सीआईएसएफ भर्ती 2022 | cisf bharti 2022 | cisf vacancy 2022 | cisf recruitment 2022 notification | c i s f online form 2022 | cisf recruitment 2022 online apply | cisf constable recruitment 2022 | cisf si recruitment 2022 | cisf new vacancy 2022 | सी आई एस एफ भर्ती 2022 ऑनलाइन अप्लाई | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती | central industrial security force bharti
CISF Bharti 2022: यदि आप सीआईएसएफ जॉइन करके भारतीय सेना में सरकारी नौकरी करके माँ भारती की सेवा करना चाहते है तो इस सीआईएसएफ भर्ती 2022 में सभी cisf recruitment 2022 notification की पूरी जानकारी एक पेज में आपको मिल जाएंगे जिसमे उपलब्ध cisf vacancy 2022 के notification को पढ़ कर आप अपने पसंद का सीआईएसएफ जॉब्स 2022 के लिए cisf recruitment 2022 online apply कर सकते है।
CISF Head Constable/ Fire (Male) Bharti 2022
विभाग (Department):- सीआईएसएफ (CISF- Central Industrial Security Force)
पद का नाम (Post Name):- हेड कांस्टेबल / फायर (पुरुष)
रिक्ति की जानकारी (Vacancy Details):- कुल पदों की संख्या- 1149
- UR उम्मीदवार के लिए- 489
- OBC उम्मीदवार के लिए- 249
- EWS उम्मीदवार के लिए- 113
- SC उम्मीदवार के लिए- 161
- ST उम्मीदवार के लिए- 137
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification):- 12वी पास (12th Class Pass)
आयु सीमा (Age Limits):-
- न्यूनतम आयु (Minimum Age)- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु (Maximum Age)- 23 वर्ष
आयु सीमा में छुट (Age relaxation):-
- SC/ST उम्मीदवार के लिए- 5 वर्ष
- OBC उम्मीदवार के लिए- 3 वर्ष
- Ex-Servicemen उम्मीदवार के लिए- 3 वर्ष
04-03-2022 के आधार पर आयु सीमा की गणना किया जाएगा।
शारीरिक मापदंड (Physical Standards):-
न्यूनतम ऊंचाई (Minimum Height)-
- सामान्य उम्मीदवार के लिए- 170 सेमी
- गढ़वाल, कुमाऊं, गोरखा, डोगरा, मराठा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किमी, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तर की कश्मीर घाटी पूर्वी राज्य के उम्मीदवार के लिए- 165 सेमी
- आदिवासी या आदिवासी से संबंधित उम्मीदवार एवं मिज़ो और नागासो उम्मीदवार के लिए- 162.5 सेमी
सीना (Chest):-
- सामान्य उम्मीदवार के लिए- 80-85 सेमी (कम से कम 5 सेमी फूलने चाहिए)
- गढ़वाल, कुमाऊं, गोरखा, डोगरा, मराठा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किमी, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तर की कश्मीर घाटी पूर्वी राज्य के उम्मीदवार के लिए- 78-83 सेमी (कम से कम 5 सेमी फूलने चाहिए)
- आदिवासी या आदिवासी से संबंधित उम्मीदवार एवं मिज़ो और नागासो उम्मीदवार के लिए- 77-82 सेमी (कम से कम 5 सेमी फूलने चाहिए)
आवेदन शुल्क (Application Fee):-
- अन्य उम्मीदवार सभी के लिए- ₹100/-
- SC/ ST/ ESM उम्मीदवार सभी के लिए- फ्री
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates):-
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 29-01-2022
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04-03-2022 (साम 5 बजे तक)
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links):-
- ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)- क्लिक करे
- आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification)- हिंदी में / English में
- आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- क्लिक करे
- हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें (Join Our Telegram Group)- क्लिक करे
नोट: CISF Head Constable/ Fire (Male) Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार इसका official notification को जरुर पढ़ ले।

सीआईएसएफ क्या है?
सीआईएसएफ का फुल फॉर्म “Central Industrial Security Force” होता है जिसका हिंदी में अर्थ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल होता है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फ़ोर्स भारत का एक प्रमुख्य अर्धसैनिक बल यानी Paramilitary forces है जिसका गठन 10 मार्च 1969 को किया गया था।
सीआईएसएफ का काम क्या होता है?
सीआईएसएफ के कार्य यानी काम की बात करे तो भारत देश की रक्षा में सीआईएसएफ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, जैसा की हम जानते है की सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल यानी Paramilitary Force है और देश में जितने भी अर्धसैनिक बल का गठन किया गया है उन सबका किसी खास सेक्टर के सुरक्षा के लिए गठन किया है ऐसे में देश में सीआईएसएफ का गठन भी एक खास क्षेत्र के सुरक्षा के लिए गठन किया है और सीआईएसएफ का मुख्य कार्य निम्न है।
- जैसा की सीआईएसएफ का फुल फॉर्म Central Industrial Security Force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के नाम से ही पता चल रहा है की सीआईएसएफ का गठन भारत में Industry Sector यानी औद्योगिक क्षेत्र के Security के लिए किया गया है यानी भारत में सीआईएसएफ का मुख्य कार्य Industry Sector यानी उद्योग क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करने का होता है।
- इसके साथ ही सीआईएसएफ का कार्य राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय धरोहर जैसे राष्ट्रपति भवन, स्टेचू ऑफ़ यूनिटी, ताजमहल, हवा महल, इंडिया गेट, गेटवे ऑफ इंडिया, विक्टोरिया मेमोरियल, स्वर्ण मंदिर, कामाख्या मंदिर, लाल किला, दिल्ली, जामा मस्जिद (दिल्ली), आदि जितने भी देश के राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय धरोहर है उन सब की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के हाथों में होती है।
- इसके अलावा देश के जितने भी हवाई अड्डों, बंदरगाहों (समुद्री तट), मेट्रो, परमाणु संस्थानों व सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यों, नोट प्रेस आदि है उन सब को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी सीआईएसएफ को दिया गया है।.
- इसके अलावा भारत के जितने भी VIP, VVIP, मंत्री, सेलेब्रिटी, खिलाड़ी, वेज्ञानिक आदि को भारत सरकार की और से सुरक्षा प्रदान की जाती है उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मा भी सीआईएसएफ को सोपा गया है।
- इसक अलावा देश में किसी भी जगह चुनाव के समय या देश के कोई आपातकालीन स्थिति में या प्राकृतिक आपदा के समय भी सीआईएसएफ को देश की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्य सोपी जाती है।
सीआईएसएफ के विभिन्न पदों के नाम
सीआईएसएफ में काफी सारे पद यानी रैंक होते है जिसमे सबसे नीचे सीआईएसएफ में कांस्टेबल पद होती है वही सीआईएसएफ में सबसे ऊँची पद Director General (DG) का होता है सीआईएसएफ के सभी पद नाम का बिस्तर में जानकारी आपको नीचे दिया गया है जो ऊपर से नीचे रैंक में बढ़ते हुए क्रम में है।
- Constable(CONST)
- Head Constable (HC)
- Asst Sub Inspector (ASI)
- Sub Inspector (SI)
- Inspector (INSP)
- Asst Commissioner (AC)
- Deputy Commissioner (DC)
- COMDT
- SR.COMDT
- Deputy Inspector General (DIG)
- Inspector General (IG)
- Additional Director General (ADG)
- Director General (DG)
सीआईएसएफ में सैलरी कितनी मिलती है?
सीआईएसएफ में सभी पदों के लिए अलग अलग सैलरी दिया जाता है जो निम्न है।
- Constable(CONST)- ₹21,700-₹69,100
- Head Constable (HC)- ₹25,500-₹81,100
- Asst Sub Inspector (ASI)- ₹29,200-₹92,300
- Sub Inspector (SI)- ₹35,400-₹1,12,400
- Inspector (INSP)- 44,900-1,42,400
- Asst Commissioner (AC)- ₹56,100-₹1,77,500
- Deputy Commissioner (DC)- ₹67,700-₹2,08,700
- COMDT- ₹78,800-₹2,09,200
- SR.COMDT- ₹1,23,100-₹2,15,900
- Deputy Inspector General (DIG)- ₹1,31,100-₹2,16,600
- Inspector General (IG)- ₹1,44,200-₹2,18,200
- Additional Director General (ADG)- ₹1,82,200-₹2,24,100
- Director General (DG)- ₹2,25,000/-
सीआईएसएफ में सैलरी के साथ विभिन्न प्रकार के भत्ता यानि Allowances भी दिया जाता है जो निम्न है।
- Dearness Allowance (DA)
- House Rent Allowance
- Transport Allowance
- Ration Money
- Dress Allowance
- Special duty allowance for serving in North East Region.
