B Pharma kya hai? | बी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी

b pharma kya hai | बी फार्मा क्या है | बीफार्मा कोर्स | b pharm full form | b pharmacy full form | b pharma kya hota hai | b pharma ka full form | b pharma full form in hindi

B Pharma Course Details in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस सुन्दर आर्टिकल में, दोस्तों आज हमलोग इस आर्टिकल B Pharma Kya Hai? के बारे यानि बी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी के बारे में हमलोग जानने वाले है। 

दोस्तों अगर आप अपना करियर एक सफल फार्मासिस्ट के रूप में बनाना चाहते है और उसके लिए आप बी फार्मा का कोर्स करना चाहते है तो दोस्तों आपको बता दे की आपने अपने लिए एक बहुत अच्छा करियर विकल्प चुना है। 

लेकिन दोस्तों कोई भी कोर्स करने से पहले हमे उस कोर्स के बारे पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। इसीलिए आपको बी फार्मा कोर्स क्या होता है? के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानना चाहिए। जैसे क्या आपको पता है की 

  • B Pharma Kya Hai?
  • B Pharma Full Form Kya Hai?
  • B Pharma Ke Fayde Kya Hai?
  • B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai?
  • B Pharma course fees Kitni Hai?
  • B Pharma Kon Kon Kar Sakta Hai?
  • B Pharma Kaise Kare?
  • B Pharma Entrance Exam Kaisa Hota Hai?
  • B Pharma Syllabus Kya Hai?
  • B Pharma Me Salary Kitni Milti Hai?

दोस्तों अगर आपको b pharma details in hindi से जुड़ी यह सारा जानकारी नहीं पता है तो आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हमलोग बी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी details के साथ जानने वाले है और मुझे पूरा विस्वास है की b pharma full details in hindi के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में  बी फार्मा कोर्स क्या है? से जुड़ी जितने भी प्रश्न है सारे प्रश्नों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा।

दोस्तों B Pharma course kya hota h? के बारे में जानने से पहले हमलोग यह जान लेते है की बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है? (b pharmacy full form in hindi)

बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है? | B Pharma Full Form in Hindi

B Pharm full form यानि B Pharma ka full form kya hota hai? की बात करे तो बी फार्मा का फुल फॉर्म “Bachelor of Pharmacy” होता है जिसका हिंदी में अर्थ (B Pharma meaning in hindi) “फार्मेसी स्नातक” होता है।

चलिए अब हमलोग जानते है की बी फार्मा क्या होता है? (b pharma kya hota hai)

बी फार्मा क्या है? | What is B Pharma in Hindi

B Pharma Kya Hai? की बात करे तो B Pharma Medical Field यानि चिकित्सा क्षेत्र का एक फार्मेसी कोर्स है जिसका पूरा नाम Bachelor of Pharmacy होता है जिसे short form में B Pharma के अलावा PharmB or BS Pharm भी कहा जाता है। 

बी फार्मा कोर्स में स्टूडेंट्स को दवाइयों, औषधी यानि Drugs, Medicine आदि के बारे में पढ़ाया जाता है की कौन सा बीमारी के लिए कौन सा दवाई है किस दवाई में क्या क्या मिलाया गया है यानि इसका chemical composition क्या है आदि दवाइयों, औषधी से जुड़ी छोटी से लेकर बड़ी जानकारी बी फार्मा कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है। 

बी फार्मा के फायदे क्या है? | Benefits of B Pharma in Hindi

बी फार्मा करने के फायदे की बात करे तो बी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको दवाईऔ के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जाती है जिससे आपको मेडिकल क्षेत्र में काम करने का मौका मिलता है और मेडिकल क्षेत्र में career opportunity काफी अच्छी होती है। 

बी फार्मा कोर्स करने के बाद अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलना चाहते है इसके लिए सरकार की और से आपको pharmacy licence काफी आसानी से मिल जायेगा। 

