SSC MTS Syllabus in Hindi 2022 | SSC MTS Exam Pattern in Hindi 2022

ssc mts syllabus in hindi 2022 | ssc mts syllabus 2022 in hindi | एसएससी एमटीएस सिलेबस 2022 | ssc mts syllabus pdf download in hindi | ssc mts selection process in hindi

SSC MTS Syllabus in Hindi: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं SSC MTS Syllabus in Hindi और SSC MTS Exam Pattern in Hindi के बारे में 

की एसएससी एमटीएस एग्जाम में कौन कौन Subjects से किस किस Chapters से कितने Marks का Questions पूछे जाते है। इसमें हमलोग एसएससी सीजीएल सिलेबस के साथ एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी Complete Details में जानने वाले है साथ ही इस आर्टिकल में आप SSC MTS Syllabus PDF Download भी कर सकते है। 

दोस्तों अगर आप SSC MTS की तैयारी कर रहे हो और आप एसएससी एमटीएस एग्जाम पास करके सरकारी नौकरी पाना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास एसएससी एमटीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी अच्छी तरह से जानकारी होना बहुत ही जरुरी है 

इसीलिए आज हमलोग SSC Syllabus के एसएससी एमटीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के इस आर्टिकल में जानने वाले है कि:-

  • एसएससी एमटीएस का सिलेबस क्या है?
  • एसएससी एमटीएस का एग्जाम पैटर्न क्या है?
  • एसएससी एमटीएस का चयन प्रक्रिया क्या है?
  • एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

SSC MTS सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानने से पहले चलिए हमलोग जान लेते है की SSC MTS Ka Full Form Kya Hai? साथ ही यह भी जान लेते है की SSC MTS Kya Hai?

Table of Contents (विषयसूची)

एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म क्या है? (SSC MTS Full Form in Hindi)

एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म “Staff Selection Commission – Multi Tasking Staff” होता है। 

एसएससी एमटीएस क्या है? (What is SSC MTS in Hindi)

एसएससी एमटीएस जिसका पूरा नाम Staff Selection Commission – Multi Tasking Staff होता है। एसएससी एमटीएस द्वारा आयोजित महत्तवपूर्ण परीक्षाओं में से एक है जो हर साल भारत सरकार के भिन्न – भिन्न मंत्रालयों/ विभागों तथा संघटनो में ग्रुप – सी के खाली पदो को भरने के लिए भर्ती की आयोजित करती है? 

चलिए अब हमलोग जानते है की 

एसएससी एमटीएस सिलेबस क्या है? (SSC MTS Syllabus in Hindi)

दोस्तों अगर आप SSC MTS का परीक्षा पास करके भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए SSC MTS Syllabus 2022 in Hindi और SSC MTS Exam Pattern 2022 in Hindi के बारे में अच्छी तरह से जानकारी आपके पास होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि यदि आपको पता ही नहीं होगा की एसएससी एमटीएस के परीक्षा में कौन कौन subjects से किस किस Chapters से कितने Marks का Questions पूछा जाता है तो फिर आप एसएससी एमटीएस एग्जाम के लिए तैयारी कैसे कीजिएगा? इसीलिए SSC Multi Tasking Staff Syllabus in Hindi और SSC Multi Tasking Staff Exam Pattern in Hindi के बारे में पूरी जानकारी होना आपके लिए बहुत ही जरुरी है। 

SSC MTS Syllabus को अच्छी तरह समझने के लिए पहले हमे SSC MTS Exam Pattern को अच्छी तरह से जानना होगा। तो चलिए पहले हम SSC MTS Exam Pattern Kya Hai? के बारे में जानते है और साथ ही हम SSC MTS Syllabus Kya Hai? को भी जानेंगे। 

एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न क्या है? (SSC MTS Exam Pattern in Hindi)

पेपर परीक्षा का प्रकार परीक्षा का तरीका 
पेपर- IMultiple Choice Question (MCQ) Type / बहुवैकल्पिक प्रश्नकंप्यूटर आधारित (Online)
पेपर- IIDescriptive Paper Type/ वर्णनात्मक पेपरपेन – पेपर आधारित (Offline)
  • एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें कुल दो पेपर होते है।
  • पेपर- I में Multiple Choice Question (MCQ) Type यानी बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है जिसमे प्रतेक प्रश्न का उत्तर के लिए चार विकल्प दिया जाता है जिसमे से सही उत्तर विकल्प का चुनाव आपको करना होता है ये पेपर कंप्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन माध्यम में लिया जाता है।
  • पेपर- II Descriptive Paper Type यानी वर्णनात्मक पेपर होती है जो पेन – पेपर आधारित यानी ऑफलाइन होती है?

एसएससी एमटीएस पेपर- I का एग्जाम पैटर्न क्या है? (SSC MTS Exam Pattern For Paper-I in Hindi)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक समय अवधि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)2525
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)2525
सामान्य अंग्रेजी
(General English)
2525
सामान्य जागरूकता
(General Awareness)
2525
कुल10010090 मिनट
  • एसएससी एमटीएस पेपर- I में कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जो की है जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning), संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude), सामान्य अंग्रेजी (General English) और सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • इसमें सभी चारो विषयों से 25-25 करके प्रश्न पूछे जाते है यानी एसएससी एमटीएस पेपर- I में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है एसएससी एमटीएस पेपर- I कुल 100 अंको का पेपर होता है।
  • आपको बता दे की एमटीएस पेपर- I में Negative Marking भी है यानी जैसे इसमें प्रत्येक सही उत्तर पे एक अंक दिया जाता है उसी तरह प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.25 अंक काट लिया जाता है यानी आपके एक गलत उत्तर होने पे आपके सही उत्तर के अंक में से 0.25 अंक Negative Marking के रूप में काट लिया जाएगा।
  • एसएससी एमटीएस पेपर- I में सभी 100 प्रश्नों को Solve करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। 

एसएससी एमटीएस पेपर- I का सिलेबस क्या है? (SSC MTS Syllabus For Paper-I in Hindi)

एसएससी एमटीएस जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस (SSC MTS General Intelligence & Reasoning Syllabus) 

  • Analogy
  • Classification
  • Judgement
  • Similarities and Differences
  • Visual memory
  • Decision-making
  • Discriminating observation
  • Relationship concepts
  • Missing Number
  • Matrix
  • Coding-Decoding
  • Word Formation
  • Simplification
  • Arrangement of words
  • Distance & Direction
  • Blood Relation
  • Number/Word Series
  • Non-Verbal (Paper Cutting & Folding, Mirror & Water Image, Embedded figures, Figure Completion, Counting)
  • Verbal (Statement Conclusion, Assertion & Reason)
  • Embedded figures, Figure Completion, Counting of the figure
  • Statement & Inference, Arguments
  • Miscellaneous

एसएससी एमटीएस संख्यात्मक योग्यता सिलेबस (SSC MTS Numerical Aptitude Syllabus) 

  • Ratio & Proportion
  • HCF & LCM
  • Percentage
  • SI & CI
  • Time & Work
  • Profit, Loss & Discount
  • Time, Distance & Speed
  • Average
  • Problem on ages
  • Number Series
  • Number System
  • Data Interpretation
  • Mensuration
  • Geometry
  • Trigonometry
  • Mixture & Alligation
  • Computation of
  • Whole Numbers
  • between Numbers
  • Decimals and Fractions and relationship
  • Fundamental arithmetical operations
  • Miscellaneous

एसएससी एमटीएस सामान्य अंग्रेजी सिलेबस (SSC MTS General English Syllabus)

  • Reading Comprehension
  • Fill in the blanks
  • Error Spotting
  • Synonym & Antonym
  • Sentence Correction
  • One Word Substitution
  • Idioms & Phrases
  • Spelling Error
  • Others

एसएससी एमटीएस सामान्य जागरूकता सिलेबस (SSC MTS General Awareness Syllabus)

  • History
  • Geography
  • Economics
  • Polity
  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Computer
  • Current Affairs
  • Static GK (Important Dates, Sports, Awards, Schemes, Books & Authors etc.) 

दोस्तों अगर आप SSC CGL Exam के बारे में जानना चाहते है की एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न क्या है? और एसएससी सीजीएल का सिलेबस क्या है? तो नीचे दिए गए SSC CGL Syllabus in Hindi पे Click करके आप एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में पुरे Details के साथ जान सकते है।

SSC CGL Syllabus in Hindi

एसएससी एमटीएस पेपर- II का एग्जाम पैटर्न क्या है? (SSC MTS Exam Pattern For Paper-II in Hindi)

सेक्शन प्रश्नों की संख्या शब्द सीमा अंक समय अवधि 
पत्र लेखन(Letter Writing)125050
निबंध लेखन(Essay Writing)125050
कुल 210030 मिनट
  • एसएससी एमटीएस पेपर- II का एग्जाम पैटर्न में दो सेक्शन पत्र लेखन (Letter Writing) और निबंध लेखन (Essay Writing) से एक एक करके प्रश्न पूछे जाते है जिसकी शब्द सीमा 250 होती है।
  • इसमें दोनों सेक्शन से 50 – 50 अंक होता है यानी एसएससी एमटीएस पेपर- II कुल 100 अंको का होता है।
  •  इसमें दोनों सेक्शन के दोनों प्रश्नों को Solve करने के लिए कुल 30 मिनट का समय दिया जाता है।

एसएससी एमटीएस पेपर- II का सिलेबस क्या है? (SSC MTS Syllabus For Paper-II in Hindi)

  • एसएससी एमटीएस पेपर- II में आपसे एक पत्र लेखन और एक निबंध लेखन का प्रश्न पूछा जायेगा।
  • इसे आप हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 8 वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा में दे सकते है।
  • आपको बता दे की पेपर- II का कोई स्पेशल सिलेबस बोलके नहीं है इसमें आपको कही से भी पत्र लिखने और एक निबंध लिखने के लिए प्रश्न पूछा जा सकता है।

SSC MTS syllabus pdf download in hindi

दोस्तों अगर आपको SSC MTS Syllabus in pdf और SSC MTS Exam Pattern in pdf download करना है तो आप नीचे SSC MTS Syllabus PDF Download पे Click करके SSC MTS Syllabus and Exam Pattern in pdf format में डाउनलोड कर सकते है।

एसएससी एमटीएस का चयन प्रिक्रया क्या है? (SSC MTS Selection Process in Hindi)

एसएससी एमटीएस का चयन प्रिक्रया यानी Selection Process की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है

  • पेपर- I
  • पेपर- II
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट

एसएससी एमटीएस में 4 स्टेप्स के चयन प्रक्रिया होते हैं। इसमें सभी छात्रों को इन स्टेप्स को पास करना जरूरी होता है। छात्र को दूसरे स्टेप में जाने के लिए पहला स्टेप पास करना होता है।

एसएससी एमटीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें? 

SSC MTS Exam Ki Taiyari Kaise Kare? की बात करे तो दोस्तो जैसा की अब तक आपने एसएससी एमटीएस के  सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को पढ़ लिया। आप जानते ही होंगे किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम को पढ़ना बहुत ही आवश्यक है। अब आइए हम लोग जानते हैं कि एसएससी एमटीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें या इस एग्जाम को कैसे हम आसानी से पास कर सकते हैं। 

एसएससी एमटीएस के पेपर 1 की तैयारी कैसे करें:- 

बहुत से छात्र इस परीक्षा में पास होने के लिए रात दिन मेहनत करते रहते हैं। लेकिन फिर भी उनको सफलता प्राप्त नहीं होती है। इसलिए मैं आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाली हूं जिससे आप आसानी से इस एग्जाम को पास कर सकते हैं। और इस पॉइंट को जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। 

अंग्रेजी विषय (General English) की तैयारी:- 

  • 9वीं तथा दसवीं कक्षा की अंग्रेजी के व्याकरण की किताब को पढ़कर नोट्स बनाए।
  • अगर आप अखबार पढ़ते हैं तो ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी के अखबार को पढ़ने का प्रयास करें। इससे आपके सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता की भी तैयारी हो जाएगी और इंग्लिश में भी आपकी काफी अच्छी पकड़ हो जाएगी।
  • आपको प्रतिदिन अंग्रेजी के 5 से 10 शब्दों को लिखकर याद करना चाहिए। इससे आपकी synonyms और antonyms की भी तैयारी आसानी से हो जाएगी।
  • प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से इंग्लिश के क्वेश्चन को सॉल्व करें।
  • ऑनलाइन इंग्लिश के मॉक टेस्ट को देते रहें।

सामान्य ज्ञान और रिजनिंग (General Intelligence & Reasoning) की तैयारी:- 

  • इस विषय के लिए आप पुस्तक भंडार से रिजनिंग की किताब खरीद लें क्योंकि इस विषय को किसी और कक्षा में नहीं पढ़ाया जाता है।
  • अगर आपने रिजनिंग के सवालों को खुद से हल नहीं कर पा रहे हैं तो आप कोचिंग का सहारा ले।
  • सामान्य ज्ञान और रिजनिंग के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी।इससे आपको समझ कर हल करना होगा रटने से आपका कोई फायदा नहीं होगा और ना ही आप सफल हो पाएंगे।
  • इसने रिलेशन से संबंधित प्रश्न भी आते हैं इसलिए आप रिलेशन पर आधारित प्रश्न को हल करने के लिए सभी रिलेशन को आप अच्छे से याद कर लें।
  • रिजनिंग के बहुत सारे क्वेश्चन इंटरनेट पर फ्री उपलब्ध है आप चाहे तो इसका भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • यूट्यूब पर भी सामान्य ज्ञान और रिजनिंग की तैयारी के लिए बहुत सारे चैनल बनाया गया है। आप उस वीडियो को देख कर भी सामान्य ज्ञान और रिजनिंग की तैयारी कर सकते हैं।
  • रिजनिंग के प्रश्नों को हल करने के लिए बहुत सारे ट्रिक्स की आवश्यकता पड़ती है आप उन ट्रिक्स का नोट्स बना ले।
  • यह पार्ट बहुत ही आसान है अगर आप मेहनत करें तो आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude) की तैयारी:- 

  • संख्यात्मक योग्यता अर्थात मैथ के सवालों का स्टैंडर्ड हाई स्कूल होगा। इसलिए आप 9 और 10 के मैथ बुक की तैयारी करें। 
  • सिलेबस के अनुसार आपको तैयारी करनी है इसलिए आपको न्यूमेरीकल एप्टिट्यूड पर ज्यादा फोकस करना होगा।
  • इस पार्ट में आपको दूसरे विषयों से ज्यादा ध्यान देना होगा।क्योंकि न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन को सॉल्व करने में ही ज्यादा समय लगता है।
  • एग्जाम से पहले ही आप न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन को सॉल्व करते हुए समय का ध्यान रखें ताकि आपका टाइम भी हैंडल हो पाए।
  • एग्जाम में यदि आपसे कोई क्वेश्चन आसानी से सॉल्व नहीं हो पा रहा है तो उसे छोड़ दीजिए क्योंकि आपका समय केवल 90 मिनट है और उसमें आपको 100 प्रश्नों को हल करना पड़ेगा इसलिए समय की बचत भी जरूरी है।
  • प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन को हल करें ताकि आपको पता चले कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।

सामान्य जागरूकता (General Awareness) की तैयारी:- 

  • अखबार प्रतिदिन पढ़ें। स्पेशली हेड लाइन, खेल कूद, इकोनामी, देश विदेश, टेक्नोलॉजी टॉपिक को जरूर पढ़ें।
  • न्यूज़ पेपर पढ़ते समय नोट्स भी बनाएं। उसमें ऐसी बहुत सारी जानकारी होती है जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
  • सामान्य जागरूकता से जुड़ी मैगजीन पढ़ें और नोट्स बनाएं।
  • सामान्य जागरूकता बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स विषय भी आता है।
  • सामान्य ज्ञान की विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पुस्तक भंडार में उपलब्ध है जैसे कि लुसेंट तथा उपकार किताब। आप इन किताबों को एक बार पूरा पढ़ ले फिर इस से नोट्स बना ले। 
  • यूट्यूब में दिए जाने वाले वीडियो भी सामान्य जागरूकता के लिए सहयोग के योग्य हैं। यूट्यूब में ऐसे बहुत से चैनल है जिससे आपको बहुत ज्यादा मदद मिल सकती है।

तो दोस्तो यह है SSC MTS Exam Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी जिसमे हमलोग SSC MTS Syllabus Hindi Me और SSC MTS Exam Pattern Hindi Me जाने। दोस्तो आशा करती हूं कि आप SSC MTS Syllabus in Hindi 2022 और SSC MTS Exam Pattern in Hindi 2022 से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में SSC MTS सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

FAQ on ssc mts syllabus in hindi 2022

एसएससी एमटीएस एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता तथा पत्र लेखन और निबंध लेखन से प्रश्न पूछे जाते है जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है।

एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें पेपर- I कुल 100 अंक का होता है जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसे solve करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है तथा पेपर- II भी कुल 100 अंक का होता है जिसमे दो प्रश्न पूछे जाते है जिसे solve करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है।

  • संख्यात्मक योग्यता अर्थात मैथ के सवालों का स्टैंडर्ड हाई स्कूल होगा। इसलिए आप 9 और 10 के मैथ बुक की तैयारी करें।
  • अखबार प्रतिदिन पढ़ें। स्पेशली हेड लाइन, खेल कूद, इकोनामी, देश विदेश, टेक्नोलॉजी टॉपिक को जरूर पढ़ें।

अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में एसएससी एमटीएस सिलेबस इन हिंदी और एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न इन हिंदी से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूँगा की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

Leave a Reply