Bank Application in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका Naukribuddy.com में, दोस्तों आज हमलोग जानने वाले है Bank Application in Hindi के बारे में की बैंक से जुड़ी किसी भी काम के लिए Bank manager ko application in hindi हमे किस प्रकार सही लिखना चाहिए।
दोस्तों बैंक में हम जब भी अपनी कोई समस्या को बताते है या कोई नई सेवा लेना चाहते है तो बैंक वाले हमे बैंक मैनेजर के नाम पे आवेदन (bank manager application in hindi) लिख के देने को कहते है और इस कारण बैंक में अक्सर हमे आवेदन लिखना पढ़ता है जैसे बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन, बैंक खाता में आधार नंबर जोड़ने के लिए आवेदन, नेट बैंकिंग के लिए आवेदन, नया बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन, बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन, नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन, एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन, नया चेकबुक के लिए आवेदन, नया पासबुक के लिए आवेदन आदि
Table of Contents (विषयसूची)
बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखे? | Bank Application in Hindi
बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखे? यानी बैंक के लिए आवेदन कैसे लिखे की बात करे तो कोई भी एप्लीकेशन यानी आवेदन लिखने का एक अपना अलग और सही तरीका होता है वैसे ही बैंक के लिए आवेदन लिखने का भी एक अलग तरीका है और अगर हम सही तरीके से आवेदन ना लिखे तो बैंक वाले हमारे आवेदन स्वीकार नहीं करते है इसीलिए आज हमलोग जानेंगे की सही तरीके से Bank ke liye aavedan kaise likhe? यानी Application in hindi to bank manager सही तरीके से कैसे लिखे?
दोस्तों बैंक एप्लीकेशन इन हिंदी के इस आर्टिकल में आज हमलोग जानने वाले है की
- बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने का आवेदन कैसे लिखे?
- बैंक खाता में आधार नंबर जोड़ने का आवेदन कैसे लिखे?
- नेट बैंकिंग लेने का आवेदन कैसे लिखे?
- नया एटीएम कार्ड लेने का आवेदन कैसे लिखे?
- एटीएम कार्ड बंद करने का आवेदन कैसे लिखे?
- नया चेकबुक लेने का आवेदन कैसे लिखे?
- नया पासबुक लेने का आवेदन कैसे लिखे?
- बंद बैंक खाता को फिर से चालू करने का आवेदन कैसे लिखे?
- नया बैंक खाता खोलने का आवेदन कैसे लिखे?
- बैंक खाता बंद करने का आवेदन कैसे लिखे?
- फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) खोलने का आवेदन कैसे लिखे?
- फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) तुड़वाने का आवेदन कैसे लिखे?
तो चलिए दोस्तों हमलोग एक एक करके जानते है की सभी प्रकार के बैंक आवेदन कैसे लिखे? Bank application letter hindi
बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Application for Mobile Number Registration in Bank in Hindi
Bank Account Me Mobile Number Register Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- अपने बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक कराने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मैं अपना इस बैंक खाता में अपना मोबाइल नंबर ………… (अपना मोबाइल नंबर लिखे) को जोड़ना चाहता हूँ ताकि में अपने खाता सम्बंधित जानकारी मोबाइल पे पा सकू।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा इस मोबाइल नंबर को मेरा बैंक खाता में जोड़ने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स (यदि है तो)
Application for Mobile Number Registration in Bank PDF Download in Hindi यानी बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
बैंक खाता में आधार कार्ड नंबर लिंक करने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Application for Aadhar Card Link to Bank Account in Hindi
Bank Account Me Aadhar Card Link Karne Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- अपने बैंक खाता में आधार नंबर लिंक कराने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मैं अपना इस बैंक खाता में अपना आधार नंबर …………..… (अपना आधार नंबर लिखे) को जोड़ना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा इस आधार नंबर को मेरा बैंक खाता के साथ जोड़ने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
आधार नंबर:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स (यदि है तो)
Application for Aadhar Card Link to Bank Account PDF Download in Hindi यानी बैंक खाता में आधार कार्ड नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
नेट बैंकिंग के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Net Banking Application in Hindi
Net Banking Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- नेट बैंकिंग लेने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मैं अपना इस बैंक खाता का नेट बैंकिंग सेवा लेना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा इस बैंक खाता का नेट बैंकिंग सेवा देने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
आधार नंबर:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
Net Banking Application PDF Download in Hindi यानी नेट बैंकिंग के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे लिखे? | New ATM Card Application in Hindi
Naya ATM Card Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- नया एटीएम कार्ड लेने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मुझे एटीएम कार्ड की काफी आवश्यकता है। जिस कारण मैं एटीएम कार्ड लेना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मुझे एटीएम कार्ड जारी करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
New ATM Card Application PDF Download in Hindi यानी नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | ATM Card Block Application in Hindi
ATM Card Block Karne Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- एटीएम कार्ड बंद करने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मेरा एटीएम कार्ड दिनांक…..…….. (एटीएम कार्ड खोने वाला दिनांक लिखे) को किसी अनजान जगह में खो गया है जिस कारण में अपना एटीएम कार्ड बंद कराना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा एटीएम कार्ड जल्द से जल्द बंद करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
ATM Card Block Application PDF Download in Hindi यानी एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
नया चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे? | New Checkbook Application in Hindi
Naya Checkbook Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- नया चेकबुक लेने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मुझे चेकबुक की काफी आवश्यकता है। जिस कारण मैं चेकबुक लेना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मुझे चेकबुक जारी करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
New Checkbook Application PDF Download in Hindi यानी नया चेकबुक के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
नया पासबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Application for New Passbook in Hindi
Naya Passbook Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- नया पासबुक लेने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मेरा बैंक पासबुक पूरी तरह भर गया है जिस कारण मुझे नया पासबुक की आवश्यकता है।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मुझे नया पासबुक जारी करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