आप फार्मासिस्ट के तौर पर किसी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते है। 

बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप रिसर्च एजेंसी, हेल्थ सेंटर, मेडिकल स्टोर, मेडिसिन कंपनी इत्यादि क्षेत्रो में जॉब कर सकते हो। 

बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है? | B Pharma course duration in Hindi

बी फार्मा कितने साल का होता है? यानि B Pharma course duration की बात करे तो दोस्तों आपको बता दे की B Pharma Course एक Under Graduate (UG) Course है यानी Bachelor Degree Course है जो की 4 साल का होता है इसमें पढ़ाई आपको Semester Wise करनी होती है इसमें कुल 8 Semester होते है। 

बी फार्मा कोर्स करने के लिए योग्यता क्या चाहिए? | B Pharma Course eligibility criteria in Hindi

बी फार्मा कोर्स कौन कौन कर सकता है यानी B Pharma karne ke liye qualification kya hona chahiye? की बात करे तो 

  • बी फार्मा कोर्स करने के लिए न्यूनतम 12वी पास होना चाहिए जिसमें कम से कम  50% अंक होना चाहिए। 
  • 12वी Science stream यानि Physics, Chemistry, Mathematics या Biology से पास होना चाहिए। 
  • जो स्टूडेंट्स फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स किए है वह भी बी फार्मा कोर्स कर सकते है। 
  • बी फार्मा कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स का न्यूनतम आयु 17 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए। 

दोस्तों अगर आपको चिकित्सा क्षेत्र में फार्मेसी कोर्स का डिग्री कोर्स न करके कोई डिप्लोमा कोर्स करना है तो आप D Pharma (Diploma in Pharmacy) का कोर्स कर सकते है। दोस्तों अगर आपको डी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी चाहिए तो आप निचे डी फार्मा क्या है? और कैसे करे? पे Click करे।

डी फार्मा क्या है? और कैसे करे?

बी फार्मा कोर्स कैसे करे? | B Pharma Course Kaise Kare?

बी फार्मा कैसे करे? की बात करे तो ऐसे बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज है जहाँ से आप बी फार्मा में एडमिशन लेकर यह कोर्स कर सकते है। 

दोस्तों आपको बता दे की सरकारी कॉलेज और कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam यानी प्रवेश परीक्षा ली जाती है और जो वह entrance exam qualify करते है उन्ही को B Pharma Course के लिए admission मिल पाता है। 

B Pharma entrance exam हर राज्य में साल में एक बार लिया जाता है जैसे पश्चिम बंगाल में B Pharma entrance exam WBJEE यानी West Bengal Joint Entrance Examinations Board के द्वारा लिया जाता है वही झारखंड में B Pharma entrance exam JECECB यानी Jharkhand Combined Entrance Competitive Examinations Board के द्वारा लिया जाता है वही गुजरात में B Pharma entrance exam GUJCET यानि Gujarat Common Entrance Test के द्वारा लिया जाता है और इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी B Pharma entrance exam लिया जाता है। 

दोस्तों आपको बता दे की बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज भी है जिसमे आप direct admission ले सकते हो यानी आप बिना कोई entrance exam दिए direct B Pharma Course में admission ले सकते है और बी फार्मा कोर्स कर सकते है। 

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न कैसा होता है? | B Pharma Entrance Exam Pattern in Hindi

B Pharma Entrance Exam Pattern Kaisa Hota Hai? यानी बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम में कितने प्रश्न पूछे जाते है उस प्रश्नों को बनाने में कितना समय दिया जाता है की बात करे तो 

