एसएससी सीएचएसएल टियर- III की तैयारी कैसे करें:-
- एसएससी सीएचएसएल टियर- III में टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है और टाइपिंग टेस्ट में अच्छा परफॉर्म करने के लिए इसमें आपको काफी ज्यादा प्रैक्टिस करना पड़ेगा और लगातार प्रैक्टिस करना पड़ेगा।
- बहुत से ऐसे classes होते है जो students को टाइपिंग सिखाते है आप उन क्लास को ज्वाइन कर उसमे टाइपिंग सिख सकते है।
- इसमें आपको 35 words / minutes की स्पीड से टाइपिंग करनी पड़ती है इसीलिए कोशिश करे करे प्रैक्टिस करते वक़्त आपका टाइपिंग स्पीड इससे अधिक हो।
तो दोस्तो यह है SSC CHSL Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी जिसमे हमलोग SSC CHSL Syllabus Kya Hota Hai? और SSC CHSL Exam Pattern Kya Hota Hai? के बारे में जाने। दोस्तो आशा करती हूं कि आप SSC CHSL Exam Pattern and Syllabus in Hindi से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में एसएससी सीएचएसएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
FAQ on ssc chsl syllabus in hindi
एसएससी सीएचएसएल में General Intelligence, General Awareness, Quantitative Aptitude और English Language विषयों से प्रश्न पूछे जाते है। एसएससी सीएचएसएल का सिलेबस विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अवश्य पढ़े।
एसएससी सीएचएसएल में कुल तीन Tier यानी स्तर में एग्जाम लिया जाता है। Tier-I, Tier-II और Tier-III सभी Tier के पूरी Complete एग्जाम पैटर्न के लिए आर्टिकल को अवश्य पढ़े।
एसएससी सीएचएसएल में कुल तीन एग्जाम होते है Tier-I, Tier-II और Tier-III
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में एसएससी सीएचएसएल सिलेबस इन हिंदी और एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न इन हिंदी से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूँगा की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