IGNOU details in Hindi | इग्नू एडमिशन की पूरी जानकारी

IGNOU details in hindi | ignou kya hai | ignou ka full form | ignou admission process

IGNOU course details in hindi: IGNOU एक बहुत ही बड़ा और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है IGNOU भारत का ही नही वल्कि विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है IGNOU भारत के अलावा विश्व के और अन्य 33 देशो में भी है यानि भारत के अलावा विदेश में भी IGNOU के द्वारा पढाई की जाती है IGNOU में अब तक 40 लाख से भी ज्यादा एडमिशन हो चुके है। भारत में एक साल में जितने भी students higher education प्राप्त करते है उसमे से 20% students IGNOU से ही higher education प्राप्त करते है।

दोस्तों अगर आप भी IGNOU के द्वारा अपनी पढाई करना चाहते है और IGNOU में Admission लेने से पहले आपको IGNOU के बारे में जानना है की 

  • इग्नू क्या है?
  • इग्नू की स्थापना कब हुई?
  • इग्नू की स्थापना क्यों किया गया है? 
  • इग्नू के फायदे क्या है? 
  • इग्नू में कौन कौन सी कोर्स है? 
  • इग्नू में एडमिशन कैसे ले? 
  • इग्नू की मान्यता कितनी है? 
  • इग्नू की फीस कितनी है? 
  • इग्नू स्टडी सेंटर का पता कैसे लगाए?

दोस्तों अगर आपको इग्नू के बारे ये सभी जानकारियों के बारे में पता नहीं तो आप बिलकुल भी चिंता ना करे आप बिलकुल सही article पे आए है इस article में हमलोग IGNOU के बारे में पूरी details के साथ जानेंगे की ignou kya hai, ignou me admission kaise le (ignou admission details in hindi), ignou online apply in hindi, ignou application form in hindi, ignou details in hindi, ignou course list in hindi, ignou information in hindi आदि इग्नू से जुड़ी जानकारी हमलोग आसान भाषा में जानेंगे। 

दोस्तों किसी भी कोर्स में Admission लेने से पहले हमे उस कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए की हम जो कोर्स कर रहे है वो हमारे लिए सही है या नहीं, ऐसे में दोस्तों IGNOU में Admission लेने से पहले आपके पास GNOU के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए।

दोस्तों इग्नू क्या होता है? के बारे कोई भी जानकारी जानने से पहले चलिए हमलोग जान लेते है की इग्नू का फुल फॉर्म क्या होता है?

इग्नू का फुल फॉर्म क्या है? (IGNOU Full Form in Hindi)

IGNOU ka full form “Indira Gandhi National Open University” होता है जिसे हिंदी में यानी IGNOU meaning in hindi होता है “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय”

तो चलिए हम जानते है की ignou kya hota hai? (ignou details in hindi)

इग्नू क्या है? (What is IGNOU in Hindi)

IGNOU Kya Hai in Hindi: इग्नू की बात करे तो IGNOU जिनका पूरा नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है जिसे अंग्रेजी में Indira Gandhi National Open University कहा जाता है इस यूनिवर्सिटी का नाम हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है दोस्तों जैसे की IGNOU यानि Indira Gandhi National Open University के नाम से ही पता चल रहा है कि IGNOU एक Open University यानी मुक्त विश्वविद्यालय है। 

अब बात आता है की Open University यानि मुक्त विश्वविद्यालय क्या है? की तो दोस्तों आपको बता दे की Open University जो की ODL यानि Open and Distance Learning Model पर आधारित है यानि IGNOU से आप Open and Distance Learning के द्वारा अपना पढाई कर सकते है इसमें Students को daily class करने की कोई जरुरत नहीं होती है Students बिना class attend किये घर पे ही self study कर सकते है और अपनी exam clear कर अपनी Degree/ Certificate University से प्राप्त कर सकते है। 

इग्नू की स्थापना कब हुई?

IGNOU ki sthapna kab hui? की बात करे तो IGNOU यानि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में किया गया था। IGNOU का मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली (मैदान गढ़ी) में स्थित है। 

इग्नू की स्थापना क्यों किया गया है?

