Hotel Management Course in Hindi: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Hotel Management Course in Hindi यानी होटल मैनेजमेंट क्या है? के बारे में, साथ ही इस आर्टिकल में हमलोग होटल मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी वह सारे बातो के बारे में भी जानने वाले है जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।
आज कल बहुत तेजी से हमारे देश भारत में टियुरिज्म बढ़ रहा है देश विदेश के लोग घूमने आते हैं इससे होटल मैनेजमेंट का क्षेत्र काफी तेज़ी से बढ़ रही है नए नए होटल, रेस्तुरेंट्स दिन व दिन खुलते जा रहे है जिससे होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में job opportunity भी काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिस कारन students का रुझान भी होटल मैनेजमेंट कोर्स की ओर काफी बढ़ गया है। आज कल बहुत सारे students होटल मैनेजमेंट कोर्स करके होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे है।
दोस्तों अगर आप भी अपना करियर होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले होटल मैनेजमेंट का कोई कोर्स करना होगा और इसके लिए सबसे पहले आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहिए। क्या आपको पता है की
- होटल मैनेजमेंट क्या है?
- होटल मैनेजमेंट में कौन कौन सी कोर्स होती है?
- होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन कर सकता है?
- होटल मैनेजमेंट में क्या काम होता है?
- होटल मैनेजमेंट में क्या सिखाया जाता है?
- होटल मैनेजमेंट में जॉब अपॉर्चुनिटी क्या है?
- होटल मैनेजमेंट कैसे करे?
- होटल मैनेजमेंट की फीस कितनी होती है?
- होटल मैनेजमेंट में सैलरी कितनी मिलती है?
दोस्तों अगर आपको Hotel Management से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में पता नहीं है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। क्योंकि आज हम लोग hotel management details in hindi से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि hotel management Kya Hota Hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन मे hotel management full information in Hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
तो चलिए होटल मैनेजमेंट इन हिंदी से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि hotel management kya hai?
Table of Contents (विषयसूची)
होटल मैनेजमेंट क्या है? (What is hotel management in hindi)
होटल मैनेजमेंट का मतलब होता है होटल को मैनेज करके रखना यानी होटल को सही ढंग से चलाना। आप जानते होंगे कि हर चीज को करने का एक सही तरीका होता है। ठीक उसी प्रकार इसमें भी हर वह गतिविधि को सही ढंग से टाइम के अकॉर्डिंग सिस्टमैटिक रुप से करना होटल मैनेजमेंट का काम है। होटल में अलग अलग डिपार्ट में अलग अलग तरह का काम होता है। हर स्टाफ को अलग-अलग फील्ड में काम करने के लिए अलग-अलग तरह की पढ़ाई और ट्रेनिंग करनी पड़ती है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपका प्रमुख कार्य यह होगा कि आपको जो कोर्स के दौरान जो पढाया और सिखाया गया है उसे ध्यान में रखकर customers की जरूरतों को पूरा करना यानी कस्टमर्स को अपनी सेवाओ के द्वारा पूरी तरह संतुष्ट करके रखना होटल मैनेजमेंट का यह एक मेन मोटीव होता है।
चलिए अब हमलोग जानते है की hotel management me kon kon si course hoti hai?
