BDS Kya Hota Hai: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं BDS course kya hai? साथ ही हम लोग BDS course details in Hindi के बारे में यानी BDS से जुड़ी सारी जानकारी जानने वाले हैं। जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।
तो चलिए BDS course से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि BDS ka full form kya hai? यानी bds full form in hindi
Table of Contents (विषयसूची)
बीडीएस का फुल फॉर्म क्या है? (BDS ka full form in hindi)
बीडीएस का फुल फॉर्म की बात करे तो bds course full form “बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी” (Bachelor of Dental Surgery) होता है जिसे हिंदी में दंत चिकित्सा में स्नातक कहा जाता है।
दोस्तों जैसा कि हम लोग आजकल देख रहे हैं मेडिकल सेक्टर काफी तेजी से विकास कर रही है और जिस कारन आजकल स्टूडेंट्स में भी मेडिकल से जुड़ी कोर्स करने की और काफी ज्यादा रुझान देखने को मिल रहे है। ऐसे में यदि आप भी डॉक्टर की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए बीडीएस कोर्स एक काफी अच्छा विकल्प है।
और यदि आप बीडीएस कोर्स करके दांतों का डॉक्टर बनने का मन बना लिए है तो ये आपका एक बहुत ही अच्छा निर्णय है क्यूंकि डॉक्टर एक ऐसा पद है जिसमे पैसा के साथ इज्ज़त भी बहुत है लोग डॉक्टर को भगवन के सामान मानते है। और अंग्रेजी में भी एक कहा गया है “doctor is the second good”
लेकिन कोई भी कोर्स करने से पहले आपको उस कोर्स के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि बाद में कोई तकलीफ या अफ़सोस नहीं होना चाहिए इसलिए चलिए आज हमलोग बीडीएस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है।
तो चलिए जानते है की bds course kya hota hai?
बीडीएस कोर्स क्या होता है? (BDS course details in hindi)
बीडीएस कोर्स Dental Surgery यानी दाँत संबंधी ऑपरेशन से जुड़ी एक बैचलर कोर्स है । जैसा कि आप कई बार हॉस्पिटल जाते होंगे ही तो वहां आपने जरूर देखा ही होगा कि हर अलग अलग समस्या के लिए अलग अलग डॉक्टर्स होते है जैसे की कोई हड्डी का डॉक्टर है तो वह हड्डी का ऑपरेशन करता है, कोई हमारे मस्तिष्क का इलाज करता है। ठीक उसी तरह बीडीएस कोर्स करने के बाद आप दांत के डॉक्टर बनते है जिसे हम डेंटल सर्जन भी कहते है। तो दोस्तो बीडीएस कोर्स एक डिग्री कोर्स है जो हमारे दांतो से जुड़ी होने वाली समस्याओं का इलाज, नए दांतो का replacement, दांतों में दर्द अर्थात् दंत चिकित्सक को दी जाने वाली सारी जानकारी इसी कोर्स के माध्यम से दिया जाता हैं।
बीडीएस कोर्स कितने साल का होता है? (BDS course duration in hindi)
BDS course duration यानी बीडीएस कोर्स कितने साल का होता है? की बात करे तो बीडीएस कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसकी कुल अवधी 5 वर्ष होती है जिसमे 4 साल तक कॉलेज में पढाई होती है और एक साल की Internship होती है और तरह बीडीएस कोर्स की पढाई पूरा करने में कुल 5 साल की समय लग जाती है।
बीडीएस कोर्स के फायदे क्या हैं? (Benefits of BDS course in hindi)
- बीडीएस कोर्स करके आप कम खर्च में एक डॉक्टर बन सकते है क्यूंकि बीडीएस कोर्स का फीस अन्य डॉक्टर कोर्स की फीस के मुकाबले कम होती है।
- बीडीएस कोर्स करके आप दांतों का डॉक्टर बन जाते है और आपको इसका सर्टिफिकेट मिल जाता है।
- बीडीएस कोर्स करने के बाद आप गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में एक डॉक्टर के रूप में अपना योगदान दे सकते है।
- बीडीएस कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का डेंटल क्लिनिक भी शुरू कर सकते है।
- बीडीएस कोर्स करने के बाद आप डेंटल सर्जन, डेंटल असिस्टेंट, ओरल पैथोलॉजी के पदों पर आप अपना करियर बना सकते है।
बीडीएस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता हैं?
बीडीएस कोर्स में आपको दंत से जुड़ी जाकारियां दी जाती हैं लेकिन इसमें बहुत सारे विषय को पढ़ाया जाता हैं तो चलिए नीचे दिए गए लिस्ट के माध्यम से हम जानते है कि कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं:-
- ओरल पैथोलॉजी एंड ओरल माइक्रोबायोलॉजी (oral pathology and oral microbiology)
- ऑर्थोडोनटिक्स (orthodontics)
- ओरल एंड मैक्सिलऑफिशियल सर्जरी (oral and maxillofacial)
- ह्यूमन फिजिकलॉजी (human physiology)
- मैटेरियल्स यूज इन डेंटिस्ट्री (materials used in dentistry)
- ह्यूमन ओरल एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, हिस्टॉलजी एंड टूथ मोरफोलॉजी (human oral anatomy, physiology, histology and tooth morphology)
बीडीएस कोर्स कौन कर सकता है?
