BPEd Full Form in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं b p e d full form in hindi के बारे में, साथ ही हम लोग bped course in hindi यानी bped course kya hai के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं। जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।
तो चलिए bped in hindi से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि BPEd ka full form kya hota hai?
Table of Contents (विषयसूची)
बीपीएड की फुल फॉर्म क्या है? (BPEd Full Form in Hindi)
बीपीएड की फुल फॉर्म क्या है? की बात करें तो BPEd ka full form “Bachelor in Physical Education” होता है। वही बीपीएड फुल फॉर्म इन हिंदी यानी BPEd Meaning in Hindi की बात करें तो बीपीएड का फुल फॉर्म हिंदी में “शारीरिक शिक्षा में स्नातक” होता है।
दोस्तों जैसा कि अभी हम लोगों ने जाना कि बीपीएड का फुल फॉर्म बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन होता है। दोस्तों यदि आप BPEd Course करके physical education के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको बीपीएड कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानना होगा। क्या आपको बीपीएड कोर्स के बारे में ये सारी जानकारियाँ पता है की
- बीपीएड कोर्स क्या है?
- बीपीएड करने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
- बीपीएड कोर्स में क्या पढाया जाता है?
- बीपीएड कोर्स की फीस कितनी है?
- बीपीएड कोर्स कैसे करे?
- बीपीएड कोर्स के बाद करियर विकल्प?
- बीपीएड कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी?
दोस्तों यदि आपको bped kya hai से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में पता नहीं है तो भी आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग what is bped course in hindi से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है bped kya hota hai का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में bped course information in hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
दोस्तों आजकल शिक्षा यानी किताबी पढाई के साथ साथ शारीरिक शिक्षा को काफी काफी महत्व दिया रहा है आजकल हमारे स्कूलो में भी शारीरिक शिक्षा को जगह दिया गया है और इस विषय में पढाई के साथ साथ खेल कूद भी कराया जाता है ताकि बच्चे शारीरिक रूप से तंदुरस्त भी रहे और उनका पढाई में भी मन लगा रहे। यही सब कारणों के आज कल physical education में भी काफी सारे करियर विकल्प बन गया है।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि bped course kya hai?
बीपीएड कोर्स क्या है? (BPEd course in hindi)
बीपीएड एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसका पूरा नाम बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन होता है। बीपीएड कोर्स यानी बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन कोर्स में शारीरिक शिक्षा और खेलों के बारे में पढाया और बताया जाता है। इस कोर्स में आपको शारीरिक स्वास्थ्य और प्राणायाम जैसे विषयों के बारे में बताया जाता है। अगर आप बीपीएड कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में एक शारीरिक शिक्षक के रूप में नौकरी पा सकते हैं। इस कोर्स को खास तौर पर शारीरिक शिक्षक खेलकूद का शिक्षक और योगा का शिक्षक बढ़ने के लिए ही बनाया गया है। बीपीएड कोर्स करने में 3 से 4 साल का समय लगता है।
इस कोर्स में आपको अनेक विषयों से संबंधित जानकारी दी जाती है जैसे खेल, योगा, स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जैसे विषयों के बारे में पढ़ाई कराई जाती है। साथी इस कोर्स में आपको बहुत सारे खेल जैसे हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, लोंग जंप, हाई जंप जैसे और भी कई सारे खेलों के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
बीपीएड करने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
- सबसे पहले बीपीएड कोर्स करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है चाहे वह किसी भी स्ट्रीम से हो लेकिन 12वीं में कम से कम आप का 50% अंक होना आवश्यक है।
- वैसे तो आप किसी भी स्क्रीन से हो आप बीपीएड कोर्स कर सकते हैं लेकिन यदि 12वीं में आपका शारीरिक शिक्षा से जुड़ा कोई विषय होगा तो ज्यादा अच्छा है फिर चाहे वह मेन सब्जेक्ट के रूप में हो या फिर एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के रूप में।
- अगर आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है इसलिए आप अपनी शरीर को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखें।
- अगर आप बीपीएड कोर्स करना चाहते हैं और इसके बाद आप एक शारीरिक शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने के साथ-साथ और भी कुछ जानकारियां प्राप्त करना जरूरी है नीचे दी गई योग्यताएं आपके पास होनी चाहिए:-
- योगा
- अच्छी पोषण
- वेट मैनेजमेंट
- स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
- स्वास्थ्य के विषय में शिक्षा
- सोशलॉजी ऑफ स्पोर्ट्स
- एनाटॉमी
बीपीएड कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
बीपीएड कोर्स में आपको शारीरिक शिक्षा और खेलों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है। इस कोर्स में आपको शारीरिक स्वास्थ्य और योग जैसे विषयों के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में आपको बहुत सारे खेल जैसे हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, लोंग जंप, हाई जंप जैसे और भी कई सारे खेलों के बारे में जानकारी दी जाती है।
बीपीएड कोर्स की फीस कितनी है?
