CDS Kya Hai? Eligibility, Syllabus, Exam Pattern, Salary की पूरी जानकारी

cds kya hai, cds kya hota hai, cds in hindi, cds full form in hindi, cds full information in hindi, cds meaning in hindi, cds exam full form, cds exam eligibility in hindi

CDS Kya Hai?: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं CDS Kya Hai? के बारे में साथ ही हम लोग CDS Exam Details in Hindi के बारे में यानी CDS से जुड़ी वह सारी जानकारियों के बारे में जानने वाले हैं। जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।

तो चलिए CDS से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि सीडीएस का फुल फॉर्म क्या होता है? (cds exam full form) 

Table of Contents (विषयसूची)

CDS Ka Full Form Kya Hai?

सीडीएस का फुल फॉर्म क्या है? की बात करें तो CDS Ka Full Form “Combined Defence Services” होता है।

CDS Full Form in Hindi

वही सीडीएस फुल फॉर्म इन हिंदी यानी CDS Meaning in Hindi की बात करें तो सीडीएस का फुल फॉर्म हिंदी में “संयुक्त रक्षा सेवाएं” होता है।

दोस्तों जैसा कि अभी हम लोगों ने जाना कि सीडीएस का फुल फॉर्म Combined Defence Services होता है जिसका हिंदी में अर्थ संयुक्त रक्षा सेवाएं होता है। 

दोस्तों यदि आप भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आपको सीडीएस एग्जाम पास करके भारतीय सेना जॉइन करना होगा और सीडीएस एग्जाम पास करने के लिए आपके पास CDS Exam Details in Hindi यानी सीडीएस एग्जाम से जुड़ी सारी जनकारी आपके पास होना चाहिए ।  

क्या आपको सीडीएस से जुड़ी यह सब जानकारी के बारे में पता है की 

  • सीडीएस क्या होता है?
  • सीडीएस एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
  • सीडीएस एग्जाम पैटर्न कैसा होता है?
  • सीडीएस एग्जाम का सिलेबस क्या है?
  • सीडीएस का चयन प्रक्रिया क्या है?
  • सीडीएस ऑफिसर्स की सैलरी कितनी होती है?
  • सीडीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करे?

दोस्तों अगर आपको CDS से जुड़ी ये सारी जानकारी के बारे में पता नहीं है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग CDS Details in Hindi से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि CDS Kya Hota Hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में CDS Information in Hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

तो चलिए अब हमलोग जानते है की CDS Kya Hai?

सीडीएस क्या है? (What is CDS in Hindi)

आसान भाषा में सीडीएस क्या होता है? की बात करें तो सीडीएस का पूरा नाम Combined Defence Services होता है जिसका हिंदी में अर्थ संयुक्त रक्षा सेवाएं होता है। सीडीएस एक तरह का प्रतियोगी परीक्षा है जिसे पास करके आप भारत के तीनों प्रमुख सेनाओं थल सेना, वायु सेना एवं नौ सेना में भर्ती होकर अपना योगदान दे सकते है यानी सीडीएस एग्जाम के द्वारा आप इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी में एक अच्छी खासी ऑफिसर रैंक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

सीडीएस एग्जाम यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज का एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता है। सीडीएस का एग्जाम के लिए आवेदन साल में दो बार लिया जाता है एक बार अक्टूबर में और एक बार जून महीनों में, अक्टूबर में जो आवेदन लिया जाता है उसका एग्जाम फरवरी में और जून में जो आवेदन लिया जाता है उसका एग्जाम नवंबर में अक्सर होता है। 

CDS Exam के लिए आवेदन आप इसके Official Website https://www.upsc.gov.in/ पे जाकर कर सकते है ।

सीडीएस एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (CDS Exam Eligibility in Hindi)

सीडीएस एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है:- 

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for CDS in Hindi):-

परीक्षा का नाम (Exam Name)CDS – Combined Defence Services (संयुक्त रक्षा सेवाएं)
योग्यता (Qualification)IMA & OTA के लिए: किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
Naval Academy के लिए: इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री
Air Force के लिए: 10+2 में भौतिकी और गणित के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री यानि Graduation Pass  होना चाहिए।

भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री यानि B.Tech/ B.E. पास  होना चाहिए।.

वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से 10+2 यानी 12वी में PCM Subjects के साथ, स्नातक डिग्री यानि Graduation Pass या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री यानि B.Tech/ B.E. पास  होना चाहिए।

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री यानि Graduation Pass  होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit for CDS in Hindi):-

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए 

  • न्यूनतम आयु- 19 वर्ष 
  • अधिकतम आयु- 23 वर्ष 

भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए

  • न्यूनतम आयु- 19 वर्ष 
  • अधिकतम आयु- 23 वर्ष

वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए

  • न्यूनतम आयु- 19 वर्ष 
  • अधिकतम आयु- 24 वर्ष

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के लिए

  • न्यूनतम आयु- 19 वर्ष 
  • अधिकतम आयु- 24 वर्ष

आपको बता दे की CDS में OBC/SC/ST Category Candidates को किसी प्रकार का कोई Age Relaxation यानी आयु सीमा में कोई छुट नहीं दिया जाता है इसमें General (UR), OBC, SC, ST सभी Category के Candidates के लिए आयु सीमा एक जैसी होती है। 

शारीरिक योग्यता (Physical Fitness for CDS in HIndi)

ऊंचाई (Height):-

  • भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए न्यूनतम ऊंचाई- 157.5 सेमी
  • भारतीय नौसेना अकादमी (INA) के लिए न्यूनतम ऊंचाई- 157 सेमी
  • वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए न्यूनतम ऊंचाई- 162.5
  • महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई- 152 सेमी

साथ ही इसमें 

  • गोरखाओं और भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, गढ़वाली और कुमाऊं की पहाड़ियों से संबंधित व्यक्तियों के लिए, न्यूनतम ऊंचाई में 5 सेंटीमीटर का छुट दिया गया है। 
  • और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के मामले में, न्यूनतम ऊंचाई में 2 सेंटीमीटर सेंटीमीटर का छुट दिया गया है।

छाती (Chest):-

  • छाती यानी Chest की न्यूनतम नाप केवल पुरुष उमीदवार के लिए 77 सेंटीमीटर होना चाहिए साथ ही इसमें कम से कम 05 सेमी का विस्तार यानी Expansion होना चाहिए 

इसके अलवा

  • जो छात्र सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह भारत, भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए।
  • जो छात्र सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका शारीरिक और मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक होना चाहिए।
  • जो छात्र सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विवाहित नहीं होना चाहिए लेकिन अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में विवाहित छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप सीडीएस के एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ऊपर दिए हुए सभी योग्यताएं होनी चाहिए तभी आप इस परीक्षा के योग्य हैं।

दोस्तों CDS की तरह ही भारतीय सेना Join करने का और एक रास्ता और होता है जिसे NDA (National Defence Academy) कहा जाता है यदि आप NDA के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे एनडीए क्या है? और एनडीए जॉइन कैसे करे? पे Click करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

NDA Kya Hai? और NDA Join Kaise Kare?

सीडीएस एग्जाम पैटर्न कैसा होता है? (CDS Exam Pattern in Hindi)

विषयकूल अंकसमय
इंग्लिश1002 घंटे
सामान्य ज्ञान1002 घंटे
गणित1002 घंटे

भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय सेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए सीडीएस एग्जाम में कुल 300 मार्क्स के तीन पेपर लिए जाते हैं, यह तीनों पेपर इंग्लिश, जीके यानी जनरल नॉलेज और प्रारंभिक गणित का होता है इन सभी विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्न यानी MCQ (Multiple-Choice Question) आते हैं, तथा गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होता है इसलिए अगर आप कोई गलत उत्तर देते हैं तो आपका अंक काट लिया जाता है। प्रत्येक क्वेश्चन के एक गलत आंसर के लिए ⅓ नंबर आपके सही उत्तर से काट लिया जाता है।

सीडीएस एग्जाम सिलेबस क्या है? (CDS Syllabus in Hindi)

सीडीएस एग्जाम सिलेबस कैसा होता है? यानी CDS Exam Syllabus in Hindi की बात करे तो सीडीएस एग्जाम UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा लिया जाता है और इसका सिलेबस भी UPSC के द्वारा ही बनाया जाता है। जिसमें सामान्य ज्ञान, इंग्लिश और गणित के विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जिसका पूरा विवरण आपको नीचे दिया गया है।

सामान्य ज्ञान:-

  • करंट अफेयर्स (लगभग 6 महीने पहले के)
  • भौतिक विज्ञान
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • भूगोल
  • जीव विज्ञान