अगर आप बीडीएस कोर्स करना पसंद करते है और आगे चलकर बीडीएस की पढ़ाई करना चाहते है तो आपके पास निम्नलखित योग्यताएं होनी चाहिए तभी आप बीडीएस की पढ़ाई कर सकते है।
- आपका 10 वीं कक्षा में अच्छा presentation होना चाहिए अर्थात 10 वीं में अच्छे अंक से उतिर्ण होना आवश्यक है।
- 10 वीं कक्षा के बाद 12 वीं कक्षा भी कम से कम 50 प्रतिसत अंको से पास होना आवश्यक है।
- साथ ही कक्षा 12 वीं में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट को लेकर पढ़ना आवश्यक है।
- बीडीएस की प्रवेश परीक्षा आयोजित होती हैं उसे पास करना भी आवश्यक है।
- बीडीएस में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष होना आवश्यक है।
बीडीएस की फीस कितनी होती हैं? (BDS course fees details in hindi)
बीडीएस कोर्स की फीस की बात करे तो अलग अलग कॉलेज में अलग अलग फीस होती है यदि आप बीडीएस कोर्स कोई सरकारी कॉलेज से करते है तो इसमें आपको काफी कम कोर्स फीस लगती है वही यदि आप बीडीएस कोर्स कोई प्राइवेट कॉलेज से करते है तो इसमें आपको 3 से 6 लाख तक की फीस लग सकती है। आपको बता दे की आप जिस भी कॉलेज से बीडीएस कोर्स कोर्स करना चाहते है उस कॉलेज में जाकर एक बार उसका फीस स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी जरुर जरुर प्राप्त कर ले।
बीएससी नर्सिंग क्या है? और कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
बीडीएस कोर्स कैसे करें?
- सबसे पहले 12वीं पास करे:- बीडीएस की पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12 वीं कक्षा में फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वी पास करना होगा।
- बीडीएस कॉलेज के लिए एंट्रेंस परीक्षा दे और क्लियर करे:- अब 12वीं पास करने के बाद आपको बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए एंट्रेंस परीक्षा देना होगा और उसे अच्छे अंको के साथ पास करना होगा और ठीक जैसे ही आपका एंट्रेंस परीक्षा क्लीयर हो जाएगा तो उस एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंको के अनुसार की आपको कॉलेज दिया जाएगा जिसमे एडमिशन लेके आप बीडीएस कोर्स कर सकते है।
- वही यदि किसी करणवश यदि बीडीएस एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा आपको कोई सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पता है तो इसमें आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन का भी मौका दिया जाता है आप उसमे एडमिशन लेके भी बीडीएस कोर्स कर सकते है। या आप अपने मन पसंद कोई प्राइवेट कॉलेज में जाकर भी डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है।
बीडीएस कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
बीडीएस कोर्स करने के बाद आपको दंत चिकित्सक का शुरुवात में वेतन 15000 रूपए से लेकर 30000 रुपए तक हर महीना मिल सकता हैं। इस क्षेत्र में आप अपना अच्छा इमेज बना लेते है, ज्यादा पॉपुलर बन जाते हैं तो आपको हर साल 4 से 6 लाख रुपए तक बहुत मोटी रकम में वेतन मिल सकता हैं। बीडीएस के छात्रों को दंत चिकित्सक के क्षेत्र में अच्छे से काम करने पर पुरस्कृत भी किया जाता हैं। जिसमे आपको अच्छी नौकरी का ऑफर भेट के रूप में प्रदान किया जाता हैं। और अच्छे सैलरी के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे धनी देशों में काम करने यानी रोजगार का अवसर दिया जाता हैं। साथ ही अब आप अपना खुद का क्लीनिक खोल कर अच्छे खासे मोटी रकम कमा सकते हैं।
चलिए अब हमलोग जानते है की bds ke baad kya kare?
बीडीएस कोर्स के बाद क्या करे?
- बीडीएस कोर्स की पढाई पूरा करने के बाद आप एक डॉक्टर बन जाते है और एक डॉक्टर के डेंटल डॉक्टर के रूप में लोगो के डेंटल सम्बंधित समस्याओ का इलाज कर सकते है।
- आप किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में डेंटल सर्जन, डेंटल असिस्टेंट, ओरल पैथोलॉजी जैसे आदि पदों पर नौकरी करके लोगो का इलाज कर सकते है।
- आप खुद का अपना डेंटल क्लिनिक खोल के वहा लोगो के दांतों से सम्बंधित बीमारियों का इलाज कर सकते है।
- या यदि आप बीडीएस कोर्स की पढाई पूरा करने के बाद आगे और पढाई करना चाहते है तो आप MDS (Master of Dental Surgery) की पढाई कर सकते है।
तो दोस्तो यह है बीडीएस कोर्स की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग bds kya hota hai इसके साथ ही बीडीएस कोर्स बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप बीडीएस कोर्स से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में बीडीएस कोर्स से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
बीडीएस कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है।
बीडीएस कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसमे डेंटल सर्जरी से जुड़ी जानकारी के बारे में पढाया और सिखाया जाता है।
बीडीएस कोर्स की अवधी 5 साल होती है जिसमे जिसमे 4 साल तक कॉलेज में पढाई होती है और एक साल की इंटर्नशिप होती है।
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में BDS course in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!