  • B Pharma entrance exam में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है जो  MCQ (Multiple Choice Questions) based होते है यानी प्रत्येक प्रश्न में उत्तर का 4 विकल्प दिया रहता है जिसमें से आपको सही उत्तर का चयन करना होता है।
  • इसमें subjects का 2 group होता है PCM (Physics, Chemistry, Mathematics) और PCB (Physics, Chemistry, Biology)
  • PCM Group में Physics से 50 प्रश्न Chemistry से 50 प्रश्न और Mathematics से 50 प्रश्न पूछे जाते है वही PCB Group में Physics से 50 प्रश्न Chemistry से 50 प्रश्न और Biology से 50 प्रश्न पूछे जाते है।
  • B Pharma Entrance Exam में कुल 150 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाता है। 
  • B Pharma Entrance Exam में प्रत्येक सही उत्तर पे एक अंक दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.25 अंक काट लिया जाता है यानी 4 प्रश्नों के उत्तर गलत होने से 1 अंक घटा दिया जायेगा। 

बी फार्मा सिलेबस क्या है? | B Pharma Syllabus in Hindi

B Pharma Syllabus Kya Hai? यानि B Pharma Entrance Exam का syllabus कैसा होता है? यानि किस subjects के कौन सा topics से प्रश्न पूछे जाते है की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है 

B Pharma Physics Syllabus

  • Units and Measurement
  • Motion in One Dimension
  • Motion in Two and Three Dimensions
  • Laws of Motion
  • Work, Energy and Power
  • Rotational Motion and Moment of Inertia
  • Solids and Fluids
  • Oscillations and Waves
  • Gravitation
  • Electromagnetic Waves
  • Electron and Photons
  • Atoms, Molecules, and Nuclei
  • Electrostatics and Current Electricity
  • Thermal and Chemical Effects of Currents
  • Magnetic Effects of Currents and Magnetostatics
  • Electromagnetic Induction and Alternating Currents
  • Heat and Thermodynamics/ Transference of Heat
  • Solids and Semi-Conductors
  • Ray Optics and Wave Optics

B Pharma Chemistry Syllabus

  • States of Matter
  • Atomic Structure and Solutions
  • Chemical Energetics and Thermodynamics
  • Chemical Equilibrium
  • Redox Reactions and Electrochemistry
  • Rates of Chemical Reactions and Chemical Kinetics
  • Surface Chemistry
  • Chemical Families Periodic Properties
  • Chemical Bonding and Molecular Structure
  • Chemistry of Non-Metals-I and Non-metals-II
  • Chemistry of Lighter Metals and Heavy Metals
  • Chemistry of Representative Elements
  • Transition Metals Including Lanthanides
  • Coordination Chemistry and Organo Metallics
  • Nuclear Chemistry
  • Purification and Characterization of Organic Compounds
  • Hydrocarbons and Organic Compound Containing Halogens
  • Organic Compounds Containing Oxygen
  • Organic Compounds Containing Nitrogen, Synthetic and Natural Polymers
  • Bio-Molecules and Biological Processes
  • Chemistry In Action
  • Environmental Chemistry

B Pharma Mathematics Syllabus

  • Sets, Relations, and Functions
  • Complex Numbers
  • Sequences and Series
  • Matrices and Determinants
  • Two-Dimensional Geometry
  • Three-Dimensional Geometry
  • Vector Algebra
  • Quadratic Equations
  • Trigonometry
  • Permutations and Combinations
  • Binomial Theorem and Its Applications
  • Differential Calculus and Integral Calculus
  • Differential Equations
  • Probability
  • Measures of Central Tendency and Dispersion

B Pharma Biology Syllabus

  • Diversity in Living World
  • Structural Organisation in Animals and Plants
  • Cell Structure and Function
  • Plant Physiology
  • Human Physiology
  • Reproduction
  • Genetics and Evolution
  • Biology and Human Welfare
  • Biotechnology and Its Applications
  • Ecology & environment

बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी है? | B Pharma Course Fees Details in Hindi

B Pharma course fees Kitni Hai? पे बात करे तो, बी फार्मा कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज में अलग अलग होती है यदि आपका admission कोई सरकारी college में होता है तो इसमें आपको बहुत ही कम fees देनी पड़ती है इसमें आपका पूरा पढाई यानि 4 साल में 80000 से 100000 fees में पूरी हो जाती है। 

