हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका www.naukribuddy.com में, दोस्तों आज हमलोग “Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me Jankari” के बारे में पूरी details में जानने वाले है। यानी यदि आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते है और आपको जानना है की “एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?” और “एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?” तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में आज हमलोग पूरी details के साथ जानेंगे की
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
- एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है?
- एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है?
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे क्या है?
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के नुकसान क्या है?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से कौन पैसे कमा सकते है?
- एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए पैसे कितने चाहिए?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
- एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करे?
- एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते है?
दोस्तों अगर आपके मन में भी Affiliate Marketing से जुड़ी इसी प्रकार के प्रश्न है तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिए हमलोग इसमें “Affiliate Marketing Hindi” से जुड़ी ये सारे सवालो के जवाब जानने वाले है और मुझे पूरा भरोषा है की ये आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद “how to earn affiliate marketing in hindi” से जुड़ी जितने भी सवाल है आपके मन में सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
तो चलिए जानते है की “affiliate marketing kya hai?”
Table of Contents (विषयसूची)
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (what is affiliate marketing in hindi)
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? की बात करे तो Affiliate Marketing एक ऐसा programme है जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी digital माध्यम से जैसे website, youtube channel, app आदि से किसी company के जैसे amazon, flipkart, ebay आदि के products को sell करवाते है और उस sell के बदले उन्हें commissions मिलता है।
जैसे मान लीजिए किसी का जमीन का एक प्लॉट और वह उसे बेचना चाहता है और इसके लिए वह लोगो से कहता है की जो भी उसके जमीन को बेचवा देगा वह उसे कुछ commissions देगा। अब आप एक पार्टी को वह जमीन दिखाते है और उसे वह जमीन पसंद आ जाता है और वह उस जमीन का प्लॉट खरीद लेता है। अब जैसा की वह जमीन का प्लॉट आप बेचवा देते है तो जमीन के मालिक के कहे अनुसार जमीन जमीन को बेचवाने के कारण आपको कुछ commissions मिल जाता है।
दोस्तों ऐसा ऑफलाइन में बहुत होता है की आप किसी का कोई सामान बेचवाते है तो बदते में आपको कुछ commissions मिलता है। इसी process को कुछ कंपनिया digitally भी यानी ऑनलाइन में भी अपना रही है अगर आप उनके products को sell करने में मदद करेंगे तो बदले में आपको commissions मलेगा।
आसान शब्दों में कहे तो जैसे किसी app में refer and earn का programme होता है और यदि हम refer and earn के द्वारा उस app का link किसी दोस्त को send करते है और वह हमारे link से वह app download करता है और use करता है तो refer and earn का programme के तहत वह app refer करने के कारन हमे उस app की ओर से कुछ रूपए दिए जाते है। ठीक इसी प्रकार affiliate marketing में भी हमे उसके products को sell करवाने के कारण commissions दिया जाता है।
“Affiliate marketing meaning in hindi” यानी affiliate marketing को हिंदी में सहबद्ध विपणन कहा जाता है।
चलिए अब हमलोग जानते है की “affiliate marketing kam kaise karta hai?”
एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है?
Affiliate marketing पूरी तरह से commission based होता है जैसे मान लीजिए कोई website owner किसी company के affiliate marketing programme को join करने के लिए apply करता है तो company सबसे पहले उसके website को अच्छा से review और verify करता है और फिर जेक उसे affiliate programme के लिए एक unique ID और password के साथ कुछ links और banners देता है जिसे website owner अपने website पे links डाल सके और banners लगा सके।
फिर जब उसके website पे traffic आता है तो जाहिर सा बात है उसमे से किसी को वह products के बारे में details में जानने का मन करता है या खरीदने का मन करता है तो वह link में affiliate link या banner में click करके company के official website में जाता है और यदि वह अब कुछ भी खरीदता है तो website owner को इसका commissions मिल जाता है।
दोस्तों आपको बता दे की affiliate marketing programme में यदि कोई आपके affiliate link या banner में click करके company के official website में जाता है और वह पे वह आपके website में mentions products के अलावा भी यदि कोई दूसरा products खरीदता है तो इसपे भी आपको commissions मिलता है यानी वह आपके affiliate link या banner में click करने के बाद कुछ भी सामान ख़रीदे उसका commissions आपको दिया जाएगा।
इसके साथ ही दोस्तों यदि कोई आपके affiliate link या banner में click करके company के official website में जाता है और कुछ न खरीदे ही वापस आ जाता है और फिर बाद में बिना आपके affiliate link या banner में click किए वह company के official website में जाकर कुछ खरीदते तो इसका commissions भी आपको दिया जाएगा। क्यूंकि जब कोई आपके affiliate link या banner में click करके company के official website में जाता है तो उसका cookies save हो जाता है जिससे बाद में कुछ खरीदने पे भी आपको commissions दिया जाता है। आपको बता दे की अलग अलग affiliate company का cookies save time अलग अलग होता है किसी का 24 hours होता है वही किसी का 30 days वही किसी किसी का तो 90 days भी होता है। यानि आपके affiliate link या banner में click करने के बाद अगर वह 90 days में भी कुछ ख़रीदे तो इसका commissions आपको दिया जाएगा।
चलिए अब हमलोग जानते है की “affiliate marketing kaise karte hai?”
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है?
“एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है?” की बात करे तो affiliate marketing करने के कई सारे तरीके है कुछ इसे website यानी blogging के द्वारा करते है कुछ youtube channel के द्वारा करते है कुछ apps के द्वारा करते है वही कुछ direct whatsapp, telegram आदि social media के द्वारा भी link share करके करते है।
जैसे मान लीजिए मेरा एक वेबसाइट है और मैं उसपे एक आर्टिकल 6 Best Smartwatches under 6000 पे लिखा हूँ और amazon का 6 Best Smartwatches का लिस्ट बना के उसमे amazon affiliate का link add कर दिया हूँ अब जब कोई 6 Best Smartwatches under 6000 आर्टिकल पे आएंगे और यदि product में दिए link पे click करके amazon से कोई भी सामान खरीदते है तो उसका कुछ commissions मुझे मिल जाएगा।
दोस्तों यह तो affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए जाते है इसका बस एक तरीका हुआ ऐसे बहुत सारे तरीके है affiliate marketing से पैसे कमाने के जिसके बारे में हमलोग आगे पूरी details में जानेंगे।
दोस्तों आपके मन में अब यह सवाल आ रहा होगा की हम affiliate marketing ही क्यूँ करे अगर हमे ऑनलाइन पैसे कमाना है तो वह तो हम blogging से भी कमा सकते है तो दोस्तों आपको बता दे की आप ब्लॉगिंग से भी काफी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।
दोस्तों अगर आपको जानना है की ब्लॉगिंग क्या है? और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? तो आप नीचे Blogging kya hai? फ्री में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? पे click करके blogging के बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Blogging kya hai? फ्री में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों आपको बता दे की सभी चीज का अपना अलग कुछ फायदे भी होते है और उसके साथ ही कुछ नुकसान भी होते है और जिसके बारे में हमे जानना काफी जरुरी होता है तो चलिए दोस्तों अब हमलोग जानते है की हमे affiliate marketing क्यूँ करना चाहिए जानी “affiliate marketing ke fayde kya hai?” और उसके बाद हमलोग यह भी जानेंगे की “affiliate marketing ke nuksan kya hai?”
एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे क्या है?
एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे क्या है? की बात करे तो इसके कई सारे फायदे है जैसे
- एफिलिएट मार्केटिंग करने के सबसे अच्छा फायदा है की इसे आप बिना कोई investment के कर सकते हो।
- Affiliate marketing के द्वारा आप घर बैठे बिना कोई पैसे खर्च किये फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
- Affiliate marketing में rate of commissions बहुत ही अच्छा दिया जाता है।
- Affiliate marketing में कम traffic पे भी अच्छा खासा income होने का chance रहता है।
- Affiliate marketing में website में mentions products के अलावा भी कोई products खरीदने पे भी commissions दिया जाता है।
- Affiliate marketing में affiliate link ya banner पे click करने के बाद जितना देर तक cookies save रहता उतना देर तक कुछ भी products खरीदने पे commissions दिया जाता है।
- Affiliate marketing में fraud होने का chance कम रहता है इसमें sell होने पे commissions का पैसा आपके affiliate account में add हो जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के नुकसान क्या है?
एफिलिएट मार्केटिंग करने के नुकसान क्या है? की बात करे तो जैसे हर एक चीज में कुछ फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी होता है वैसे ही affiliate marketing के भी कुछ नुकसान है जैसे
- Affiliate marketing में competitions बहुत high होता है।
- इसमें sell होने के बाद यदि order cancel हो जाता है तो commissions भी cancel हो जाता है यानी commissions नहीं मिलता है।
चलिए अब जानते है की “affiliate marketing se paise kamane ke liye kya chahiye?”
घर बैठे इन्टरनेट से फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास होने चाहिए?
- मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर
- इन्टरनेट कनेक्शन
- Website या youtube channel या social media account या कोई social media page
चलिए अब जानते है की “affiliate marketing se kon paise kama sakte hai?”
एफिलिएट मार्केटिंग से कौन पैसे कमा सकते है?
Affiliate marketing से कोई भी पैसे कमा सकते है इसमें ऐसा नहीं है की affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कोई क्वालिफिकेशन चाहिए या आपके पास कुछ खास होना चाहिए। जिस किसी के पास भी affiliate marketing के बारे नॉलेज है वह इससे पैसे कमा सकते है।
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास skill का होना जरुरी है जैसे यदि आप website में blogging के द्वारा affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी तरह से आर्टिकल लिखने आना चाहिए। इसी तरह यदि आप youtube channel के द्वारा affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छी तरह से video editing आना चाहिए। या यदि आप कोई social media page जैसे facebook page या instagram page आदि के द्वारा affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक page को कैसे manage करना पड़ता है ये जानकारी होना काफी जरुरी है।
चलिए अब जानते है की “affiliate marketing shuru karne ke liye paise kitne chahiye?”
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए पैसे कितने चाहिए?
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए पैसे कितने चाहिए? की बात करे तो एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको एक रूपए भी खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती है। Affiliate marketing आप बिना कोई investment किए बिलकुल फ्री में शुरू कर सकते है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। Affiliate marketing programme join करने के लिए आपको कोई charge बगेरा नहीं देना पड़ता है आप इसे फ्री में join कर सकते है।
Affiliate marketing ज्यादातर लोग तीन तरीके से ही करते है
- Blogging के द्वारा
- Youtube channel के द्वारा
- Social media page के द्वारा
Blogging के द्वारा
यदि आप Blogging के द्वारा affiliate marketing करना चाहते है और आपके पास पहले से ही कोई website है तो इसमें affiliate marketing programme शुरू करने के लिए आपको और कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
पर यदि आप कोई नया website के साथ affiliate marketing करना चाहते है तो इसमें आपको 4 से 5 हजार खर्च हो सकता है नया website के लिए domain और hosting खरीदने में।
पर यदि आप चाहते है की कोई नया website के साथ affiliate marketing शुरू करे और इसके लिए आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो आप यह फ्री में भी कर सकते है। www.blogger.com पे आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है इसमें आपको domain और hosting फ्री में मिल जाएगा।
Youtube channel के द्वारा
यदि आप youtube channel के द्वारा affiliate marketing करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा आप सब कुछ फ्री में कर सकते है आप youtube पे channel फ्री में create कर सकते है और affiliate marketing programme फ्री में join कर सकते है।
Social media page के द्वारा
यदि आप social media page जैसे facebook page या instagram page आदि के द्वारा affiliate marketing करना चाहते है तो इसके लिए भी आपको एक रुपया भी investment नहीं करना पड़ेगा आप बिलकुल फ्री में कर सकते है। किसी भी social media पे page create करना बिलकुल फ्री है और और affiliate marketing programme join करना फ्री है ही।
चलिए अब हमलोग जानते है की “affiliate marketing se paise kaise kamaye?” और साथ ही इसमें हमलोग देखेंगे की “affiliate programme join kaise kare?”
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?
“एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें?” की बात करे तो ऐसे कई सारे तरीके है जिसके द्वारा आप affiliate marketing से पैसे कमा सकते है तो चलिए affiliate marketing से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है। और साथ ही यह भी जानते है की “एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करे?”
Website यानी blogging से affiliate marketing कैसे करे?
