Jharkhand Character Certificate Online Apply 2022

Jharkhand character certificate online | ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन | character certificate online jharkhand | चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | online character certificate jharkhand | charitra praman patra online apply | jharkhand police character certificate | police verification certificate jharkhand | character certificate in hindi | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन | jharkhand charitra praman patra

Jharkhand Character Certificate: दोस्तों जब किसी का सरकारी नौकरी के लिए चयन हो जाता है तो उनसे  सरकारी नौकरी के भर्ती प्रक्रिया documents verification के समय एक character certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र माँगा जाता है जो की सरकारी नौकरी के भर्ती के दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण होता है। साथ ही यह character certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र कई सारे प्राइवेट नौकरी में भी माँगा जाता है इसके अलावा कई प्रकार के सरकारी लाइसेंस लेने के लिए भी चरित्र प्रमाण पत्र की माँग किया जाता है।

पर ज्यादातर लोगो को इस character certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारन उन्हें समय नहीं आता है की यह चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाए? कहाँ से बनवाए? क्या क्या दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी आदि।

आपको बता दे की character certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने का process बहुत ही सरल है आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कर सकते है और चरित्र प्रमाण पत्र बन जाने के बाद ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते है।

यदि आपको किसी भी काम के लिए character certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी है और आप चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पे आए है Jharkhand Character Certificate Online Apply के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की हम किस प्रकार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे? के बारे में जानने से पहले चरित्र प्रमाण पत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है जिसके बारे में जानना हमारे लिए काफी जरुरी है तो चलिए पहले जान लेते है की charitra praman patra kya hai?

चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है?

चरित्र प्रमाण पत्र यानी Character Certificate एक ऐसा document यानी प्रमाण पत्र होता है जिससे पता चलता है की व्यक्ति का चरित्र यानी Character कैसा है? व्यक्ति का स्वभाव, चाल चलन कैसा है? व्यक्ति किसी आपराधिक गतिविधि में सम्मिलित तो नहीं है या पहले कभी आपराधिक गतिविधि में नाम दर्ज तो नहीं है।

आसान भाषा में चरित्र प्रमाण पत्र की बात करे तो चरित्र प्रमाण पत्र यानी Character Certificate एक व्यक्ति के साफ-सुथरे Character यानी चरित्र को दर्शाती है। 

चरित्र प्रमाण पत्र के प्रकार

Character Certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र normally दो प्रकार के होते हैं।

  • पहला पढाई के लिए 
  • दूसरा नौकरी के लिए

पढाई के लिए जो चरित्र प्रमाण पत्र होता है वह स्कूल/ कॉलेज/ विश्वविधालय से दिया जाता है जब हम किसी कोर्स को पूरा करके स्कूल/ कॉलेज/ विश्वविधालय से pass out होकर निकलते है। वही नौकरी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र हमे अपने राज्य के पुलिस विभाग से बनवाना पड़ता है।

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • फोटो 
  • हस्ताक्षर 
  • आधार कार्ड

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय ज्यादा दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है इसमें आपसे सिर्फ आपका फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड माँगा जाता है।

तो चलिए अब हमलोग जानते है की झारखण्ड चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (How to apply character certificate online jharkhand)

Jharkhand Character Certificate Online Apply

स्टेप-1

jharkhand character certificate online apply 1

झारखण्ड पुलिस विभाग से अपना character certificate यानी चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपना browser open कर ले फिर browser के search bar में jharkhand charitra praman patra या jharkhand character certificate लिख के search करे।

Jharkhand charitra praman patra लिख के Search करते ही आपके सामने Citizen – Jharkhand Police का official website आ जाएगा जिस पे क्लिक करे।

स्टेप-2

Jharkhand Character Certificate Online Apply 2

क्लिक करते ही आपके सामने Jharkhand Police के official website का Citizen Services का पेज open होगा। 

यदि आपने पहले कभी इस portal पे अपना रजिस्ट्रेशन किए है तो आपको एक Username और Password मिला होगा उस Username और Password की मद्द से Login कर लीजिए। 

और यदि आपने इससे पहले कभी भी इस portal पे अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किए तो सबसे पहले आपको इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए Login के नीचे click here to register yourself पे क्लिक करे।

स्टेप-3

Jharkhand Character Certificate Online Apply 3

क्लिक करते ही आपके सामने झारखंड पुलिस का CCTNS यानि Crime and Criminal Tracking Network and Systems का पेज open होगा जिसमे Citizen Registration में माँगा गया सारी जानकारी को सही सही भर दे और फिर पेश करे (Submit button) पे क्लिक करे।

Submit button पे क्लिक करते ही आपका registration का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। फिर होम पेज में जाकर अपना Username और Password की मद्द से Login कर लीजिए।

स्टेप-4

Jharkhand Character Certificate Online Apply 4

लॉगइन करते ही आपके सामने सी सी टी एन एस यानि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम का पेज ओपन होगा जिसमे आपको कई सारे options दिखाई देंगे। इसमें Citizen Services में आपको Character Certificate Request का option मिलेगा जिसमे Add Character Certificate Request पे क्लिक करे।

स्टेप-4

Jharkhand Character Certificate Online Apply 5

क्लिक करते ही आपके सामने Character Certificate Request का फॉर्म पेज ओपन होगा जिसमे माँगा गया सारी जानकारी को सही सही भर दे और submit button पे क्लिक करे।

क्लिक करते ही आपका चरित्र प्रमाण पत्र का सेवा निवेदन रसीद प्राप्त हो जाएगा जिसमे आपका अनुरोध संख्या लिखा रहेगा।

इस सेवा निवेदन रसीद को अच्छा से save करके रख लीजिए, चरित्र प्रमाण पत्र बन जाने के बाद डाउनलोड करते समय यह अनुरोध संख्या माँगा जाएगा।

आवेदन के एक सप्ताह के अंदर आपके नजदिकी पुलिस थाना के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपके बारे में जानकारी लेंगे और फिर 10 से 15 दिनों के अंदर आपका चरित्र प्रमाण पत्र बन के तैयार हो जाएगा जिसे आप अपने चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध संख्या की मद्द से डाउनलोड कर सकते है।

Jharkhand Character Certificate demo
यह भी जाने: e-Kalyan Scholarship Jharkhand 2022
यह भी जाने: Jharkhand e Kalyan Student Login Kaise Kare

FAQ on character certificate online jharkhand

झारखंड चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने का ऑफिसियल वेबसाइट https://citizen.jhpolice.gov.in/ है।

झारखंड चरित्र प्रमाण पत्र लगभग 10 से 15 दिनों में बन जाता है।

तो यह रहा Jharkhand character certificate online apply यानि ऑनलाइन झारखंड चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे की पूरी जानकारी। आशा करता हूँ की आपको दी गई जानकारी अच्छा लगा।

यदि आपके मन में jharkhand character certificate से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर दे सके।

यह भी जाने: Jharkhand Ration Card Status Check 2022

आर्टिकल को अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply