Jharkhand online electricity bill payment | ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल भुगतान | online jharkhand bijli bill check | ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल पेमेंट
Jharkhand online electricity bill payment: दोस्तों यदि आप अपना electricity bill यानी बिजली बिल का payment बिजली विभाग में जाकर वहाँ लंबी line में ना लगकर घर बैठे अपने मोबाइल से online jharkhand electricity bill payment करना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल में आए है, आज इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे की हम jharkhand online electricity bill payment kaise kare?
दोस्तों यदि आप अभी तक ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल भुगतान ना करके ऑफलाइन करते हैतो इसके लिए आपको झारखंड बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर अपना बिजली बिल का पेमेंट करना होगा। और बिजली विभाग के ऑफिस में ज्यादातर समय बिजली बिल जमा करने की काफी भीड़ लगी रहती है ऐसे में आपको भी लाइन में लगकर अपना बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। इसमें काफी समय की भी बर्वादी होती है और काफी परेशानी भी होती है।
पर कहते है ना की हर समस्या का कोई ना कोई समाधान जरुर होता है तो ऐसे ही ऑफलाइन बिजली बिल जमा करने के परेशानी से आप छुटकारा पा सकते है ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट करके।
आपको बता दे की online jharkhand electricity bill payment करना बहुत ही सरल है online jharkhand bijli bill payment के लिए आपको घर से बहार कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती है आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से खुद jharkhand state electricity bill online payment कर सकते है।
Jharkhand Online Electricity Bill Payment Kaise Kare
दोस्तों online electricity bill payment in jharkhand के लिए सबसे हमे यह check करना होगा की इस महीने हमारा बिजली बिल कितना है। तो चलिए सबसे पहले वही देखते है की हम अपना online jharkhand electricity bill check यानी ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल चेक कैसे करे?
Online Jharkhand Bijli Bill Check Kaise Kare
अपना महीने का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले एक browser open कर ले।
फिर browser के search bar में jharkhand electricity लिख के search करे। search करते ही आपके सामने Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited का official website आ जाएगा जिसपे क्लिक करके उसे open कर ले।
आप https://jbvnl.co.in/ पे क्लिक करके भी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के official website में पहुँच सकते है।
क्लिक करते ही आपके सामने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का official website open हो जाएगा। इसमें थोरा सा नीचे आपको Quick Pay Bill का option दिखाई देगा जिसपे क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके सामने एक Consumer Electricity Bill Payment Portal का page open होगा जिसमे Search Bill By में आप Consumer No. या Bill No. में से कोई एक select कर ले जिससे आपको अपना बिजली बिल चेक करना है।
आसानी होगा की इसमें आप Consumer No. select कर ले फिर उसके नीचे आप अपना area का division select कर ले फिर उसके नीचे Input Consumer No में अपना Consumer No. लिख के Please Submit में क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नया पेज Online Energy Bill Payment का पेज open होगा।
Bill No, KNo और Consumer No में से फिर से Consumer No को select कर ले फिर निचे अपना Office Address select कर ले और Consumer No में अपना Consumer No लिख दे। आपको बता दे इसमें आप Mobile No और E-Mail देने का मन हो तो दे सकते है वरना आप छोड़ भी सकते है। फिर Get Bill Details पे क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके सामने एक और page open होगा जिसमे आपका बिजली कनेक्शन जिनके नाम पे होगा उनका details और साथ ही आपका बिजली बिल जितना बकाया होगा उसका bijli bill details दिया रहेगा। तो इस प्रकार आप अपना Online Jharkhand Bijli Bill Check कर सकते है की आपका कितना बिजली बिल बकाया है यानी कितना रुपया का Bijli Bill payment आपको करना होगा।
अब जैसा की आपको पता चल गया की आपका कितना बिजली बिल बकाया है तो चलिए अब हमलोग जानते है ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल का पेमेंट कैसे करे?
झारखण्ड सरकार से स्कालरशिप के लिए: e-Kalyan Scholarship Jharkhand 2022
Online Jharkhand Bijli Bill Payment Kaise Kare
जैसे की हमने ऊपर में अभी जाना की अपना बिजली बिल चेक कैसे करे। इसी पेज में आपको एक Make Payment का option दिखाई देगा जिसपे क्लिक करे।
क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको जितना का बिजली बिल का पेमेंट करना है वह रकम लिखा रहेगा। इसमें दिए गए notes को एक बार पढ़ ले फिर Pay Now के Option पे क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके सामने Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited का payment page open हो जाएगा।
आपको बता दे की इसमें jbvnl bill payment यानी electricity bill payment jharkhand के लिए कई सारे options दिए गए है इसमें आप Credit card, Debit card, Net Banking या Cash Card/Wallet में से किसी के द्वारा भी कर सकते है।
आपको जिस भी माध्यम से electricity bill jharkhand का भुगतान करना है उसका सही सही details डाल के Pay Now पे क्लिक करके अपना jharkhand online electricity bill payment कर दे।
झारखंड ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट होने के बाद आपको इसका receipt मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके रख ले यानी jharkhand electricity bill download करके रख ले।
यह भी जाने: झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना क्या है? और इसका लाभ कैसे ले?
झारखंड बिजली बिल पेमेंट का official website https://jbvnl.co.in/ है।
झारखंड में एक यूनिट बिजली का बिल 5.50 रुपए है।
तो दोस्तों यह रहा jharkhand online electricity bill payment kaise kare की पूरी प्रक्रिया जिसके द्वारा आप अपना बिजली बिल घर बैठे बैठे ऑनलाइन तरीके से अपने मोबाइल से पेमेंट कर सकते है?
आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दिया गया online jharkhand bijli bill ka bhugtan kaise kare जानकारी आपको अच्छा लगा है यदि आपको यह अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
और यदि jharkhand online electricity bill payment in hindi से जुड़ा किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न आपके मन में हो तो वह आप हमसे comment box में comment करके पूछ सकते है में जल्द से जल्द आपके सारे प्रश्नों का उत्तर देने का कोशिश करूँगा।
यह भी जाने: झारखंड का परिचय
यह भी पढ़े: Jharkhand Government Polytechnic College List And Seats 2022
यह भी पढ़े: म्यूच्यूअल फंड क्या है
आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।