No Objection Certificate In Hindi

No Objection Certificate In Hindi: दोस्तों मान लीजिए आपने किसी काम के लिए किसी बैंक से Loan लिए और फिर आपने कड़ी मेहनत करके समय समय पे सभी किस्ती जमा कर लोन की सारी रकम बैंक को जमा कर देते है और अब आप सोचते है की आप बैंक लोन से मुक्त हो गए है लेकिन अगर बैंक वाले किसी गलती या गलतफहमी से आपके ऊपर कोई शिकायत या case कर देते है की आपने बैंक का लोन का सारा पैसा बैंक में जमा नही किए है तब आप क्या करेंगे आप ये कैसे साबित करेंगे की आपने तो समय समय पे बैंक का लोन का सारा पैसा जमा कर दिए है और अब बैंक लोन का कोई भी क़िस्त बाकि नहीं है और बैंक ने जो सिकायत या case किए है वह बिलकुल गलत है या झूठी है

तो दोस्तों आपको बता दे की ऐसा परिस्थिति में NOC आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे NOC की मदद से आप यह साबित कर सकते है की आपने बैंक लोन का सारा पैसा चुका दिए है और बैंक वालो ने आपके खिलाफ जो भी शिकायत या case की है वह बिल्कुल बेबुनियादी है 

यानि दोस्तों NOC एक बहुत ही महत्वपूर्ण certificate है जो हमे काफी जगहों पे माँगा जाता है जैसे बैंक में या नया व्यवसाय शुरू करने में या एक नौकरी छोड़ के दूसरा नौकरी join पे यानी NOC की जरुरत हमे काफी जगहों पे होती ही है तो दोस्तों आज हमलोग इस आर्टिकल में NOC certificate in hindi के बारे में ही जानेंगे की 

  • NOC का फुल फॉर्म क्या है 
  • No Objection Certificate क्या है 
  • NOC कितने प्रकार के होते है 
  • No Objection Certificate की जरुरत क्यूँ पड़ती है 
  • No Objection Certificate की जरुरत कहाँ पड़ती है
  • No Objection Certificate लेने के फायदे क्या है 
  • No Objection Certificate कैसे बनाएं आदि 

तो दोस्तों अगर आपके मन में भी NOC certificate kya hai (NOC certificate in hindi) से जुड़ी इसी प्रकार के सवाल है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पे आए है इस आर्टिकल में आज हमलोग NOC certificate की पूरी जानकारी details के साथ जानेंगे और आपके मन में NOC kya hai से जुड़ी जितने भी प्रश्न है सारे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे 

तो चलिए अब हमलोग जानते है की एनओसी सर्टिफिकेट क्या है और एनओसी सर्टिफिकेट कैसे बनाए  NOC certificate in hindi

NOC का फुल फॉर्म क्या है

NOC full form होता है No Objection Certificate जिसका हिंदी में अर्थ (no objection certificate meaning in hindi) होता है अनापत्ति प्रमाण पत्र

No Objection Certificate क्या है (No Objection Certificate in hindi)

No Objection Certificate in hindi: No Objection Certificate यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र किसी संस्थान, संगठन, विभाग, एजेंसी आदि के द्वारा किसी विशेष कार्य के लिए जारी किया गया एक क़ानूनी प्रमाण पत्र है जो यह प्रमाणित करता है कि उन्हें दस्तावेज़ में वर्णित विवरणों से कोई आपत्ति नहीं है ।

NOC कितने प्रकार के होते है

No Objection Certificate यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र अनेक प्रकार के होते है हमे अलग अलग कार्य के लिए अलग अलग प्रकार के no objection certificate यानि अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है जैसे 

  1. बैंक के लिए 
  2. नौकरी के लिए 
  3. व्यवसाय के लिए आदि

No Objection Certificate की जरुरत क्यूँ पड़ती है 

No Objection Certificate यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरुरत यह प्रमाणित करने के लिए पड़ती है की हम जो कार्य कर रहे है उस कार्य से किसी व्यक्ति, समुदाय, संस्थान, संगठन, विभाग, एजेंसी आदि को किसी प्रकार का Objection यानि आपत्ति नहीं है और हम वह कार्य बिना किसी के रोक टोक के कर सकते है 

No Objection Certificate की जरुरत कहाँ पड़ती है और NOC लेने के फायदे क्या है 

No Objection Certificate यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरुरत कहाँ पड़ती है की बात करे तो NOC एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र है जिसकी जरुरत हमे काफी सारे कार्यो के लिए अनेक जगह पे जरुरत पड़ती है जैसे की 

बैंक में 

जब हम बैंक से किसी कार्य के लिए कोई Loan लेते है और समय समय पर अपना लोन का क़िस्त जमा कर बैंक को सारा लोन चूका देते है तो फिर हमे बैंक से एक NOC लेने की जरुरत होती है जो यह प्रमाणित करती है की हमने बैंक से जो लोन लिया था उसका सारा क़िस्त हम समय समय पे बैंक को चूका दिए है और अब बैंक में हमारा किसी प्रकार का कोई लोन बाकि नहीं है 

दोस्तों बैंक से NOC लेने से फायदा यह होगा की अगर बैंक वाले किसी गलती या गलतफहमी से आपके ऊपर कोई शिकायत या case कर देते है की आपने बैंक का लोन का सारा पैसा बैंक में जमा नहीं किए है तब आप बैंक से लिए no objection certificate यानि अनापत्ति प्रमाण पत्र को दिखा के साबित कर सकते है की आपने बैंक से जो लोन लिया था उसका सारा पैसा आपने बैंक को लौटा दिए है और उसके लिए बैंक ने भी आपको NOC जारी कर दिया है 

नया व्यवसाय शुरू करने के लिए 

जब हम कोई नया व्यवसाय शुरू करते है और उसके लिए कोई फैक्ट्री या वर्कशॉप आदि का लाइसेंस वगैरह लेते है तब हमे विभिन्न विभागों जैसे फारेस्ट विभाग, खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जल बोर्ड विभाग, फायर विभाग, आदि आदि विभागों से हमे NOC लेनी पड़ती है जिसमे यह प्रमाणित किया जाता है हम जो फैक्ट्री या वर्कशॉप लगा रहे है उससे किसी विभाग को कोई आपत्ति नहीं है और हम अपना फैक्ट्री या वर्कशॉप बिना किसी के रोक टोक के लगा सकते है 

विभिन्न विभागों से NOC लेने से फायदा यह होगा की यदि बाद में कोई विभाग का कोई अधिकारी गलत मनसा से हमे परेशान करने के लिए हमारे फैक्ट्री या वर्कशॉप पे किसी प्रकार का आपत्ति दिखता है तब हम उस विभाग का NOC उस अधिकारी को दिखा सकते है की इसके लिए हम पहले ही NOC ले चुके है और फिर तब वह अधिकारी चाह कर भी हमारे खिलाफ कोई गलत हरकत नहीं कर पाएंगे 

एक नौकरी छोड़ के दूसरा नौकरी join करने के लिए 

दोस्तों कई बार हमे नौकरी में भी NOC की जरुरत पड़ती है अगर हम जिस नौकरी को कर रहे है उसे छोड़ कर कोई नया नौकरी join करते है तो जैसा की यदि आपने कोई सरकारी विभाग में ex servicemen कोटा में नौकरी के लिए आवेदन किए हो और आपका चयन उस नौकरी में हो जाए तो फिर आपको नया नौकरी में join करने के लिए NOC माँगा जाता है जो आपको उस विभाग से लेनी पड़ती है जहाँ आप पहले नौकरी करते थे जिसमे यह प्रमाणित किया जाता है आप जिस विभाग में पहले काम करते थे उस विभाग को आपके नौकरी छोड़ने और नया नौकरी join करने से उस विभाग को कोई आपत्ति नहीं है 

दोस्तों आपको बता दे की बहुत सारे private कंपनियां भी किसी को नौकरी पे रखने से पहले उससे NOC का demand करती है अगर वह उससे पहले किसी कंपनी में नौकरी करते थे तो  

दोस्तों नौकरी में अपने पिछला विभाग से NOC लेने से फायदा यह होगा की वह बाद में भविष्य में आपे किसी प्रकार का objections नहीं कर सकता है 

कोई second hand कार या बाइक आदि खरीदने पे 

दोस्तों अगर हम किसी से कोई भी second hand सामान यानि उसका उपयोग किया हुआ सामान जैसे कोई कार या बाइक या कोई और सामान खरीदते है तो हमे उससे NOC लेना चाहिए 

मान लीजिए हम किसी से कोई second hand car खरीदते है और हम उस कार का जितना भी दाम होता है वह सारा पैसा उस कार के पहले के मालिक को दे देते है 

दोस्तों आपको बता दे की जब भी हम कोई second hand car खरीदते है तो उस कार का registration हमे अपने नाम पे transfer करना होता है जिसमे 2 से 3 महीने का समय लग जाता है और इस बीच अगर कार का पहला मालिक हमारे खिलाफ कोई शिकायत कर देता है की इसने कार का पूरा पैसा नहीं दिया या हो सकता है वह ये शिकायत कर दे की इसने कार चोरी कर लिया है ऐसे में अगर हमारे पास NOC नहीं होगा तो हम ये साबित भी नहीं कर पाएंगे की हमने इससे यह कार पैसा देकर ख़रीदा है और तब हम बुरी तरह से फस सकते है इसलिए जब भी हम किसी से कोई second hand सामान ख़रीदे तो उससे NOC जरुर ले ले 