दोस्तों ऐसे normal college या University में पढाई करने के लिए daily class करना जरुरी होता है बहुत सारे ऐसे भी college/ University है जिसमे exam में बैठने के लिए student’s का 75% Attendance होना जरुरी है वरना उन्हें exam में बैठने नहीं दिया जाता है ऐसे में उन students के लिए पढाई करना मुस्किल हो जाता है जिनको किसी कारणवश job करना पड़ता है क्यूंकि जॉब के साथ-साथ क्लास करना posibal नहीं हो पाता है।

दोस्तों आपको बता दे की IGNOU की स्थापना students के इसी समस्या को दूर करने के लिए किया गया है IGNOU के होने से अब ऐसे छात्र जो जॉब के साथ साथ पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए अब पढ़ाई करना काफी आसान हो चुका है क्योंकि IGNOU में क्लास करने का कोई टेंशन नहीं है इसलिए अब वे IGNOU में admission लेकर जॉब के साथ साथ पढाई कर सकते है वे अपने खाली समय में घर में ही पढ़ाई कर सकते हैं और exam दे कर अपनी Degree/ Certificate IGNOU से प्राप्त कर सकते है। 

दोस्तों आपको बता दे की ऐसा नहीं है की IGNOU में class नहीं होता है IGNOU course में भी classroom study होता है हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को IGNOU का क्लास होता है अगर किसी students को क्लास करने का मन करे तो वह IGNOU Study Center में हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को जाकर क्लास कर सकते है। पर ये क्लास करना Compulsory नहीं होता है आपका मन है तो कर सकते है या नहीं भी कर सकते है यानी इग्नू में पूरी तरह से Distance Education के द्वारा पढाई होती है?

दोस्तों अगर आपको Distance Education के बारे में जानना है की डिस्टेंस एजुकेशन क्या है?, डिस्टेंस एजुकेशन के फायदे क्या हैं?, डिस्टेंस एजुकेशन के अन्तर्गत कौन कौन से कोर्स है?, डिस्टेंस एजुकेशन में एडमिशन कैसे ले? तो आप नीचे दिए गए Distance Education in Hindi | डिस्टेंस एजुकेशन क्या है? पे Click करके Distance Education के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Distance Education in Hindi | डिस्टेंस एजुकेशन क्या है?

इग्नू के फायदे क्या है? (Benefits of IGNOU in Hindi) 

  • इग्नू के फायदे की बात करे तो IGNOU का सबसे अच्छा फायदा यह है की ये ODL यानि Open and Distance Learning Model पर आधारित है यानि इसमें आपको क्लास करना नहीं पड़ता है यानि ऐसे students जो किसी करणवश daily क्लास नहीं कर सकते वो IGNOU में admission लेकर अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकते है। 
  • जॉब के साथ साथ पढाई की चाह रखने वालो के लिए IGNOU काफी फायदेमंद है IGNOU का पाठ्यक्रम इस प्रकार बनाया गया है की इसमें जॉब करने के साथ साथ घर में फ्री समय में self study कर IGNOU का exam देकर अपनी पढाई पूरी कर सकते है। 
  • IGNOU में पढाई के लिए Study Materials यानि किताबे भी दिया जाता है IGNOU में आप जिस भी कोर्स में admission लेते है उस course की books आपको IGNOU की ओर से दिया जाता है books आप IGNOU Study Center में जाकर ले सकते है या आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी मंगा सकते है। 
  • IGNOU पूरी तरह से digitalization हो गया है यानि IGNOU में admission लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है आपको बहार जाकर कही धक्का मुक्का खाने की जरुरत नहीं है IGNOU में admission आप घर बैठे online माध्यम से ले सकते है साथ ही आप अपना fees payments भी online ही जमा कर सकते है साथ ही आप अपना assignments भी online submit कर सकते है। 
  • IGNOU में आप चाहे तो क्लास भी कर सकते है यानि IGNOU में आप Class Study का भी लाभ उठा सकते है हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को IGNOU का क्लास होता है अगर किसी students को क्लास करने का मन करे तो वह IGNOU Study Center में हर सप्ताह के शनिवार और रविवार को जाकर क्लास कर सकते है। 

