MBA Kya Hota Hai | एमबीए कोर्स, फीस, नौकरी, सैलरी की जानकारी

MBA Kya Hota Hai: जब भी समाज में कोई एमबीए का कोर्स करते है तो उन्हें एक अलग ही लेवल की इज्जत दिया जाता है उन्हें समाज में सभी मान सामान के नजरिए से देखते है और ऐसा होना भी चाहिए क्यूंकि एमबीए कोर्स एक काफी ऊँची लेवल की कोर्स है। 

एमबीए कोर्स करने के बाद अक्सर लोग अपना व्यवसाय या किसी कंपनी में ऊँचे पदों पर जैसे मेनेजर या इससे भी ऊँचे पदों पर कार्य करते है और महीनो में लाखो का इनकम करते है।

अकसर लोगो के बिच ये गलत धरना फेला हुआ है की एमबीए कोर्स हर कोई नहीं कर सकता है जो बिज़नस परिवार से है या जिसे अपना खुद का बिज़नस शुरू करना हो वही एमबीए कोर्स करते है पर आपको बता दे की यह सच नहीं है एमबीए कोर्स कोई भी कर सकते है और एमबीए कोर्स के फायदे आपको हर क्षेत्र में देखने को मिलेंगे।

ऐसे में आपके मन में भी एमबीए क्या होता है? से जुड़ी काफी सारे सवाल आ रहे होंगे और आप इस आर्टिकल पर आए है इसका मतलब है की आपके मन में एमबीए कोर्स के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा है तो आपको बता दे की mba kya hota hai का इस आर्टिकल में आपके एमबीए कोर्स के बारे में वह सारी जानकारी काफी सरल भाषा में जानने को मिलेंगे जिसकी आपको तलाश है।

तो चलिए एमबीए कोर्स के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करने से पहले हमलोग यह जान लेते है की MBA ka full form kya hai?

Table of Contents (विषयसूची)

एमबीए का फुल फॉर्म क्या है? (mba full form hindi)

MBA का Full Form की बात करे तो एमबीए का फुल फॉर्म “Master of Business Administration” (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है।

एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में (MBA full form in hindi)

Full form of mba in hindi यानी mba meaning in hindi की बात करे तो एमबीए को हिंदी में “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर” कहा जाता है।

चलिए अब हमलोग जानते है की mba kya hai? यानी mba courses details in hindi

एमबीए क्या होता है? (mba kya hota hai)

एमबीए जिसका पूरा नाम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है यानी एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है। एमबीए कोर्स में बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी पढ़ाई पढ़ाए जाते है यानी एमबीए कोर्स में बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी हर वह चीजो के बारे में पढ़ाया जाता है जो किसी कंपनी के ग्रो होने में जरुरी होता है।

एमबीए कोर्स के दौरान एकाउंटिंग (accounting), बिज़नस कम्युनिकेशन (business communication), एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स (applied statistics), बिजिनेस लॉ (business law), बिज़नस एथिक्स (business ethics), फाइनेंस मैनेजरियल इकोनॉमिक्स (finance managerial economics), मैनेजमेंट (management), मार्केटिंग एंड ऑपरेशन (marketing and operations) इत्यादि जैसे subjects पढाए जाते है।

चलिए अब हमलोग जानते है की mba kitne saal ka hota hai?

एमबीए कितने साल का होता है? (MBA course duration in hindi)

एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है यानी एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसकी समय अवधि यानी course duration 2 साल है जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते है एमबीए कोर्स के दौरान आपको एक Internship भी करना होगा जिसकी समय अवधि 1 महिना से 6 महिना तक होती है। आपको बता दे की एमबीए में इंटर्नशिप कोर्स का ही एक part होता है यानी इसमें ऐसा नहीं होता है की 2 साल का एमबीए की पढाई करने के बाद आपको अलग से इंटर्नशिप करना पड़े वल्कि एमबीए के  2 साल के पढाई के दौरान ही 3rd या 4th सेमेस्टर में आपको इंटर्नशिप करना होगा।

चलिए अब हमलोग जानते है की mba karne ke liye qualification kya chahiye यानी mba karne ke liye yogyata kya chahiye

एमबीए करने के लिए योग्यता क्या चाहिए? 

एमबीए कोर्स करने के लिए योग्यता यानी qualification की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है

ग्रेजुएशन पास होना चाहिए:- एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है यानी एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन पास students कर सकते है। आपको बता दे की एमबीए कोर्स कोई भी ग्रेजुएशन पास students कर सकते है यानी आपने अपना ग्रेजुएशन की पढाई चाहे किसी भी stream से साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स से की हो आप चाहे तो MBA course कर सकते है।

ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए:- कुछ कुछ कॉलेज से एमबीए कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना जरुरी है वही आपको बता दे की ऐसे भी बहुत सारे कॉलेज है जहाँ से आप ग्रेजुएशन में 50% से कम अंक होने पे भी एमबीए कोर्स कर सकते है।

चलिए अब हमलोग जानते है की mba karne ke fayde kya hai?

एमबीए के फायदे क्या है? (MBA benefits in hindi)

अक्सर एमबीए सुनते ही लोगो को लगता है की MBA Course बिज़नस से जुड़ा एक कोर्स है इसलिए जिसका अपना बिज़नस है या जो अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते है उसी के लिए ये एमबीए कोर्स है पर आपको बता दे की ऐसा बिलकुल भी नहीं है एमबीए कोर्स भले ही बिज़नस से जुड़ा एक कोर्स है पर इस कोर्स को कोई भी कर सकते है और इस कोर्से के करने से आपको सभी क्षेत्र में फायदा देखने को मिलेंगे तो चलिए एमबीए कोर्स के फायदे के बारे में हमलोग आगे पढेंगे है।

  • एमबीए एक higher education degree कोर्स है जिसे पूरा करने से आपको मास्टर डिग्री की उपाधि मिलती है।
  • एमबीए कोर्स में बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी चीजे पढ़ाए जाते है यानी एमबीए कोर्स करके आप बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी हर वह चीजो के बारे में जान सकते है जो एक बिज़नस के लिए जरुरी होता है।
  • एमबीए कोर्स करके आप अपने करियर को नई उंचाईयो तक पहुंचा सकते है। 
  • एमबीए कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी में मेनेजर की या इससे ऊँचे पदों पर जॉब कर सकते है।
  • या आप किसी के अंडर जॉब ना करके अपना खुद का कोई बिज़नस यानी कारोबार शुरू कर सकते है और एक सफल कारोबारी बन सकते है।

एमबीए कोर्स में स्ट्रीम की जानकारी (mba streams details in hindi)

एमबीए कोर्स में stream यानी Specializations की बात करे तो आपको एमबीए में काफी सारे अलग अलग क्षेत्रो में Specializations मिल जायेंगे पर उसमे से best top 10 MBA specializations in hindi की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है।

10 सबसे अच्छे एमबीए स्पेशलाइजेशन (top 10 best mba streams in hindi)

  1. MBA in HR
  2. MBA in Finance
  3. MBA in Marketing
  4. MBA in International Business
  5. MBA in Supply chain Management
  6. MBA in Rural Management
  7. MBA in IT
  8. MBA in Media Management
  9. MBA in Hospital Management
  10. MBA in Agri Business Management

MBA in HR

HR यानी Human Resource MBA का एक बहुत ही popular specializations में से एक है। HR यानी ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए करने से आप किसी कंपनी में HR के पदों पर कार्य कर सकते है। किसी भी कंपनी में HR का काम होता है की कंपनी के human resources यानी कंपनी में जितने भी लोग कार्य करते है उनका सही सही इस्तेमाल करना यानी कंपनी के manpower को manage करने का काम HR का होता है। HR के हाथो में ही होता है की वह कंपनी के जरुरत को पूरा करने के लिए किसे जॉब पे रखे और किसे जॉब से हटाए यानी कंपनी में hiring और firing का पॉवर HR के पास होता है।

MBA in Finance

Finance भी MBA का एक बहुत ही popular specializations में से एक है। Finance से MBA किए हुए students किसी कंपनी में finance से जुड़ी पदों पे जैसे finance manager के पदों पर कार्य कर सकते है। किसी भी कंपनी में finance department बहुत ही महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है और finance department के पदों पे कार्य करना भी काफी उच्च category का जॉब होता है और कंपनी के फाइनेंस से जुड़ी सारी जिम्मेदारी finance manager के under ही होते है।

MBA in Marketing

Marketing MBA का एक बहुत ही famous और demanding specializations में से एक है। Marketing specialization से MBA करके आप किसी कंपनी के Marketing sector के head यानी Marketing manager के रूप में कार्य कर सकते है और कंपनी के Marketing से जुड़ी सारी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते है। इसमें आपको Marketing, Advertising, Consumer Behavior, Consumer Buying Behavior जैसे आदि सेक्टर में काम करने का मौका मिलेगा। आपको बता दे की MBA में सबसे ज्यादा job opportunity Marketing specialization में ही देखे जाते है।

MBA in International Business

MBA in International Business में आपको देश विदेश के व्यापार के बारे में जानने का मौका मिलेगा जिससे आगे जाकर आप import export से related बिज़नस में अपना योगदान से सके।

MBA in Supply chain Management

Supply chain Management में आपको किसी products को consumers यानी customers तक कैसे पहुंचाए इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि किसी products को उसके manufacturer से consumers तक कैसे पहुँचाया जाए इसके बारे में जान सके यानी products के Supply chain को आप समझ सके और इसमें अपना योगदान दे सके।

MBA in Rural Management

MBA in Rural Management में ग्रामीण क्षेत्रो के विकाश से जुड़ी जानकारियों के बारे में पढ़ाया जाता है ताकि आगे जाकर Rural development Management में अपना योगदान दे सके। जैसा की आजकल हमे देखने को मिलता है की सरकार ग्रामीण क्षेत्रो के विकाश में काफी ध्यान दे रहे है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में जमीन और labour शहरी क्षेत्रो के मुकाबले काफी सस्ती होती है जिस कारन ज्यादातर कम्पनियां ग्रामीण क्षेत्रो में अपना प्लांट या कारखाना लगाना ज्यादा पसंद करते है जिस कारन Rural Management में आजकल MBA का डिमांड में काफी तेजी देखा जा रहा है।

MBA in IT

IT यानी Information Technology आजकल सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला MBA specializations में से एक है खास कर लडकियाँ इस specializations को काफी ज्यादा पसंद करते है इसमें IT Planning, Designing, Implementation, Selection, Administration जैसे आदि सेक्टर है जिसमे आप अपना योगदान दे सकते है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ MBA in IT का डिमांड भी काफी बढ़ गया है जिस कारन से इस सेक्टर में job opportunity भी काफी ज्यादा देखी जाती है।

MBA in Media Management

यहाँ media का मतलब सिर्फ news media से नहीं है वल्कि media का मतलब यहाँ data यानी advertisement से है यानी advertisement के द्वारा कैसे किसी कंपनी के सेल्स, प्रमोशन, ब्रांडिंग आदि किया जाए साथ ही किस प्रकार डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि का इस्तेमाल किया जाए इसपे फोकस किया जाता है।

MBA in Hospital Management

MBA in Hospital Management में Hospital Management or Hospital Administration, Healthcare Industry को ध्यान में रखके बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी दिया जाता है वर्तमान में Hospital Management एक बहुत ही बढ़ा सेक्टर है जिसमे career opportunity भी काफी ज्यादा है।

MBA in Agri Business Management

भारत में कुल आवादी का लगभग 60% आवादी अपनी आजीविका के लिए खेती यानी agriculture पर निर्भर है जिससे हम समझ सकते है की भारत में agriculture sector कितना विशाल है। भारत में अब पारंपरिक खेती के जगह पे काफी टेक्नोलॉजी के साथ भी खेती किया जा रहा है जैसे hydro agriculture, साथ की भारत में agriculture सेक्टर में काफी startup भी शुरू हो रहे है जिस कारन से ये सेक्टर काफी तेजी से ग्रो भी कर रही है। MBA in Agri Business Management में agriculture को मुख्य बिंदु में रखकर बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी दिया जाता है। Agri Business Management में MBA करने के बाद आप agriculture sector सेक्टर में अपना योगदान दे सकते है।

चलिए अब हमलोग जानते है की mba kaise kare?

एमबीए कैसे करे? (How to do MBA in hindi)

एमबीए कोर्स कैसे करे? की बात करे तो यदि आपको देश के सबसे अच्छे यानी टॉप लेवल के कॉलेज से एमबीए कोर्स करना हो तो इसके लिए आपको entrance exam यानी प्रवेश परीक्षा देना होगा फिर उसमे आपको जितना अच्छा अंक प्राप्त होगा उतना ही अच्छा कॉलेज में आपका एमबीए कोर्स के लिए एडमिशन हो पाएगा।

10 अच्छे एमबीए एंट्रेंस एग्जाम (Top 10 Best MBA entrance exam details in hindi)

  1. CAT (Common Admission Test)
  2. MAT (Management Aptitude Test)
  3. CMAT (Common Management Admission Test)
  4. GMAT (Graduate Management Admission Test)
  5. ATMA (AIMS Test for Management Admissions)
  6. NMAT (NMIMS Management Aptitude Test)
  7. XAT (Xavier Aptitude Test)
  8. IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
  9. IBSAT (ICFAI Business School Aptitude Test)
  10. SNAP (Symbiosis National Aptitude Online Test)

10 सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज की सूची (Top 10 Best MBA college lists in hindi)

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
  2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बंगलोर
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोजहिकोडे
  5. डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, आईआईटी दिल्ली
  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ
  8. सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे
  9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रायपुर
  10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक

आपको बता दे की बहुत सारे ऐसे भी कॉलेज है जहाँ से आप बिना कोई entrance exam दिए भी MBA course कर सकते है। साथ ही यदि आप distance education यानी distance learning से एमबीए कोर्स करना चाहे तो भी आप कर सकते है। यदि आप डिस्टेंस लर्निंग से अपना एमबीए का कोर्स करना चाहे तो आप IGNOU से distance में MBA course कर सकते है।

चलिए अब हमलोग जानते है की mba ki fees kitni hai?

एमबीए की फीस कितनी है? (MBA fees structure in hindi)

एमबीए कोर्स फीस की बात करे तो जैसे की आपको भी पता है की हर कॉलेज का अपना अलग अलग फीस स्ट्रक्चर होती है वैसे ही एमबीए कोर्स की फीस भी अलग अलग कॉलेज में अलग अलग होती है पर एक अनुमानित एमबीए कोर्स फीस की बात करे तो यदि आप एमबीए कोई सरकारी कॉलेज से करते है तो इसमें आप 1 लाख से 1.5 लाख में अपना एमबीए की पढाई पूरा कर सकते है वही प्राइवेट कॉलेज में एमबीए कोर्स फीस की बात करे तो प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस 2 लाख से 10 लाख के बिच होती है।

चलिए अब जानते है की mba ke baad kya kare?

एमबीए के बाद क्या करे? (MBA career scope in hindi)

एमबीए एक बहुत ही प्रतिष्ठित पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे करने के बाद आपके सामने काफी सारे क्षेत्रो में करियर विकल्प के रास्ते खुल जाएंगे। एमबीए की पढाई करने के बाद आप निन्म पदों पे कार्य कर सकते है।

  • HR Manager
  • Finance Advisor
  • Marketing Manager
  • Sales Manager
  • Business Analyst
  • Project Manager
  • Investment Banker
  • Business Consultant
  • Business Development Manager
  • Chief Technology Officer

वही यदि आप एमबीए की पढाई करने के बाद कही जॉब ना करके business शुरू करना चाहे यानी एक entrepreneur बनना चाहे तो आप वह भी काफी अच्छे से कर सकते है।

एमबीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी? (MBA salary in hindi)

एमबीए की पढाई करने के बाद यदि आपका जॉब ऊपर दिए गए पदों में से किसी में भी होता है तो इसमें आपको शुरुवाती दिनों में 60 हजार से 80 हजार के बिच सैलरी मिलेंगे वही 2-3 साल के experience के बाद आपकी सैलरी 80 हजार से 1.5 लाख तक हो सकता है।

तो दोस्तों यह रहा MBA Kya Hota Hai और एमबीए कोर्स कैसे करे? पूरी जानकारी, जिसमे हमलोगों ने एमबीए क्या है? के बारे में वह सारी जानकारियों के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। आशा करता हूँ की एमबीए कोर्स के बारे में दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा है अगर आपको हमारे द्वारा जानकारी अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है।

एमबीए जिसका पूरा नाम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है यह एक मास्टर डिग्री कोर्स यानी एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है एमबीए कोर्स में बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी पढ़ाई पढ़ाए जाते है यानी एमबीए कोर्स में बिजनस और मार्केटिंग से जुड़ी हर वह चीजो के बारे में पढ़ाया जाता है जो किसी कंपनी के ग्रो होने में जरुरी होता है।

एमबीए कोर्स की अवधी 2 साल होती है।

एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे कोई भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास स्टूडेंट कर सकते है।

इसके अलावा भी यदि आपके मन में MBA Kya Hai से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है मैं पूरा कोशिश करूँगा की आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकू।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply