EWS Certificate kya hai? और कैसे बनाएं? EWS Certificate in Hindi

Table of Contents (विषयसूची)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है? और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाए?

EWS Certificate Kya Hai? (EWS Certificate in Hindi): दोस्तों जैसा कि हम लोग जानते हैं कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां आरक्षण की व्यवस्था की गई है यानी दुनिया में India के अलावा ऐसा और कोई देश नहीं है जहां आरक्षण यानी Reservation System लागू है। 

भारत में 2019 से पहले केवल अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) के लोगों के लिए ही आरक्षण की व्यवस्था थी इसके अलावा  स्वर्ण जाति यानी General Category के लोगों के लिए आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं थी। 

लेकिन देश में यह मांग काफी सालों से उठ रहे थे कि आरक्षण जाति के आधार पर ना देकर आर्थिक स्थिति के आधार पर देना चाहिए क्योंकि स्वर्ण जाति में भी बहुत सारे ऐसे लोग थे जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें आरक्षण की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता थी।

लेकिन स्वर्ण जाति के अंतर्गत आने के कारण ऐसे लोगों को भी जो आर्थिक स्थिति से समाज में काफी पिछड़े थे उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए कोई आरक्षण प्रदान नहीं किया गया और वह समाज में और पिछड़ते चले गए।

2019 में मोदी सरकार ने इसी समस्या को कम करते हुए स्वर्ण जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी Economically Weaker Section के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया और उन्हें भी आरक्षण का लाभ देने का निर्णय लिया। स्वर्ण जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी Economically Weaker Section के लिए 10% कि आरक्षण देने की घोषणा की।

अब भारत में स्वर्ण जाति यानी General category के लोगों को भी जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी Economically Weaker Section (EWS) के अंतर्गत आते हैं  उन्हें अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) के लोगों की तरह ही नौकरी और पढ़ाई के क्षेत्र में 10% कि आरक्षण यानी Reservation दिया जाएगा।

सर्टिफिकेट का नामEWS Certificate
लाभार्थीस्वर्ण जाती के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग
उद्देश्यस्वर्ण जाती के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को 10% का आरक्षण देना
शुरू किया गयामोदी सरकार के द्वारा

तो दोस्तों आज हम लोग इस Blog में EWS Certificate Kya Hai? (EWS Certificate in Hindi) Economically Weaker Section यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार की ओर से जो आरक्षण की व्यवस्था की गई है उसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे की

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है?
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे क्या है?
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कौन-कौन बना सकते हैं?
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट Apply करने के लिए Family Income कितना होना चाहिए? 
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? यानी EWS Certificate Apply Online and Offline Process आदि

दोस्तों अगर आपके मन में भी EWS Certificate Kya Hai?, ews certificate in hindi,  Economically Weaker Section यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बारे में इसी प्रकार के प्रश्न है या ews kya hota hai? से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो यह Blog आपको जरूर पढ़ना चाहिए। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह Blog पूरा पढ़ने के बाद EWS Kya Hai? से जुड़ी आपके मन में जितने भी Doubts हैं सारे Doubts Clear हो जाएंगे और आपको इससे जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए और कोई दूसरा Blog नहीं पढ़ना पड़ेगा। आपको EWS से जुड़ी सारी जानकारी इस एक Blog में ही मिल जाएगा।

सभी प्रकार के नौकरी, शिक्षा, तकनीकी, व्यापार, घरेलु उपचार, पैसे कमाएं आदि से जुड़े जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है? यानी ews details in hindi के बारे में जानने से पहले हमलोग यह जान लेते है की ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या है? (ews certificate meaning in hindi), एब्स फुल फॉर्म इन हिंदी

EWS Ka Full Form Kya Hai? (EWS Full Form in Hindi)

ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या है? की बात करे तो EWS Ka Full Form “Economically Weaker Section” होता है। ईडब्ल्यूएस का अर्थ है हिंदी में (economically weaker section meaning in hindi) यानी e w s full form in hindi “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग” होता है।

तो चलिए दोस्तों हम लोग जानते हैं कि EWS Reservation क्या है? या EWS Certificate Kya Hai? और Ews Certificate Kaise Banaye? economically weaker section in hindi