इग्नू में कौन कौन सी कोर्स है? (IGNOU course list in Hindi)

इग्नू कोर्स डिटेल्स इन हिंदी: IGNOU से क्या क्या पढाई कर सकते है यानि IGNOU में कौन कौन सा कोर्स है की बात करे तो आपको बता दे दोस्तों की IGNOU में लगभग 300 के आसपास courses है यानि IGNOU में courses की lists काफी लम्बी है IGNOU में आपको लगभग हर field का कोर्स मिलेगा जिसे आप अपने जॉब या घर के काम के साथ साथ कर सकते है। इग्नू कोर्स इन हिंदी list में निम्न कोर्स है

  • Doctoral Degree
  • M.Phil Programme
  • Master’s Degree
  • Bachelor’s Degree
  • Diploma
  • PG Diploma
  • PG and Advance Diploma
  • PG and Advance Certificate
  • Certificate
  • Non-Credit Programmes
  • Online Programmes
यह भी जाने: डी फार्मा क्या है? पूरी जानकारी

इग्नू में एडमिशन कैसे ले? (IGNOU admission details in Hindi)

इग्नू एडमिशन डिटेल्स इन हिंदी: IGNOU me admission kaise le की बात करे तो IGNOU में Admission आप काफी आसानी से ले सकते है इसमें admission लेने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे online माध्यम से IGNOU में Admission ले सकते है। ignou online apply in hindi

IGNOU application form in hindi: दोस्तों आपको बता दे की IGNOU में Admission के लिए एक साल में 2 बार मोका दिया जाता है यानि IGNOU में Admission 2 session में लिया जाता है एक बार december-january में और एक बार मई-जून में, आप अपने सुविधा के अनुसार जिस भी session में Admission लेना चाहते है ले सकते है। 

IGNOU online apply in Hindi step by step (IGNOU application form in Hindi step by step)

  • IGNOU में Admission लेने के सबसे पहले IGNOU के official website http://www.ignou.ac.in/ को अपने browser में open कर ले। 
  • IGNOU portal में आपको जिस भी course के लिए admission लेना है निचे उसका लिंक दिया रहेगा उसे click करके opne कर ले। 
  • लिंक पे click करते ही ये आपको IGNOU के Admission Information Bulletin पेज में ले जायेंगे जहा आपको login का option दिखेगा।
  • यदि आपने पहले कभी IGNOU portal में अपना registration किये है तो अपना registration details की मदद से login कर ले। 
  • और यदि आपने इससे पहले कभी भी IGNOU portal में अपना registration नहीं किये है तो सबसे पहले अपना registration कर ले। 
  • Registration complete हो जाने के बाद अपना registration details की मदद से login कर ले।
  • Login करने के बाद आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपसे personal details, education details आदि माँगा जायेगा जिससे अच्छी तरह से fill कर ले साथ ही माँगा गया फोटो documents आदि भी upload कर ले और फिर confirm कर ले। 
  • Confirm करने के बाद अब आपको इसका fees payment करना होगा fees payment भी आप online mode से net banking/ debit card/ credit card/ UPI आदि माध्यम से कर सकते है। 
  • Fees payment होते ही आपका IGNOU में Admission confirm हो जायेगा और इसका printout करके भी आप रख सकते है। 

तो दोस्तों इस प्रकार आप ignou online apply in hindi में बताए गए steps को follow करके ignou के लिए online apply कर सकते है और इग्नू में एडमिशन ले सकते है। 

दोस्तों अगर आप डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की पढाई करना चाहते है और आप जानना चाहते है की डिस्टेंस एजुकेशन से ग्रेजुएशन कैसे करें? तो आप निचे डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें? करे पे Click करके इसके बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?

Also Read/इसे भी पढ़ें: 

Character certificate in Hindi

Internship Kya Hai और कैसे करें

अप्रेंटिस क्या है? कैसे करें? What is Apprentice in Hindi

इग्नू की मान्यता कितनी है? 

IGNOU की मान्यता की बात करे तो IGNOU course की मान्यता regular course जितनी ही होती है एक regular course वाला students जिन जिन vacancies की form भर सकता है एक IGNOU course वाला students भी उन उन vacancies की form भर सकता है।

लेकिन दोस्तों अक्सर ऐसा देखा जाता है की एक regular course वाला students का पढाई से जुडी  knowledge एक IGNOU course वाला students के मुकाबले ज्यादा होती है और इसका मुख्य कारण यह है की regular course वाला students daily class करता है इसीलिए वह पढाई से ज्यादा जुड़ी होने के कारन उसका पढाई में knowledge ज्यादा होता है लेकिन दोस्तों यह कोई जरुरी नही है की हर students के साथ ऐसा ही हो अगर आप IGNOU से पढाई करने के दोरान अगर आप अपनी self study पे अच्छी से ध्यान दे तो ये gape आप काफी आसानी से दूर कर सकते है। 

इग्नू की फीस कितनी है? (IGNOU fees details in hindi)

IGNOU fees structure in hindi: IGNOU की fees की बात करे तो IGNOU course की fee ऐसे normal course के मुकाबले कम खर्चीला होता है पर इसमें भी पढाई के लिए खर्च तो खोता ही है। 

IGNOU में हर course के लिए अलग अलग fee structure है जिसकी पूरी जानकारी आपको IGNOU की official website पे मिल जाएगी। 

इग्नू स्टडी सेंटर का पता कैसे लगाए (How to find IGNOU Study Center)

How to find IGNOU Study Center: India में कुल 2667 IGNOU Study Center है इसके साथ ही India में IGNOU की 21 Schools और 67 regional centres है भारत के अलावा विश्व के अन्य देशो में IGNOU की 29 centres है। 

आपके district में IGNOU Study Center कहा है इसका पता आप काफी आसानी से लगा सकते है और इसके लिए आपको गूगल में जाकर search करना होगा IGNOU Study Center और फिर अपना district का नाम यानि अगर आप पटना district के है तो आपको गूगल में जाकर लिखना है IGNOU Study Center in patna या अगर आप Bangalore district के है तो आपको गूगल में जाकर लिखना है IGNOU Study Center in Bangalore फिर आपके सामने आपके district में जितना भी IGNOU Study Center होगा सारा का lists आ जायेगा और आपको जो भी IGNOU Study Center से पढाई करना हो आप कर सकते है। 

दोस्तों आशा करता हूं कि इग्नू डिटेल्स इन हिंदी का यह Blog आपको काफी अच्छा और Informative लगा होगा और आपके मन में ignou details in hindi से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और आपके मन में ignou kya hai? को लेकर जितने भी Doubts थे सारे Doubts Clear हो गए होंगे।

इग्नू का फुल फॉर्म Indira Gandhi National Open University है जिसे हिंदी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कहा जाता है ।

IGNOU यानि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में किया गया था

इग्नू का मुख्य कार्यालय यानि मुख्यालय नयी दिल्ली (मैदान गढ़ी) में स्थित है

IGNOU में Admission के लिए एक साल में 2 बार मोका दिया जाता है यानि IGNOU में Admission 2 session में लिया जाता है एक बार december-january में और एक बार मई-जून में

IGNOU में admission online माध्यम से IGNOU के official website http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर ले सकते है जिसका पूरा details step by step ऊपर देख सकते है

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में ignou full information in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articals  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

2 thoughts on “IGNOU details in Hindi | इग्नू एडमिशन की पूरी जानकारी”

  1. Thank you so much for details.but ek chij puchni h agr ignou m admission ho gya & owners paper change krni ho or adress v change krni ho toh wo kaise hog?

    Reply
    • Admission lene ke baad aap honours paper change nahi kar sakte…. or rahi baat address ki to agar aapki address change ho gye hai to exam form fillup ke time aapko exam center choose karne ka option milta hai tab aapna current location me se najdik ka exam center choose karke whi se exam de sakte hai.

      Reply

Leave a Reply