NOC लेने से हमे यह फायदा होगा की अगर वह कोई शिकायत भी कर दे तब हम NOC दिखा सकते है की हमने यह कार इसके बिना कोई आपत्ति के ख़रीदा है और इसका प्रमाण पत्र यानि NOC यह रहा 

दोस्तों आपको बता दे की इसके अलावा भी No Objection Certificate काफी जगहों पे माँगा जाता है जैसे यदि आप अपने घर के छत पे यही अपने जमीन पे कोई टावर लगाना चाहते है तब आपको NOC लेना होगा या अगर आप 3 या 4 मंजिला घर बनाना चाहते है तो इसके लिए भी आपको पहले  NOC लेना होगा इसी प्रकार अनेक कार्यो के लिए अनेक जगहों पे NOC माँगा जाता है 

Also Read/इसे भी पढ़ें: 

Caste certificate की पूरी जानकारी

Income certificate की पूरी जानकारी

Character certificate की पूरी जानकारी

No Objection Certificate कैसे बनाएं

दोस्तों अब बात करे की No Objection Certificate यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं की तो आपको जिस भी विभाग से NOC लेना है उसमे आप आवेदन दे सकते है फिर वह विभाग आपके आवेदन पे बताए गए पहलू की जाँच करेंगे और अगर वह सही पाया गया यानी उससे अगर किसी को कोई आपत्ति नहीं रहा तो फिर वह विभाग आपको उस कार्य के लिए NOC जारी कर देगी 

या अगर आपको NOC किसी व्यक्ति से लेना है तो आप सबसे पहले एक documents बना ले जिसमे वह सारा बाते लिख दे जिस मामले में आपको उस आदमी से NOC लेना है और फिर उस documents पे उस आदमी का हस्ताक्षर करवा ले 

तो दोस्तों यह थी एनओसी सर्टिफिकेट क्या है और एनओसी सर्टिफिकेट कैसे बनाए की पूरी जानकारी (no objection certificate in hindi) दोस्तों आशा करता हूं कि NOC certificate kya hai (NOC certificate in hindi) यानी no objection certificate kya hai (no objection certificate in hindi) का यह Blog आपको काफी अच्छा और Informative लगा होगा और आपके मन में no objection certificate kya hai (no objection certificate in hindi) से जुड़े जितने भी सवाल थे जैसे

  • NOC का फुल फॉर्म क्या है 
  • No Objection Certificate क्या है 
  • NOC कितने प्रकार के होते है 
  • No Objection Certificate की जरुरत क्यूँ पड़ती है 
  • No Objection Certificate की जरुरत कहाँ पड़ती है 
  • No Objection Certificate लेने के फायदे क्या है
  • No Objection Certificate कैसे बनाएं  

आदि सारे no objection certificate kya hai (no objection certificate in hindi) से जुड़े सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और आपके मन में NOC kya hai, NOC in hindi, NOC full form, NOC certificate kya hai, NOC certificate in hindi, no objection certificate meaning in hindi, no objection certificate kya hai, no objection certificate in hindi एनओसी सर्टिफिकेट कैसे बनाए यानी no objection certificate kaise banaye को लेकर जितने भी Doubts थे सारे Doubts Clear हो गए होंगे!

NOC Frequently Asked Questions (FAQs)

NOC का फुल फॉर्म होता है No Objection Certificate

एनओसी का हिंदी क्या होता है अनापत्ति प्रमाण पत्र

No Objection Certificate यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र किसी संस्थान, संगठन, विभाग, एजेंसी आदि के द्वारा किसी विशेष कार्य के लिए जारी किया गया एक क़ानूनी प्रमाण पत्र है जो यह प्रमाणित करता है कि उन्हें दस्तावेज़ में वर्णित विवरणों से कोई आपत्ति नहीं है

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में NOC kya hai, NOC in hindi, NOC full form, NOC certificate kya hai, NOC certificate in hindi, no objection certificate meaning in hindi, no objection certificate kya hai, no objection certificate in hindi एनओसी सर्टिफिकेट कैसे बनाए यानी no objection certificate kaise banaye को लेकर किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं!

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

2 thoughts on “No Objection Certificate In Hindi”

  1. mujhe dmrc me supervisor ki job join krni h or jis tender se meri baat hui thi to unhone noc certificate manga hai plz mujhe btaye ki mai kse bnwa skti hu

    Reply

Leave a Reply