BMLT Course Details in Hindi | बीएमएलटी क्या है? पूरी जानकारी

bmlt course details in hindi | bmlt full form in hindi | b m l t full form | b m l t ka full form | bmlt ka full form | bmlt kya hai

BMLT Course Details in Hindi: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं BMLT Course Details in Hindi के बारे में यानी BMLT Kya Hai?, (b m l t full form)से जुड़ी वह सारी जानकारियों के बारे में जानने वाले हैं। जिसके लिए आप इस आर्टिकल पर आए हैं।

तो चलिए BMLT Kya Hota Hai? से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि बीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या होता है? (b m l t ka full form)

बीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है? (BMLT Ka Full Form Kya Hai)

BMLT Full Form यानी बीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है? की बात करें तो BMLT Ka Full Form “Bachelor of Medical Laboratory Technology” होता है।

बीएमएलटी फुल फॉर्म इन हिंदी (BMLT Full Form in Hindi)

BMLT full form in hindi यानी BMLT Meaning in Hindi की बात करें तो बीएमएलटी का फुल फॉर्म हिंदी में “चिकत्सा प्रयोगशाला प्रोद्योगिकी में स्नातक” होता है।

दोस्तों जैसा की अभी हमलोगों ने जाना की BMLT Ka Full Form Bachelor of Medical Laboratory Technology होता है। जिसे हिंदी में चिकत्सा प्रयोगशाला प्रोद्योगिकी में स्नातक कहा जाता हैं। दोस्तों, BMLT ka Full Form के अलावा ऐसे भी बहुत सारे BMLT Course से जुड़ी जानकारी है जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्या आपको पता है कि:-

  • BMLT कोर्स क्या है?
  • BMLT कोर्स के फायदे क्या है?
  • BMLT कोर्स कौन कौन कर सकते हैं?
  • BMLT कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
  • BMLT का कार्य क्या होता है?
  • BMLT कोर्स कैसे करें?
  • BMLT कोर्स की कितनी फीस है?
  • BMLT कोर्स करने के बाद जॉब कहां मिलती हैं?
  • BMLT कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

दोस्तों अगर आपको BMLT से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में नहीं पता है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग What is BMLT Course in Hindi से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि BMLT Kya Hota Hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में BMLT Course Information in Hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

दोस्तों जैसा कि हम लोग आजकल देख रहे हैं की मेडिकल की पढाई की और छात्रो का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। आजकल बहुत सारे स्टूडेंट्स इस पर जोर दे रहे हैं की वह Medical se related कोई कोर्स में पढाई करे। 

मेडिकल के क्षेत्र में काम करना बहुत ही बड़ी बात है, क्योंकि इसमें पैसे के साथ साथ इज्ज़त भी मिलती है। और तो और सबसे बड़ी बात की इस क्षेत्र में काम करने से आपको पुण्य और लोगो के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जो समाज के कल्याण में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाया करती है। मेडिकल के क्षेत्र में काम करना एक बहुत ही गर्वनवित होने वाला पोस्ट है क्योंकि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है इसका यह कारण है कि कभी कभी बहुत से लोग ऐसे परिस्थिति में आ जाते है कि उन्हें इतनी कष्ट या चोट लग जाती है कि वह अपना साहस भी खो बैठता है ऐसी स्थिति में डॉक्टर उसको साहस देता है। अंग्रेजी में भी कहा गया है कि “डॉक्टर इज द सेकंड गोड” और यह वास्तव में भी लोगो ने देखा है।

ऐसे में अगर आप भी Medical se related पढाई करना चाहते है तो आपके पास BMLT Course एक बहुत ही अच्छा बिकल्प है और अगर आप BMLT का कोर्स करने का मन बना लिए है तो ये आपका एक बहुत ही अच्छा निर्णय है क्यूंकि आज कल मेडिकल सेक्टर काफी तेज़ी से विकास कर रही है और यही कारण है की आजकल BMLT Course की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है।

लेकिन दोस्तों कोई भी कोर्स करने से पहले हमे उस कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि आगे जाकर हमे कोई तकलीफ या पछतावा ना हो, इसीलिए दोस्तों आपको भी BMLT Course करने से पहले बीएमएलटी कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। 

तो चलिए अब हमलोग जानते है की ये BMLT Kya Hai?