- Children Education Allowance/Hostel subsidy
- Hair Cutting Allowance
- Soap Toilet Allowance
- Medal Allowance
- Non-Practicing Allowance (NPA) to Medical Officers
- Risk /Hardship Allowance
- Detachment Allowance
आपको बता डी की ऊपर सीआईएसएफ सैलरी में जो जानकारी दी गई है उसमे औसत सैलरी की जानकारी दी गई है सैलरी के साथ भत्ता मिला के इसमें salary in hand आफी अधिक बढ़ जाती है।
सीआईएसएफ की भर्ती प्रक्रिया
ज्यादातर सीआईएसएफ भर्ती में 4 चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है जो की है।
- Written Exam
- Physical Standard Test
- Skill Test
- Medical Exam
सीआईएसएफ लिखित परीक्षा (CISF Written Exam)
सीआईएसएफ लिखित परीक्षा में एक लिखित परीक्षा लिया जाता है जिसमे Multiple Choice Questions पूछे जाते है जिसमे सभी प्रश्न में उत्तर का 4 अलग अलग विकल्प दिया रहता है जिसमे से सही उत्तर का चुनाव करना होता है। इस लिखित परीक्षा में जो ज्यादा अंको के साथ पास होता है उन्हें आगे Physical Standard Test के लिए बुलाया जाता है।
सीआईएसएफ शारीरिक मानक परीक्षण (CISF Physical Standard Test)
सीआईएसएफ शारीरिक मानक परीक्षण में लिखित परीक्षा पास किए हुए उम्मीदवार का ऊंचाई, छाती आदि की माप किया जाता है और सीआईएसएफ भर्ती अधिसूचना में मांगे गए शारीरिक मापदंड क अनुसार पाया जाने पे उन्हें आगे Skill Test के लिए बुलाया जाता है।
सीआईएसएफ कौशल परीक्षण (CISF Skill Test)
सीआईएसएफ कौशल परीक्षण में दौड़, लंबी कूद, उच्ची कूद जैसे कई सारे गतिविधि कराए जाते है जो की निम्न है।
दौड़ (Race)
- पुरुष उम्मीदवार के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनटों में
- महिला उम्मीदवार के लिए 1.6 किलोमीटर 8.30 मिनटों में
लंबी कूद (Long Jump)
- पुरुष उम्मीदवार के लिए 11 फीट 3 मोका में
- महिला उम्मीदवार के लिए 9 फीट 3 मोका में
उच्ची कूद (High Jump)
- पुरुष उम्मीदवार के लिए 3.5 फीट 3 मोका में
- महिला उम्मीदवार के लिए 3 फीट 3 मोका में
सीआईएसएफ चिकित्सा परीक्षा (CISF Medical Exam)
सीआईएसएफ कौशल परीक्षण में पास उम्मीदवार को फिर सीआईएसएफ चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और उनके शारीर का पूरा medical जाँच किया जाएगा। और फिर जो इस medical test में पास होगा उनका एक मेरिट लिस्ट बनाया जाता है और सीआईएसएफ में भर्ती ले लिया जाता है।
सीआईएसएफ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?
सीआईएसएफ भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन आप पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन में जो लिंक दिया गया है उसे क्लिक करके कर सकते है इसके अलावा आप सीआईएसएफ ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कर सकते है।
सीआईएसएफ ऑफिसियल वेबसाइट से करने के लिए सबसे पहले सीआईएसएफ ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर ले फिर वहां आपको NOTICE BOARD में current में जो भी CISF vacancy 2022 आया होगा वह दिया रहेगा जिसमे से आपको जिस भी सीआईएसएफ वैकेंसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है उसके official notification को एक बार जरुर पढ़ ले।
इसी पेज में आपको एक Login का option मिलेगा जिसे क्लिक करके open कर ले। ओपन करते ही आपको सीआईएसएफ जॉब 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई का लिंक मिल जाएगा जिसे क्लिक करके आप सी आई एस एफ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सीआईएसएफ का फुल फॉर्म क्या है?
सीआईएसएफ का फुल फॉर्म सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फ़ोर्स होता है जिसका हिंदी में अर्थ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल होता है।
सीआईएसएफ का स्थापना कब किया गया है?
सीआईएसएफ का स्थापना 10 मार्च 1969 किया गया है।
सीआईएसएफ के वर्तमान महानिदेशक कौन है?
सीआईएसएफ के वर्तमान महानिदेशक शील वर्धन सिंह है।
सीआईएसएफ का मुख्यालय कहाँ है?
सीआईएसएफ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
आशा करता हूँ की CISF Bharti 2022 में दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा हो। इसके अलावा भी यदि आपके मन में सीआईएसएफ सरकारी नौकरी भर्ती 2022 से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके सारे प्रश्नों का उत्तर दे सकूँ।
हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।