वही यदि आप कोई प्राइवेट कॉलेज या हॉस्पिटल से बी फार्मा कोर्स करते है तो ये खर्चीला होती है इसमें आपको हर साल लगभग 80 हजार से 1 लाख तक का फीस में खर्चा आएगा। 

बी फार्मा में सैलरी कितनी मिलती है? | B Pharma Salary Details in Hindi

बी फार्मा कोर्स करने के बाद B Pharma Me Salary Kitni Milti Hai? की बात करें तो इसमें नौकरी के शुरुआती दिनों में सरकारी क्षेत्रों में 30 से 35 हजार की salary काफी आसानी से मिल जाती है कुछ क्षेत्रों में तो इससे कहीं ज्यादा भी मिलते है वही प्राइवेट क्षेत्रों की बात करे तो प्राइवेट क्षेत्रों में सरकारी क्षेत्रों के मुकाबले salary थोड़ा कम दिया जाता है प्राइवेट क्षेत्रों में शुरुआती दिनों में 20 से 25 हजार की salary दिया जाता है दोस्तों आपको बता दे की 1 या 2 के बाद इसकी salary काफी अच्छी खासी हो जाती है। 

वही B Pharma Course करने के बाद अगर आप कहीं नौकरी न करके अपना मेडिकल स्टोर खोलते है तो इसमें आप लाखो कमा सकते है क्यूंकि दवाईऔ में काफी ज्यादा profit margin होता है। 

Also Read/इसे भी पढ़ें: 

GNM Course की पूरी जानकारी

ANM Course की पूरी जानकारी

B Pharma Frequently Asked Questions (FAQs)

B Pharma Medical Field यानि चिकित्सा क्षेत्र का एक फार्मेसी कोर्स है B Pharma Course में स्टूडेंट्स को दवाइयों, औषधी यानि Drugs, Medicine आदि के बारे में पढ़ाया जाता है की कौन सा बीमारी के लिए कौन सा दवाई है किस दवाई में क्या क्या मिलाया गया है यानि इसका chemical composition क्या है आदि दवाइयों, औषधी से जुड़ी छोटी से लेकर बड़ी जानकारी बी फार्मा कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है।

B Pharma का Full Form “Bachelor of Pharmacy” होता है जिसे short form में B Pharma के अलावा PharmB or BS Pharm भी कहा जाता है। 

बी फार्मा कोर्स 4 साल का होता है जिसमे कुल 8 सेमेस्टर होते है।

Science Stream यानि Physics, Chemistry और Mathematics या Biology subjects के साथ 12वी पास students बी फार्मा कोर्स कर सकता है।

यदि आप बी फार्मा का कोर्स कोई सरकारी कॉलेज से करते है तो इसमें आपको हर साल 20 से 25 हजार की फीस लगेगा वही यदि आप बी फार्मा का कोर्स कोई प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसमें आपको हर साल लगभग 40000 से 100000 तक फीस लग सकता है।

तो दोस्तों यह रही b pharma kya hai in hindi की पूरी जानकारी जिसमे हमलोग बी फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में वह सारी जानकारियों के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तों आशा करता हूं कि b forma course details in hindi यानि b pharmacy kya hota hai का यह आर्टिकल आपको काफी अच्छा और Informative लगा होगा और आपके मन में b pharmacy kya hai? से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और आपके मन में b pharma kya hai hindi को लेकर जितने भी Doubts थे सारे Doubts Clear हो गए होंगे!

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में b farmer course in hindi को लेकर किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं!

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

2 thoughts on “B Pharma kya hai? | बी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी”

    • B Pharma course me admission ke liye age 31 december se calculate kiya jata h… aap 31 december 2022 ke baad admission le sakte hai

      Reply

Leave a Reply