बीएमएलटी कोर्स क्या है? (What is BMLT Course in Hindi)

बीएमएलटी क्या है? यानी bmlt course details in hindi की बात करे तो बीएमएलटी का पूरा नाम Bachelor of Medical Laboratory Technology होता है। बीएमएलटी चिकित्सा जगत का 3 वर्ष की एक डिग्री कोर्स है। इसमें 3 वर्ष की पढ़ाई के साथ 6 महीने की इंटर्शीप करनी पड़ती है। बीएमएलटी कोर्स में स्टूडेंट्स को Laboratory Instruments और रोग निर्धारण प्रोसेस के बारे में पढ़ाई की जाती हैं। ये कोर्स विशेषकर उन छात्रों के लिए बनाई गई है जिन्हें लेबोरेटरी और रोग डाइनोसिस में स्पेशलिस्ट बनने की चाहत है। बीएमएलटी की मुख्य बात रोग निर्धारण करके डॉक्टर्स को डाक्टरी करने में मदद करता है। यानी स्वास्थ के क्षेत्र में जैसे डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट और नर्स की आवश्यकता है। प्रयोगशलाओं में अलग अलग मशीनों का प्रयोग करने के लिए तथा इनकी देखरेख के लिए  बीएमएलटी की डिग्री प्राप्त लोगो की आवश्यकता होती हैं।

बीएमएलटी कोर्स के फायदे क्या हैं? (Benefits of BMLT Course in Hindi)

  • यह कोर्स उन उममीदवारों के लिए फायदेमंद है जो मेडिकल फील्ड में जाने का शौक रखते हैं। बीएनएलटी कोर्स में छात्रों को प्रयोगशला के बारे में जानकारी दी जाती है। और रिपोर्ट तैयार करने की प्रोसेस को बताया जाता है। इस कोर्स में हर वो जानकारी दी जाती है जिसकी मदद से एक सफल मेडिकल लैब टेक्नीशियन बना जा सके। 
  • बीएनएलटी कोर्स करके आप कम खर्च में मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। 
  • बीएनएलटी कोर्स करने के बाद आपको Job Opportunity काफी ज्यादा मिलती है क्यूंकि इसमें सरकारी क्षेत्र के साथ साथ प्राइवेट क्षेत्र में भी काफ ज्यादा Job Opportunity होती है।
  • बीएनएलटी कोर्स करके आप खुद का अपना मेडिकल लैब खोल सकते है यानि इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल क्षेत्र में अपना खुद खुद का मेडिकल लैब Open कर बिज़नस शुरू कर सकते है और अच्छा खासा पैसा इनकम कर सकते है।

बीएमएलटी कोर्स कौन कौन कर सकता है? (Eligibility of BMLT Course in Hindi) 

शैक्षणिक योग्यता:- 

  • अगर हम शिक्षा की बात करें तो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लेकर उतिर्ण करना होगा।
  • इन तीनों विषयो के साथ साथ सब मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 10+2 में पास करना आवश्यक है।
  • यदि आप आरक्षण वर्ग से हैं अर्थात् एससी, एसटी, पीएच वर्ग से हैं तो आपको न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको से पास होना आवश्यक है।
  • साथ ही मै आपको बता दूं कि आप डीएमएलटी करने के बाद भी आप इसमें एडमिशन लेने के योग्य है।

आयु सीमा:- 

  • दूसरे कोर्स के जैसे इस कोर्स में भी एडमिशन लेने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित है।
  • इस कोर्स करने के लिए कम से कम आपकी आयु 17+ होना आवश्यक है।
  • और एक बात इसमें अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी कॉलेज पर डिपेंड करता है क्योंकि हर कॉलेज अपने हिसाब से एडमिशन लेते हैं।

दोस्तों BMLT Course की तरह ही Medical Field में फार्मेसी का एक कोर्स होता है D Pharma जो की Medical Field का काफी Popular और Demanding Course है अगर आपको D Pharma Course के बारे में पूरी details में जानना है की डी फार्मा क्या है?, डी फार्मा के फायदे क्या है?, डी फार्मा कैसे करे? आदि के बारे में तो आप नीचे डी फार्मा कोर्स क्या है? पे Click करके D Pharma Course के बारे में पूरी Complete जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

डी फार्मा कोर्स क्या है?