इंग्लिश:-

  • बेसिक ग्रामर
  • आइडोम एंड प्रसेस
  • सिमोनीमस
  • अंटोंयमस
  • कंफरेंहसन सोलविंग
  • सबस्टेशन ऑफ वर्ड्स
  • एरर सपोर्टिंग
  • पारा जंबल्स

गणित:- 

  • अंकगणित

संख्या प्रणाली- प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, तर्कसंगत और वास्तविक संख्या, मौलिक संचालन, जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव अंश, एकात्मक विधि, समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशत, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात और अनुपात, भिन्नता के लिए आवेदन, प्राथमिक संख्या सिद्धांत-डिवीजन एल्गोरिथ्म, अभाज्य और समग्र संख्या, 2, 3, 4, 5, 9 और 11. द्वारा विभाज्यता के परीक्षण गुणक और कारक, फैक्टराइजेशन प्रमेय, H.C.F. और एल.सी.एम. यूक्लिडियन एल्गोरिथ्म, लघुगणक आधार 10, लघुगणक के नियम, लघुगणक तालिकाओं का उपयोग।

  • बीजगणित

बुनियादी संचालन, सरल कारक, रेमेडर प्रमेय, एच.सी.एफ., एल.सी.एम., बहुपद का सिद्धांत, द्विघात समीकरणों का समाधान, इसके मूलों और गुणांक के बीच संबंध (केवल वास्तविक मूलों पर विचार किया जाना है, दो अज्ञात-विश्लेषणात्मक और ग्राफिकल समाधानों में एक साथ रैखिक समीकरण। दो चर और उनके समाधान में एक साथ रैखिक, असमानताएं, दो चर या दो चर या एक चर में द्विघात समीकरणों और उनके समाधानों में असमानता के कारण व्यावहारिक समस्याएं, भाषा और सेट नोटेशन, तर्कसंगत अभिव्यक्ति और सशर्त पहचान, सूचकांकों के नियम।

  • त्रिकोणमिति

Sine ×, Cosine ×, Tangent × When 0° < × < 90° Values Of Sin ×, Cos × And Tan ×, For × = 0°, 30°, 45°, 60° And 90°

सरल त्रिकोणमितीय पहचान, त्रिकोणमितीय तालिकाओं का उपयोग, ऊंचाइयों और दूरियों के सरल मामले।

  • ज्यामिति

रेखाएँ और कोण, समतल आकृतियाँ, प्रमेय संबंधित जैसे – (I) एक बिंदु पर कोणों के गुण, (Ii) समांतर रेखाएँ, (Iii) एक त्रिभुज की आकृतियाँ और कोण, (Iv) त्रिभुजों की संगति, (V) समान त्रिभुज, (Vi) मध्यस्थों और ऊंचाई की समता, (Vii) समांतर चतुर्भुज, आयत और वर्ग के कोण, भुजाएँ और विकर्ण के गुण, (Viii) वृत्त और इसके गुण जिनमें स्पर्शरेखा और मानदंड शामिल हैं, (Ix) Loci।

  • क्षेत्रमिति

वर्गों, आयत, समांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्र, आंकड़ों के क्षेत्र जो इन आंकड़ों (फील्ड बुक), भूतल क्षेत्र और क्यूबॉइड्स की मात्रा, पार्श्व सतह और दाएं परिपत्र शंकु और सिलेंडरों की मात्रा, सतह क्षेत्र और गोले की मात्रा में विभाजित हो सकते हैं।

  • सांख्यिकी

सांख्यिकीय डेटा का संग्रह और सारणीकरण, ग्राफिकल प्रतिनिधित्व आवृत्ति, बहुभुज, हिस्टोग्राम, बार चार्ट, पाई चार्ट आदि, केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय।

सीडीएस का चयन प्रक्रिया क्या है? (CDS Selection Process in Hindi)

सीडीएस के चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित स्टेप शामिल है:-

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. साक्षात्कार/बुद्धि परीक्षण/व्यक्तित्व परीक्षण (Interview/ Intelligence Test/ Personality Test)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
  5. रिजल्ट की घोषणा

सीडीएस ऑफीसर की सैलेरी कितनी होती है? (CDS Salary Details in Hindi) 