Application for New Passbook PDF Download in Hindi यानी नया पासबुक के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
बंद बैंक खाता को फिर से चालू करने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Close Bank Account Reopen Application in Hindi
Band Bank Account Ko Chalu Karne Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- अपना बंद बैंक खाता को फिर से चालू कराने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मेरा यह बैंक खाता किसी करणवश बंद हो गया है जिसे में फिर से चालू करवाना चाहता हूँ ताकि में अपना इस बंद खाता का उपयोग कर सकू।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा इस बैंक खाता को फिर से चालू करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
आधार नंबर:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स (यदि है तो)
Close Bank Account Reopen Application PDF Download in Hindi यानी बंद बैंक खाता को फिर से चालू करने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
नया बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | New Bank Account Opening Application in Hindi
Naya Bank Account Kholne Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- नया बैंक खाता खुलवाने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मैं आपके इस बैंक में अपना नया खाता खुलवाना चाहता हूँ
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की आपके इस बैंक शाखा में मेरा नया खाता खोलने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
आधार नंबर:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
New Bank Account Opening Application PDF Download in Hindi यानी नया बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Bank Account Close Application in Hindi
Bank Account Band Karne Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- अपना बैंक खाता बंद कराने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मैं कुछ वक्तिगत कारणों से अपना ये बैंक खाता बंद कराना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा ये बैंक खाता बंद करने का कृपया करे और मेरे इस बैंक खाता में जितनी भी रकम शेष है वह मुझे नगद देने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स (यदि है तो)
Bank Account Close Application PDF Download in Hindi यानी बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
दोस्तों अगर आपको सभी प्रकार के बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन जैसे बचत खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे?, चालू खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे?, वेतन खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे?, सावधि जमा खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे?, आवर्ती जमा खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे? के बारे में जानना है तो नीचे Bank Account Close Application in Hindi | बैंक खाता बंद करने का आवेदन पे Click करके जान सकते है।
Bank Account Close Application in Hindi | बैंक खाता बंद करने का आवेदन
बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन कैसे लिखे? | Bank Account Transfer Application in Hindi
Bank Khata Transfer Karne Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- अपना बैंक खाता स्थानांतरण (ट्रान्सफर) कराने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसे में अपने निजी कारणों से आपके शाखा से ……………..(आपको जिस शाखा में ट्रान्सफर करना है उस शाखा का नाम लिखे) शाखा में स्थानांतरण करवाना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा ये बैंक खाता स्थानांतरण करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
Bank Account Transfer Application PDF Download in Hindi यानी बैंक खाता ट्रान्सफर आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) खोलने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Fixed Deposit (FD) Application in Hindi
Fixed Deposit (FD) Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- फिक्स्ड डिपॉजिट करने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मैं अपने इस खाता में ………… (रकम लिखे जिसका आपको फिक्स्ड डिपॉजिट करना है) रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा खाता से …………….. (रकम लिखे जिसका आपको फिक्स्ड डिपॉजिट करना है) रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट करने करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
Fixed Deposit (FD) Application PDF Download in Hindi यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) खोलने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखे? | Fixed Deposit (FD) Close Application in Hindi
Fixed Deposit (FD) Close Karne Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे)
अशोक नगर, राँची, झारखण्ड (अपने बैंक शाखा का पता लिखे)
विषय:- फिक्स्ड डिपॉजिट बंद करने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) है, मेरा बैंक खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपने बैंक खाता संख्या लिखे) है, मेरा इस खाता में मेरा एक फिक्स्ड डिपॉजिट है जिसका खाता संख्या ………………………. (अपना फिक्स्ड डिपॉजिट खाता संख्या लिखे) है जिसे में बंद करना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की मेरा ये फिक्स्ड डिपॉजिट खाता बंद करने का कृपया करे और मेरे इस फिक्स्ड डिपॉजिट खाता में जितनी भी रकम है वह रकम मेरे बचत खाता संख्या ……………….. (अपना बचत खाता संख्या लिखे) पर जमा करने का कृपया करे।
आपका विश्वासी
नाम:-
फिक्स्ड डिपॉजिट खाता संख्या:-
बचत खाता संख्या:-
मोबाइल नंबर:-
पता:-
दिनांक:-
साथ में सलंग्न दस्तावेज:-
- फिक्स्ड डिपॉजिट खाता का मूल पत्र
- बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स
- पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स
Fixed Deposit (FD) Close Application PDF Download in Hindi यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) बंद करने के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे Click करे।
बैंक में आवेदन बैंक मेनेजर के नाम पे लिखा जाता है।
बैंक में आवेदन के साथ बैंक खाता पासबुक का ज़ेरॉक्स, आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स और पैन कार्ड का ज़ेरॉक्स माँगा जाता है।
तो दोस्तो यह रहा bank application in hindi यानी बैंक आवेदन आवेदन कैसे लिखे? की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग बैंक में जरुरत पढने वाले सभी प्रकार के बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखते है? के बारे में जाने और मुझे पूरा विश्वास है की Bank application kaise likhe? की जानकारी से आप काफी संतुष्ट होंगे और अब आपके मन में बैंक खाता के लिए आवेदन से जुडी किसी प्रकार का कोई doubts नहीं है
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में Bank application hindi me यानी बैंक खाता आवेदन कैसे लिखे हिंदी में से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