EWS Certificate kya hai
EWS Certificate kya hai

EWS Certificate Kya Hai? (What is EWS Certificate in Hindi)

EWS Certificate Kya Hota Hai? की बात करें तो EWS का पूरा नाम है Economically Weaker Section तथा ईडब्ल्यूएस का हिंदी में मतलब (EWS Meaning In Hindi) होता है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।

EWS एक प्रकार का Reservation System है यानी एक आरक्षण व्यवस्था है जिसमें स्वर्ण जाति के अंतर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) यानी ऐसे लोग जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर है और वह स्वर्ण जाति के अंदर आते हैं ऐसे लोग भी अब से आरक्षण का लाभ उठा सकती है।

मोदी सरकार के द्वारा स्वर्ण जाति यानी General Category के अंतर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी Economically Weaker Section  के लोगों के लिए 10% आरक्षण यानी Reservation की व्यवस्था कर दिया गया है। अब से स्वर्ण जाति यानी General Category के अंतर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी  नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में 10% आरक्षण यानी EWS Reservation का लाभ उठा सकेगी। 

दोस्तों इससे पहले भारत में आरक्षण की व्यवस्था केवल अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) के लोगों के लिए ही किया  गया था लेकिन अब से स्वर्ण जाति यानी General Category के अंतर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग को भी नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण यानी EWS Reservation दिया जाएगा।

दोस्तों आपको बता देगी General Category के अंतर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 10% आरक्षण यानी EWS Reservation की व्यवस्था केंद्र सरकार की ओर से किया गया है इसलिए इसका लाभ  आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की ओर से दिया जाएगा, यानी  केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली सरकारी नौकरी और शिक्षा के क्षेत्रों में इसका लाभ आपको दिया जाएगा। 

आरक्षण क्या है?

आरक्षण क्या है? सरल भाषा में बात करें तो आरक्षण एक प्रकार की व्यवस्था है जिसमें समाज के पिछड़े वर्गों को एक विशेष प्रकार का अधिकार दिया जाता है ताकि समाज के पिछड़े वर्गों के लोग भी आरक्षण की मदद से समाज में नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और समाज के मुख्यधारा में लौट सकें।

भारत में अभी आरक्षण व्यवस्था की बात करें तो इसमें अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के लिए 7.5%, अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) के लिए 15%, अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) के लिए 27% तथा अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के लिए 10% की आरक्षण की व्यवस्था की गई है। यानी भारत में अभी कुल 59.50% की आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे क्या है? (EWS Certificate Benefits in Hindi)

EWS Certificate ke fayde kya hai? यानी ews benefits in hindi के बारे में बात करें तो EWS Certificate स्वर्ण जाति यानी General Category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कोई चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि General Category में आने वाले लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें भी कभी आरक्षण का लाभ मिल पाएगा।

EWS Certificate के द्वारा General Category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अब सरकारी नौकरी में 10% का आरक्षण दिया जाएगा यानी अब पहले की तुलना में General Category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी मिलने में कम दिक्कत होगी।

इसके अलावा EWS Certificate के द्वारा General Category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को  शिक्षा के क्षेत्रों में भी 10% का आरक्षण दिया जाएगा यानी उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में भी थोड़ा राहत मिलेगा।

यह भी जाने: No Objection Certificate In Hindi

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कौन-कौन बना सकते हैं? (EWS Eligibility in Hindi)

EWS Certificate kon kon bana sakte hai? यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के अंतर्गत कौन-कौन से लोग आते हैं की बात करें तो इसके लिए सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण नियम यानी EWS Rules बनाए हैं जिससे पता चल सके कि किन-किन लोगों को EWS Category के अंतर्गत EWS Reservation का लाभ दिया जाएगा तथा किन-किन लोगों को EWS Category के अंतर्गत EWS Reservation का लाभ दिया नहीं जाएगा। 

जैसा कि हम लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के नाम से पता चल रहा है कि इसमें केवल उन्हीं लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है तो चलिए हम  लोग जानते हैं कि इसके लिए सरकार की ओर से क्या क्या नियम यानी EWS Rules बनाया गया है।

पहले अगर बात करें कि किन-किन लोगों को EWS Category के अंतर्गत Reservation का लाभ दिया नहीं जाएगा तो इसमें 

1- जिनके पास 5 एकड़ जमीन है या उससे ज्यादा है।

2- जहां आप रह रहे हैं वह जमीन 1000 वर्ग फुट या उससे ज्यादा है।

3- अगर आप अधिसूचित नगर पालिकाओ में रहते हैं और आपकी आवासीय जगह 100 वर्ग गज या उससे ज्यादा है।

4- आपके पास आपके घर के अलावा 200 वर्ग फीट का प्लाट या उससे अधिक का प्लाट है और अगर वह जगह अधिसूचित नगर पालिकाओ में आते हैं।

तो ऐसी स्थिति में आप EWS Category के अंतर्गत दिया जाने वाला Reservation का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

अब अगर बात करें कि किन-किन लोगों को EWS Category के अंतर्गत Reservation का लाभ दिया जाएगा यानी ews me kon kon aate hai की तो इसके लिए

1- आपके पास 5 एकड़ जमीन से कम होना चाहिए।

2-  जहां आप रह रहे हैं वह जमीन 100 वर्ग फुट से कम होना चाहिए।

3- अगर आप अधिसूचित नगर पालिकाओ में रहते हैं तो आपकी आवासीय जगह 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए।

4- जहां रहते हैं अगर वह जगह अधिसूचित नगर पालिकाओ में आते हैं तो आपके पास आपके घर के अलावा 200  वर्ग फीट का प्लाट या उससे अधिक का प्लाट नहीं होना चाहिए।  

ऐसी स्थिति में आप EWS Category के अंतर्गत दिया जाने वाला Reservation का लाभ उठा सकते हैं।

EWS Certificate Apply करने के लिए family income कितना होना चाहिए? 

EWS Certificate apply करने के लिए Family Income की बात करें तो इसमें आपका Family Income 8 लाख या उससे कम होना चाहिए यानी आपका Family Income Creamy Layer Limit के बीच होना चाहिए।

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Family Income में परिवार के किन-किन सदस्यों का Income जोड़ा जाएगा।

तो दोस्तों आपको बता दें कि Family Income में आपके Family के राशन कार्ड में जितने भी सदस्य का नाम होगा और जो Income कर रहा होगा उनका Income इसमें जोड़ा जाएगा।

यानी यदि आपका नाम आपके  माता/पिता के राशन कार्ड में Add हैं जिसमें आपके भाई, बहन, पति/पत्नी आदि Add हैं तो ऐसी Situation में आपके राशन कार्ड में जितने भी Members Add है सबका Income इसमें जोड़ा जाएगा। और इसके अलावा यदि आपका राशन कार्ड आपके माता/पिता के राशन कार्ड से अलग खुद आपके अकेले का है तो ऐसे में  केवल आपका Income ही इसमें जोड़ा जाएगा।

यह भी जाने: चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनाए?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for ews certificate in hindi)

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको कुछ documents scan करके upload करना होगा। 

Passport Size Photo

Identity Proof
पहचान प्रमाण (Identity Proof) में आप नीचे दिए गए documents में से कोई भी एक document scan करके upload कर सकते है।

  • Ayushman bharat health insurance card
  • Matriculation admit card
  • Pension payment order with photo
  • Pan card
  • Driving licence
  • Aadhar card
  • Mgnrega job card

Self Declaration 
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए एक आवेदन पत्र (Application form)साथ में स्व घोषणा पत्र (Self Declaration form) होता है जो आपको अपने ब्लॉक या नजदीकी cyber cafe में मिल जाएगा। आवेदन पत्र को भर के साथ में अपना और पिताजी का आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स और खतियान का ज़ेरॉक्स लगा के अपने ब्लॉक के कर्मचारी से सत्यापन यानी हस्ताक्षर करवाना होगा। और इसका PDF बना के upload करना होगा।

Proof of Resident
Proof of Resident यानी निवासी का प्रमाण में आप खतियान का ज़ेरॉक्स scan करके upload कर सकते है या यदि आपके पास आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate) है तो वह भी आप scan करके upload कर सकते है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? (EWS Certificate Apply Process in Hindi)

Ews Certificate Kaise Banaye? यानी EWS Certificate Apply Process, दोस्तों अगर आप  सरकार की ओर से दी जाने वाली General Category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी Economically Weaker Section को दिए गए आरक्षण यानी EWS Reservarion का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको EWS Certificate बनाना होगा और तभी जाकर आप EWS Category के लिए दिए जाने वाले EWS Reservarion का लाभ उठा पाएंगे।

दोस्तों आपको बता दे की EWS Certificate आप Online और Offline दोनों माध्यम से बना सकते हैं।

EWS Certificate Apply Online Process

  • EWS Certificate Online Apply Process की बात करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की ServicePlus की Official Website https://serviceonline.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ServicePlus Website Open होने के बाद आपको उसके Home Tab पर Citizen Section में Register Yourself का Option दिखेगा जहां आपको अपना Registration कर लेना है।
  • Registration करने के बाद आपको उसी Page पर ऊपर Right Side में Login का Option दिखेगा वहां से Login कर ले।
  • Login करने के बाद आपके सामने जो Page खुलेगा उसमें Left Side में Apply For Services का Option दिखेगा उस पर Click करते ही आपको View All Available Services दिखेगा जिस पर आपको Click करना है।
  • Click करते ही आपको बहुत सारा Services दिखाई देगा यहां आपको अपना State Select करके Search Bar में Economically Weaker Section Search करते ही आपके सामने दो Service Name आ जाएगा।

1- Issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level

2- Issuance of Economically Weaker Section Certificate at SDO level

  • इसमें से जिस भी Level में आपको EWS Certificate यानी Economically Weaker Section Certificate बनाना है उसमें Click कर ले।  दोस्तों आपको बता दें कि दोनों Level का EWS Certificate Apply Process एक जैसा ही है।
  • Click करते ही आपके सामने एक Application Form का Page Open होगा जिसमें आपको Application’s Details भरना है।
  • Application’s Details में सही-सही Information Fill  करने के बाद आपको नीचे Submit Button पर Click करके Application Form को Submit कर देना है।
  • Submit Button पर Click  करते ही आपके सामने Application Reference No के साथ एक Receiving आ जाएगा जिसे आप अच्छी तरह से Check  कल ले की आपका Details सब सही सही है कि नहीं।
  • अगर आपको इसमें कुछ Edit करना है तो नीचे Edit का Option है वहां से आप Edit कर सकते हैं और अगर सारा Details सही है तो आप इसे Print करके रख ले।
  • इसके बाद Edit के बगल में ही आपको Attach Annexure का Option दिखेगा जिसमें आपको Click करना है।
  • Click करते ही आपके सामने Attach Enclosure का Page Open होगा जिसमें आपको अपना documents Scan करके Upload करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने फिर से Applicant’s Details वाला Receiving Page Open होगा जहां आपको नीचे जाकर Submit Button पर Click करना है।
  • Submit Button पर Click करते ही आपका EWS Certificate form Finally Submit हो जाएगा। और Approve होने के बाद कुछ ही दिनों में आपको EWS Certificate मिल जाएगा।

दोस्तों यह सारा Step Follow करके आप घर बैठे EWS Certificate Online आवेदन कर सकते हैं।

EWS Certificate Offline Apply Process

EWS Certificate Offline बनाने की Process की बात करें तो इसके लिए आप दिए गए EWS Certificate Format पर Click करके EWS Certificate Format Download करके इसके साथ आवश्यक Documents जैसे

  1. पहचान पत्र
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र (अगर मांग रहे हो तो)
  4. पैन कार्ड
  5. BPL कार्ड अगर हो तो
  6. बैंक स्टेटमेंट (अगर मांग रहे हो तो) आदि

Documents के Xerox के साथ नीचे दिए गए विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

  1. जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर से 
  2. तहसीलदार से
  3. उपविभागीय अधिकारी से

दोस्तों आपको ध्यान रखना है कि जब भी  ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन करने जाएं तो EWS Certificate Formate तथा Original Documents साथ में जरूर ले जाए।