पदस्तरसैलरी
लेफ्टिनेंट10₹56,100 – ₹1,77,500
कप्तान10₹61,300 – ₹1,93,900
प्रमुख11₹69,400 – ₹2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल12₹1,21,200 – ₹2,12,400
कर्नल13₹1,30,600 – ₹2,15,900
ब्रिगेडियर13₹1,39,600 – ₹2,17,600
मेजर जनरल14₹1,44,200 – ₹2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल एचएसजी स्कैल15₹1,82,200 – ₹2,24,200
वीसीओएएस/लेफ्टिनेंट जनरल/सेना कमांडर16₹2,05,400 – ₹2,24,400
एचएजी+स्केल17₹2,25,000 fixed
थल सेना अध्यक्ष18₹2,25,000 fixed

सीडीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (how to prepare for cds exam in Hindi)

  • अगर हम कैलकुलेट करें तो सीडीएस एग्जाम में हर एक प्रश्न के लिए आपको 5 मिनट का समय मिलता है, इसलिए कोई ऐसा तरीका निकालें जिससे आप प्रश्नों को फटाफट हल कर सकते हैं।
  • मैथ्स में सिलेबस के अनुसार जितने भी फार्मूले हैं उनको पूरी तरह से याद कर ले और प्रश्नों को हल करने के लिए शॉर्टकट तरीका को अपनाएं।
  • पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को हल करें और प्रतिदिन इसकी प्रैक्टिस करते रहे।
  • पढ़े हुए टॉपिक और विषयों का रिवीजन करते रहे। और विशेषकर मैथ के सवालों को अवश्य हल करें।
  • जीके यानी जनरल नॉलेज को पढ़ने के लिए स्पेशली एनसीईआरटी बुक का अध्ययन करें। ध्यान रहे सामान्य ज्ञान में स्वतंत्रता से संबंधित अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इसे बहुत ही ध्यान से पढ़ें।
  • अंग्रेजी की वोकेबुलरी को बढ़ाने के लिए समाचार पत्र पढ़ सकते हैं।
  • इस एग्जाम को पास करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी की बुक्स ले सकते हैं।
  • आप किसी भी परीक्षा को देने से पहले अपनी कमजोरी को समझ ले कि आप किस विषय में कमजोर है और उसके अनुसार अब पढ़ाई करें। एक टाइम टेबल बना ले और उसी के हिसाब से पढ़ें विशेषकर 6 घंटा जरूर पढ़ें।
  • आप इस प्रश्न को ध्यान देंऔर उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर ध्यान देते रहें। तभी आप प्रश्न को देखते ही आसानी से हल कर पाए।
  • सीडीएस की अच्छी तैयारी के लिए मार्केट में आने वालीसीडीएस परीक्षा के लिए जो बुक निकाली जाती है उसे खरीद लें या फिर ऑनलाइन से आपको मिल ही जाएंगे। तो उस बुक को भी आप पढ़े।
  • परीक्षा में पास करने के लिए आप अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश करें क्योंकि नौकरी की डिग्री भी अंकों के आधार पर ही दी जाती है।
  • आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को उतना ही समय में हल करने का प्रयास करें जितना समय आपको एग्जाम में दिया जाता हैप्रयास करें कि उसे कमी समय में हो जाए ताकि आपको भी फिर से चेक करने का भी मौका मिले।

तो दोस्तो यह है CDS Kya Hai? की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग  CDS full form in Hindi के साथ – साथ CDS के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप CDS से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में CDS से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

सीडीएस का फुल फॉर्म “Combined Defence Services” होता है। जिसे हिंदी में “संयुक्त रक्षा सेवाएं” कहा जाता है।

सीडीएस एक तरह का प्रतियोगी परीक्षा है जिसे पास करके आप भारत के तीनों प्रमुख सेनाओं थल सेना, वायु सेना एवं नौ सेना में भर्ती होकर अपना योगदान दे सकते है यानी सीडीएस एग्जाम के द्वारा आप इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी में एक अच्छी खासी ऑफिसर रैंक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

सीडीएस के लिए न्युनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए?

सीडीएस एग्जाम में सामान्य ज्ञान, इंग्लिश और गणित के विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जिसका पूरा विवरण इस आर्टिकल में दिया गया है।

सीडीएस एग्जाम आप जितना मन उतना बार दे सकते है जब तक आप इसके लिए योग्य है आप दे सकते है।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में CDS से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों, इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

Leave a Reply