होटल मैनेजमेंट में कौन कौन सी कोर्स होती है? (Hotel management course type in hindi)
Hotel management UG (Under Graduation) course: होटल मैनेजमेंट यूजी कोर्स में निम्न कोर्स होती है:-
- BHM (Bachelor in hotel management)
- BHMCT (Bachelor in hotel management and catering technology)
- BSC in hospitality and hotel administration
- BA in Hotel management
- BBA in hospitality travel and tourism
Hotel management PG (Post Graduation) course: होटल मैनेजमेंट पीजी कोर्स में निम्न कोर्स होती है:-
- Master in Hotel management
- Master in tourism and hotel management
- MBA in hotel management
- MBA in hospitality management
- MBA hospitality
Hotel management diploma certificate course: होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स में निम्न कोर्स होती है:-
- Diploma in hotel management
- Diploma in hotel management and catering technology
- Diploma in hospitality management
- Diploma in house keeping
- Diploma in aviation hospitality and travel management
- Certificate course in Maritime catering
- Certificate course in hotel and hospitality Management
होटल मैनेजमेंट कौन कर सकता है? (Hotel management course eligibility in hindi)
होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? यानी होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन कर सकता है की बात करे तो जैसे हर कोर्स को करने के लिए एक योग्यता होनी चाहिए वैसे ही होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए भी कुछ योग्यता होनी चाहिए जो की है।
होटल मैनेजमेंट यूजी कोर्स के लिए योग्यता (Hotel management UG course eligibility in hindi)
- होटल मैनेजमेंट यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम 10+2 यानी 12वी पास होना चाहिए।
- 10+2 यानी 12वी में कम से कम 50% marks होना चाहिए।
- 10+2 यानी 12वी आप किसी भी steam से यानी science, commerce या arts में से किसी में पढ़े है तो भी आप होटल मैनेजमेंट यूजी कोर्स कर सकते है।
होटल मैनेजमेंट पीजी कोर्स के लिए योग्यता (Hotel management PG course eligibility in hindi)
- होटल मैनेजमेंट पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कम से कम graduation pass यानी स्नातक पास होना चाहिए।
- Graduation यानी स्नातक में कम से कम 50% marks होना चाहिए।
- यदि आप Graduation यानी स्नातक किसी भी steam से यानी science, commerce या arts में से किसी में पढ़े है तो भी आप होटल मैनेजमेंट पीजी कोर्स कर सकते है।
होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्यता (Hotel management diploma course eligibility in hindi)
- होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स के लिए न्यूनतम matric यानी 10वी पास होना चाहिए।
- Matric यानी 10वी कम से कम 50% marks के साथ पास होना चाहिए।
होटल मैनेजमेंट में क्या काम होता है? (Hotel management work details in hindi)
होटल मैनेजमेंट का मुख्य काम होता है होटल को सही ढंग से चलाना। उनका काम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना। होटल को पारम्परिक रूप से चलाने का काम होटल मैनेजमेंट का है। इसके अंतर्गत आपको टूरिस्ट के आगमन की सुविधा, उनके रहने और खाने की सुविधा, स्वादिष्ट और पौष्टिक खाने की सुविधा आदि का ध्यान रखना होता है।
होटल मैनेजमेंट में अलग अलग department का अलग अलग काम होता है जैसे management का काम होता है होटल को मैनेज करना, chef का काम होता है kitchen में खाना बनाना, वेटर का काम होता है खाना को serve करना, housekeeping का काम होता है होटल को साफ़ सुथरा बनाए रखना।
होटल मैनेजमेंट में जॉब ऑप्च्युनिटी क्या है? (Hotel management job opportunity in hindi)
Hotel management and hospitality Management
- Five star hotel
- Event
- Food processing dept
- Shipping companies
- Oil rings
- Theme parks
- International food chain
- Hospitality services in navy
- Resorts
- Travel and tourism
- Airlines
- Fight kitchen
- Cruise lines
- Bank
- Logistics
- Forest dept
- Airport
- Retail
- Multiplex
- Kitchen management
- Art gallery
Fashion technology and designing
- Fashion designer
- Sales manager
- Cutting supervisor
- Brand manager
- Textile designer
- Personal stylist
- Ellustator
- Boutique owner
- Fabric buyer
- Costumer designer
- Fashion coordinator
- Graphic designer
- Production pattern maker
- Fashion consultant
- Technical designer
Tourism management
- Travel agency
- Travel presenting
- Travel and tourism consultant
- Travel and tour marketing
- Tourism boards
- Tour operator
- Tour guide
- Airline ground staff
- Airlines ticketing
- Airport
- Business travels
- Entrepreneur
Media science
- Photography
- Event
- Media marketing
- Digital Media
- Films
- Animation
- Journalism
- Electronic media
- Print media
होटल मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें?