हर राज्य में हर कॉलेज के अलग-अलग बीपीएड कोर्स की फीस तय की गई है। या वहां की फैसिलिटी मेंटेनेंस और पढ़ाई पर निर्भर करता है कि वहां की फीस कितनी होगी। फिर भी जानकारी के लिए बता दें औसतन रूप में बीपीएड कोर्स की फीस की फीस लगभग ₹16000 से लेकर ₹100000 तक होती है।
बीपीएड कोर्स कैसे करें?
बीपीएड कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा देनी होगी और उसमें कम से कम आपको 50% अंक लाना होगा। इस कोर्स में आपका एडमिशन 12वीं के अंक के आधार पर लिया जाता है या फिर कुछ कॉलेजों में ऐसा भी होता है कि आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसके बाद ही आपका एडमिशन लिया जाता है।
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे इसलिए आप पहले से ही तय कर ले कि आप 12वीं की पढ़ाई अच्छे से करेंगे क्योंकि इसमें एडमिशन भी 12वीं के अंक के आधार पर ही होता है। और आप यह भी पहले ही तय कर ले कि आपको 12वीं कक्षा में फिजिकल एजुकेशन से जुड़ी कोई सब्जेक्ट हो क्योंकि यदि फिजिकल एजुकेशन से जुड़ी कोई सब्जेक्ट होगा तो बीपीएड कोर्स के दौरान आपको इसे समझने में काफी आसानी होगी।
बीपीएड कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करने के बाद बीपीएड कोर्स के लिए आवेदन करना होगा जो कि ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाती है। आवेदन करने वक्त आपको 12वीं का मार्कशीट अपलोड करना होता है।
बहुत सारे कॉलेजों में बीपीएड कोर्स में एडमिशन लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जाता है इसलिए आप फरवरी माह से पहले ही बारहवीं कक्षा के बुक को अच्छी तरह से दोबारा पढ़ना शुरू करे क्योंकि इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करना बहुत ही आवश्यक है अगर आप बीपीएड करना चाहते हैं तो आप इसकी तैयारी शुरू कर दें।
बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज है जहाँ आप बिना कोई एंट्रेंस एग्जाम दिए भी बीपीएड कोर्स में एडमिशन ले सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले पता लगाए की आपके आसपास कौन सा कॉलेज है जहाँ बीपीएड कोर्स की पढाई कराई जाती है फिर आप उस कॉलेज में जाकर बीपीएड कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है।
बीपीएड कोर्स करने के बाद कैरियर का विकल्प क्या क्या है?
वैसे तो आप अपने लिए अपना कैरियर खुद बना सकते हैं आप बीपीएड कोर्स करने के बाद कुछ भी खुद से कर सकते हैं जैसे कि कोई भी स्पोर्ट्स अकादमी खोल सकते हैं कोई भी कोचिंग संस्थान खोल सकते है्ं।
अब मैं आपको बताऊंगी कि बीपीएड कोर्स करने के बाद कौन-कौन सा कैरियर का ऑप्शन है:-
- बीपीएड कोर्स करने के बाद आप किसी भी शिक्षण संस्थान में चाहे वह प्राइवेट है या सरकारी आप उसमें फिजिकल एजुकेशन के टीचर के रूप में काम कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप फिजिकल फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम कर सकते हैं और साथ ही आप अपना एक फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग स्कूल भी खोल सकते हैं।
- आप अलग-अलग प्रकार के खेल के शिक्षक में बन सकते हैं। जैसे कि क्रिकेट कोच, फुटबॉल की कोच लोंग जंप हाई जंप आदि जैसे खेलों के शिक्षक के रूप में आप काम कर सकते हैं।
बीपीएड कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी?
बीपीएड कोर्स के बाद की सैलरी इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्राइवेट जॉब या सरकारी जॉब कर रहे है। वैसे औसत की बात की जाए तो आपको फिजिकल टीचर में 20000 से ₹30000 सैलरी हर महीने प्राप्त होगी। वहीं अगर आप फिजिकल फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम कर रहे हैं तो आपको ₹15000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी मिल सकती है। वैसे फिजिकल फिटनेस ट्रेनर में जैसे-जैसे आप का अनुभव अच्छा होता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी को बढ़ाया जाता है इसमें अच्छे अनुभव होने से आपकी सैलरी इससे काफी भी हो सकती है। वही यदि आप फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग स्कूल या कोई स्पोर्ट्स अकादमी खोलते है तो आपने अपने काबिलियत से महीनो में लाखो का इनकम कर सकते है।
तो दोस्तों यह है bped in hindi यानी Bachelor in physical education in hindi की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग b p e d full form kya hai के साथ – साथ बीपीएड कोर्स के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप BPED course से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में BPED course से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
BPEd का फुल फॉर्म Bachelor in Physical Education होता है।
BPEd Course का पूरा नाम बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन होता है। बीपीएड कोर्स यानी बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन कोर्स में शारीरिक शिक्षा और खेलों के बारे में पढाया और बताया जाता है।
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में बीपीएड कोर्स से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…