EWS Reservation से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

EWS Reservation 126वें संविधान संशोधन के द्वारा 8 जनवरी 2019 को लोकसभा में पारित किया गया था तथा 9 जनवरी 2019 को राज सभा ने भी मंजूरी दे दी थी।

EWS Reservation  का लाभ नौकरी और पढ़ाई दोनों क्षेत्रों में दिया जाएगा।

EWS Reservation का लाभ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के अंतर्गत आने वाले नौकरी और पढ़ाई दोनों क्षेत्रों में दिया जाएगा।

EWS Reservation श्रेणी में आने के लिए पारिवारिक आय 8  लाख से कम होना चाहिए।

EWS Reservation जाति के आधार पर ना देकर आर्थिक आधार पर दिया जाएगा।

दोस्तों आशा करता हूं कि EWS Certificate Kya Hai? और Ews Certificate Kaise Banaye? का यह Blog आपको काफी अच्छा और Informative लगा होगा और आपके मन में ईडब्ल्यूएस क्या होता है? से जुड़े जितने भी सवाल थे जैसे

  • EWS क्या है?
  • EWS Certificate के फायदे क्या है?
  • EWS Certificate कैसे बनाएं?
  • EWS Certificate कौन-कौन बना सकते हैं?
  • EWS Certificate Apply करने के लिए Family Income कितना होना चाहिए? 
  • EWS Certificate कैसे बनाएं? यानी EWS Certificate Apply Online and Offline Process आदि

सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और आपके मन में ईडब्ल्यूएस क्या है? को लेकर जितने भी Doubts थे सारे Doubts Clear हो गए होंगे।

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है? यानी ews category in hindi को लेकर किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं।

Also Read/इसे भी पढ़ें:

जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate) कैसे बनाए?

आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate) कैसे बनाए?

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) कैसे बनाए?

EWS Frequently Asked Questions (FAQs)

ईडब्ल्यूएस (EWS) का फुल फॉर्म क्या है?

EWS का फुल फॉर्म है Economically Weaker Section यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

EWS के तहत किसे आरक्षण मिल सकता है?

EWS के तहत  स्वर्ण जाति के  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आरक्षण मिलेगा।

ईडब्ल्यूएस के तहत कितने  प्रतिशत आरक्षण मिलेगा?

ईडब्ल्यूएस के तहत 10%  प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

Ews Certificate के द्वारा किस किस क्षेत्र में आरक्षण मिलेगा?

Ews Certificate के द्वारा पढ़ाई और नौकरी के क्षेत्र में आरक्षण मिलेगा।

Ews Certificate बनाने के लिए Family Income कितना होना चाहिए

Ews Certificate बनाने के लिए Family Income 8 लाख या उससे कम होना चाहिए।

EWS Certificate की Validity कितनी होती है?

EWS Certificate की Validity एक साल तक होती है।

क्या OBC Category के लोग EWS Certificate बना सकते है?

नहीं, OBC Category के लोग EWS Certificate नहीं बना सकते है। EWS Certificate केवल General Category वाले ही बना सकते है।

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articals  के लिए हमें सब्सक्राइब करके हमारे साथ जुड़े रहे और यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!! 

26 thoughts on “EWS Certificate kya hai? और कैसे बनाएं? EWS Certificate in Hindi”

  1. क्या मुंबई के महानगर पालिका में आरक्षण obc सीट पर EWS certificate वाले चुनाव लड सकते है?

    कृपया उत्तर देने का कष्ट करें

    Reply
    • हाँ आप बिलकुल EWS certificate बना सकते है… EWS certificate general category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए ही है

      Reply
  2. Sir state or center leval dono ka ews certificate bnwana h to alg alg apply Karna prega ya center or state ka ek hi certificate bnega.plz sir reply kijiye but confuse hu

    Reply
  3. Sir center or state laval do no ka ews ek hi bn jayega kya.yha emitra wale bol rhe h ki ek hi bn jayega.(usme likha hua hoga ki rajya or Kendra dono ke liye).esa hota h kya sir.plz reply me

    Reply
    • Ha… Central or State level dono ka ek hi EWS certificate hota hai. Central or State level me koi alag alag EWS certificate nahi banta hai. EWS certificate ek hi hota hai jo Central or State dono level me valid hota hai.

      Reply

Leave a Reply