Website यानी blogging से affiliate marketing के द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट बनाए। यदि आपके पास पहले से ही वेबसाइट है तो आप उसमे भी affiliate marketing कर सकते है।
Website बनाने के ये decide कर ले की आपको कौन सा affiliate programme join करना है जैसे amazon, flipkart, clickbank आदि।
फिर उस affiliate programme में मौजूद products पे आर्टिकल लिखना शुरू करे। जैसे यदि आपको amazon affiliate programme join करने का फैसला किए है तो amazon के products के बारे में article लिखे।
फिर अपने वेबसाइट पे 10-12 से ज्यादा article publish हो जाने के बाद affiliate programme join करने के लिए उस company के official website में जाकर ऑनलाइन apply करे।
फिर वह company आपके website के article की analysis करेंगे और उनके term and conditions के अनुसार आर्टिकल होने में उसे approve कर देगी।
Approve होने के बाद आपको एक unique affiliate links और banners दिया जाएगा जिसे आप अपने वेबसाइट में डाल सकते है या लगा सकते है।
दोस्तों आपको बता दे की affiliate programme के लिए तो company आपके वेबसाइट को 1 से 2 दिन में verify कर देते है पर कुछ कंपनियां तुरंत affiliate programme के लिए approval दे देती है वही कुछ कंपनि का affiliate programme approval का कुछ conditions होता है जैसे amazon affiliate programme join करने के बाद इसमें आपको 6 महीने के अन्दर तीन sell करवाना पड़ता है तब जाके इसका approval मिल पाता है।
Affiliate programme approval मिलने के बाद अब जब भी कोई आपके affiliate links या banners पे click करके कुछ भी खरीदेंगे इसका commissions आपके affiliate accounts में add हो जाएगा। और इस प्रकार आप Website यानी blogging के द्वारा affiliate marketing से पैसे कमा सकते है।
Youtube channel से affiliate marketing कैसे करे?
Youtube channel के द्वारा affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना होगा। अगर आपका पहले से ही कोई youtube channel है तो आप उसपे भी affiliate marketing कर सकते है।
Youtube channel बनाने के बाद आपको अपने affiliate programme से related videos बना के channel पे upload करना होगा।
अपने Youtube channel पे 10-12 videos upload होने के बाद affiliate programme join करने के apply करे।
फिर वह company आपके Youtube channel को check करेंगे और उनके term and conditions के अनुसार होने पर उसे verify कर देगी।
Verify होने के बाद आपको एक unique affiliate links और banners दिया जाएगा जिसे आप अपने Youtube channel के video के description box में add कर सकते है।
आपको बता दे की Youtube channel पे affiliate programme को final approval के लिए अलग अलग company का अलग अलग rules होता है। amazon affiliate programme join करने के बाद इसमें आपको 3 महीने के अन्दर तीन sell करवाना पड़ता है तब जाके इसका final approval मिल पाता है।
Affiliate programme approval मिलने के बाद अब जब भी कोई आपके videos को देखेंगे और video के description box में मौजूद affiliate links पे click करके कुछ खरीदेंगे इसका commissions आपके affiliate accounts में add हो जाएगा। और इस प्रकार आप Youtube channel के द्वारा affiliate marketing से पैसे कमा सकते है।
इसी प्रकार आप अपने social media जैसे facebook page या instagram page या telegram channel या फिर अपने app पे अपना affiliate links और banners लगा के affiliate marketing से पैसे कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते है?
एफिलिएट मार्केटिंग से हम कितने पैसे कमा सकते है? इसपे बात करे तो इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है क्यूंकि affiliate marketing से पैसे कमाने का कोई limit नहीं इसमें आप अपने काबिलियत के हिसाब से महीने में लाखो कमा सकते है। और ये में आपको कोई झूठ या ऐसे ही नहीं बता रहा हूँ affiliate marketing online earning का एक ऐसा तरीका है जिससे लोग महीने में लाखो काफी आसानी से कमा रहे है और कुछ तो ऐसे भी जो इससे करोड़ों में कमा रहे है।
पर शुरुवाती दिनों की बात करे तो लगातार 6 से 7 महीने affiliate marketing में काम करने से इसमें आप महीने में 30 से 40 हजार तो कमाने लग ही जायेंगे यदि आपने सही तरीके से काम किया तो।
दोस्तों यदि आप हमसे affiliate marketing सीखना और कमाना चाहते है तो comments box में बताइए।
Affiliate Marketing एक ऐसा programme है जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी digital माध्यम से जैसे website, youtube channel, app आदि से किसी company के जैसे amazon, flipkart, ebay आदि के products को sell करवाते है और उस sell के बदले उन्हें commissions मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग आप Blogging के द्वारा, Youtube channel के द्वारा, Social media page के द्वारा और apps के द्वारा कर सकते है।
तो दोस्तो यह रहा Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me Jankari की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप affiliate marketing in hindi से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में affiliate marketing kya hai in hindi से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में affiliate marketing से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