Hotel management course kaise kare? की बात करे तो अगर आप होटल मैनेजमेंट करना चाहते हैं तो इसमें आपके पास बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है आप अपने पसंद का कोई भी कोर्स कर सकते है।
- होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एडमिशन आप direct भी ले सकते है यानी आपको जिस कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना है उस कॉलेज में जाकर आप एडमिशन ले सकते है इसमें आपको कोई भी entrance exam वगेरा नहीं देना पड़ता है।
- पर कुछ कुछ कॉलेज में होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए entrance exam भी लिया जाता है आप इस entrance exam को पास करके इसमें एडमिशन ले सकते है।
दोस्तों होटल मैनेजमेंट कोर्स आप Distance से भी कर सकते है। अगर आपको डिस्टेंस एजुकेशन के बारे जानना है की डिस्टेंस एजुकेशन क्या है?, डिस्टेंस एजुकेशन के फायदे क्या हैं?, डिस्टेंस एजुकेशन की मान्यता कितनी है?, डिस्टेंस एजुकेशन में एडमिशन कैसे ले?, डिस्टेंस एजुकेशन की फीस कितनी होती है? तो आप नीचे दिए गए Distance Education in Hindi | डिस्टेंस एजुकेशन क्या है? पे Click करके डिस्टेंस एजुकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Distance Education in Hindi | डिस्टेंस एजुकेशन क्या है?
होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस कितनी है? (Hotel management course fee in hindi)
होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस की बात करे तो जैसे की हमने जाना की होटल मैनेजमेंट में काफी सारे कोर्स है और हर एक कोर्स का अलग अलग फीस होता है साथ ही हर कॉलेज का अपना एक अलग फीस होता है पर एक average fees की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है।
Course Type | Average Fees |
Certificate Course | ₹8000 – ₹10,000 |
Diploma Course | ₹15,000 – ₹25,000 |
Bachelors Course | ₹3,00,000 – ₹5,00,000 |
Masters Course | ₹48,000 – ₹1,60,000 |
होटल मैनेजमेंट में सैलरी कितनी मिलती हैं? (Hotel management salary in hindi)
होटल मैनेजमेंट की सैलरी इसपर डिपेंड करता है कि आप किस डिपार्टमेंट में काम करते हैं। पर एक average सैलरी की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है।
Designation (पद) | Annual salary |
Executive chef | 6,80,600 |
Executive housekeeper | 6,35,000 |
Duty manager | 5,75,060 |
Food and beverage manager | 5,65,800 |
Front office manager | 4,88,500 |
General manager | 16,50,000 |
Housekeeping assistant | 2,72,000 |
Human resources | 7,42,000 |
Restaurant manager | 5,65,450 |
Sous chef | 4,88,500 |
Resident manager | 6,55,300 |
Operations manager | 8,60,000 |
Cafe manager | 5,42,800 |
Asst manager service | 4,42,000 |
Bartender/ service staff | 3,88,000 |
Boutique manager | 5,28,300 |
तो दोस्तो यह है hotel management course in hindi की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग hotel management details in Hindi के साथ – साथ hotel management के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी दोस्तो आशा करती हूं कि आप होटल मैनेजमेंट कोर्स इन हिंदी से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में hotel management से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
होटल मैनेजमेंट का मतलब होता है होटल को मैनेज करके रखना यानी होटल को सही ढंग से चलाना। होटल मैनेजमेंट कोर्स के दौरान जो पढाया और सिखाया गया है उसे ध्यान में रखकर customers की जरूरतों को पूरा करना।
होटल मैनेजमेंट में काफी सारे कोर्स है और हर एक कोर्स का अलग अलग फीस होता है पर एक average fees की बात करे तो Diploma Course के लिए ₹15,000 – ₹25,000, Bachelors Course के लिए ₹3,00,000 – ₹5,00,000 लगभग फीस होती है।
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (BHM)
- बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT)
- बी.ससी. इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन
- बी.ए. इन होटल मैनेजमेंट
- बी.बी.ए. इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म
- बी.बी.ए. इन होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में hotel management kya hai? से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों, इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏
BHM kee oilline class