झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 पास मार्क्स कितना है?

इसमें हमलोग जानेंगे की कितना अंक लाने से आपका एडमिशन  किसी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो जाएगा

जैसा की आपको पता है की झारखण्ड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे Physics, Chemistry और Maths तीनो विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जाते है तथा इसमें कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है

इसमें प्रत्येक सही उत्तर पे 1 अंक दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.25 अंक आपके सही उत्तर से प्राप्त अंको से काट लिया जाता है

यानी पॉलिटेक्निक परीक्षा कुल 150 अंको का होता है

आपको बता दे की झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा में पास मार्क्स कोई निश्चित नहीं होता है

इसमें प्राप्त अंको के आधार पे एक CML Rank दिया जाता और जो जिस Caste Category के होते है उन्हें एक Category Rank भी दिया जाता है

यानी जो जितना अधिक अंक लाते है उन्हें उतना अच्छा rank दिया जाता है

और फिर उस रैंक के हिसाब से ही उन्हें पॉलिटेक्निक कॉलेज और पॉलिटेक्निक ब्रांच का चयन करने का मौका दिया जाता है।

झारखण्ड पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करे जानने के लिए

हमारे Telegram Group Join करने के लिए