साथ ही दोस्तों आपको बता दे की BMLT Course का डिप्लोमा कोर्स भी होता है यानी यदि आप Medical Laboratory Technology में Bachelor डिग्री कोर्स ना करके Diploma कोर्स करना चाहते है तो वह भी आप कर सकते है जिसे DMLT कोर्स कहा जाता है। DMLT Course के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए DMLT Course Details in Hindi पे क्लिक करे

यह भी पढ़े: DMLT Course Details in Hindi

बीएलएमटी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

बीएलएमटी कोर्स में मेडिकल फील्ड से जुड़ी जानकारियां प्रदान की जाती हैं। इसमें उम्मीदवारों को यह सिखाया जाता है कि कैसे प्रयोगशाला में किसी मेडिकल टेस्ट का रिपोर्ट तैयार किया जाता हैं। जिसके ज़रिए छात्र मेडिकल लैब टेक्नीशियन बन सकते है।

BMLT में निमनलिखित विषय पढ़ाया जाता हैं:-

फर्स्ट ईयर:-

  • पैथोलॉजी
  • मानव शरीर रचना विज्ञान
  • सामान्य माइक्रोबायोलॉजी 
  • कंप्यूटर साइंस
  • सामान्य जैव विज्ञान 
  • पेशेवरों के लिए संचार

सेकंड ईयर:-

  • पैथोलॉजी
  • मानव शरीर रचना विज्ञान
  • सामुदायिक चिकित्सा
  • एम्योनोलोजी
  • जीव विज्ञान
  • नैदानिक जैव रसायन
  • परजीवी विज्ञान
  • हेमटोलोजी और रक्त बैंकिंग
  • बेसिक और क्लीनिकल फरमोकोलॉजी

थर्ड ईयर:-

  • हिस्टोपेथोलोजी
  • माइक्रोलोजी
  • क्लीनिकल फरमोकोलॉजी
  • वायरोलॉजी
  • माइक्रो बायोलॉजी
  • साइटोंपैथोलॉजी तकनीक
  • बायोमेडिकल तकनीक
  • लैब प्रबंधन
  • अस्पताल में प्रशिक्षण

BMLT का कार्य क्या होता है?

BMLT Course करने के बाद कार्य क्या होता है की बात करे तो मेडिकल लैब टेक्नीशियन का मुख्य कार्य लैब में विभिन्न प्रकार की मेडिकल टेस्टों की जाँच करना होता है जैसे मूत्र,खून,थूक एवं शुक्राणु इत्यादि के जाँच के द्वारा पता लगाना की शारीर में कौन सा बीमारी है और फिर उस जाँच का रिपोर्ट तैयार करना। 

बीएमएलटी कोर्स कैसे करें? (BMLT Course Admission in Hindi)

बीएमएलटी कोर्स कैसे करें? यानी बीएमएलटी कोर्स में एडमिशन कैसे ले? की बात करे तो बीएमएलटी कोर्स आप दो तरीके से कर सकते है। 

1 डायरेक्ट एडमिशन के द्वारा

2 एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा

डायरेक्ट एडमिशन के द्वारा BMLT में Admission

अधिकांश कॉलेज में बीएमएलटी कोर्स के एडमिशन डायरेक्ट ही होती है इसमें एडमिशन के लिए आपको कोई Entrance Exam यानी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ती है इसमें आप अपने मनपसंद कॉलेज में जाकर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है। इस प्रोसेस में आपके मेरिट लिस्ट के अंको को आधार बनाया जाता है यानी मेरिट लिस्ट के अंको के माध्यम से एडमिशन लिया जाता है।

एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा BMLT में Admission

वहीं सरकारी कॉलेज और कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज बीएमएलटी कोर्स के एडमिशन के लिए Entrance Exam यानी प्रवेश परीक्षा लेती है और फिर जो स्टूडेंट्स उस एंट्रेंस एग्जाम में पास होते है उन्हें ही उन सब कॉलेज में बीएमएलटी कोर्स के एडमिशन मिल पता है। 

एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको एक एप्लिकेशन जमा करना होगा उसके बाद ही कॉलेज या किसी बोर्ड की परीक्षा कंडक्ट कराई जाती है। अब एंट्रेंस एग्जाम के अंक को देखते हुए एडमिशन लिया जाता है जबकि कुछ कॉलेज ऑफलाइन परीक्षा की व्यवस्था भी किया करते हैं।

बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है? (BMLT Course Fee in Hindi)

BMLT course fees यानी बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती हैं की बात करें तो प्रत्येक कॉलेज में अलग अलग BMLT कोर्स की फीस स्ट्रक्चर होते हैं। प्रत्येक कॉलेज अपने मन के हिसाब से फीस की डिमांड करते हैं। यदि कोई छात्र किसी सरकारी कॉलज में बीएमएलटी कोर्स के लिए एडमिशन लेता हैं तो उन्हें कम ही फीस देनी पड़ती हैं। और वहीं अगर कोई छात्र किसी निजी कॉलेज में बीएमएलटी कोर्स के लिए एडमिशन लेता हैं तो उन्हें अधिक फीस देनी पड़ती हैं। 

अनुमान लगाया जाए तो प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको लगभग 3 वर्ष की BMLT कोर्स के लिए आपको 3.5 लाख से लेकर 5 लाख तक की BMLT कोर्स के लिए फीस की आवश्यकता होती हैं। लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक अच्छी बात है कि नई शिक्षा नीति के तहत प्राइवेट कॉलेज के लिए अब एक निर्धारित फीस स्ट्रक्चर लागू होगा। लेकिन कब से नई शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा यह अभी तय नहीं किया गया है।

साथ ही BMLT Course के दौरान सरकार की और से Scholarship भी दिया जाता है आप उन Scholarship के लिए भी आवेदन कर सकते है और यदि आपको वह Scholarship मिल गया तो आपका BMLT Course का लगभग 70%-80% fee स्कालरशिप से निकल जाएगा। 

BMLT कोर्स करने के बाद जॉब कहां मिलती हैं?

BMLT कोर्स करने के बाद जॉब के सारे दरवाजे खुल जाते है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको अलग अलग पोस्ट में जॉब मिल जाता हैं। जैसे कुछ नीचे दिए गए हैं:-

  • लैब मैनेजर (Lab Manager)
  • तंत्र विश्लेषक (System Analyst)
  • लैब विश्लेषक (Lab Analyst)
  • प्रयोगशाला प्रभारी (Laboratory in Charge)
  • प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant)
  • एक्स – रे तकनशियन (X-ray Technician)
  • प्रयोगशाला मेडिसिन तकनशियन (Lab Medicine Technician)
  • प्रयोगशाला में तकनशियन (Lab Technician)
  • जूनियर तकनीकी कार्यकारी (Junior Technical Executive)
  • आर एंड डी सविदेंता प्रयोगशाला सहायक ( R&D Contractual Lab Assistant)
  • स्वस्थ देखभाल प्रशासक (Healthcare Administrator)

BMLT कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (BMLT Salary in Hindi)

चिकित्सा जगत में BMLT कोर्स करने के बाद आप इसमें काफी अच्छा खासा इनकम कर सकते हो यदि हम शुरुवाती दिनों की बात करे तो सरकारी क्षेत्रो में 30 हजार से 40 हजार तक की सैलरी मिल सकती है वही प्राइवेट क्षेत्रो की बात करे तो इसमें 25 हजार से 30 हजार तक की सैलरी मिल सकती है। 

वही यदि आप BMLT कोर्स करने के बाद अपना खुद का कोई लैब शुरू करते है तो इसमें आप लाखो काफी आसानी से कमा सकते है।

तो दोस्तो यह हैं BMLT की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग BMLT Course Details in Hindi के साथ – साथ BMLT Kya Hai? के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप BMLT Course (b m l t full form) से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में BMLT Course से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

BMLT का फुल फॉर्म Bachelor of Medical Laboratory Technology होता है। जिसे हिंदी में चिकत्सा प्रयोगशाला प्रोद्योगिकी में स्नातक कहा जाता है।

बीएमएलटी चिकित्सा जगत का 3 वर्ष की एक डिग्री कोर्स है। इसमें 3 वर्ष की पढ़ाई के साथ 6 महीने की इंटर्शीप करनी पड़ती है। बीएमएलटी कोर्स में स्टूडेंट्स को Laboratory Instruments और रोग निर्धारण प्रोसेस के बारे में पढ़ाई की जाती हैं।

BMLT कोर्स की फीस लगभग 3.5 लाख से 5 लाख तक होती हैं।

बीएमएलटी कोर्स तीन साल का होता है।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में BMLT Course Details in Hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें Comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों, इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

Leave a Reply