Jharsewa Tracking Status 2022 | जाती आवासीय आय स्टेटस चेक

Jharsewa Tracking Status 2022 | जाती आवासीय आय स्टेटस चेक | jharsewa tracking application status | jharsewa track application status | jharsewa status track

Jharsewa Tracking Status 2022: दोस्तों यदि आपने हाल ही में Jharsewa से जाती, आवासीय, आय या अन्य कोई प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है और आपको उस प्रमाण पत्र की स्थिति यानी उस certificate का status track करके देखना है की वह प्रमाण पत्र बना है या नहीं तो वह आप Jharsewa से जी बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है।

दोस्तों आपको बता दे की मेरा एक Cyber Cafe है जो मैं अक्टूबर 2019 से चलाता आ रहा हूँ मेरे पास Jharsewa का भी ID है जिसमे में अब तक हजारो से भी ज्यादा जाती, आवासीय, आय जैसे प्रमाण पत्र बना चूका हूँ जिस कारन से Jharsewa के बारे में मेरे पास काफी गहरी जानकारी है जो की आज में आपलोगों के साथ शेयर करने वाला हूँ।

दोस्तों यदि आपको अपना जाती, आवासीय, आय प्रमाण पत्र यानी caste, residence, income certificate में से किसी certificate का status track करके देखना है यानी Jharsewa Tracking Status Check Kaise Kare के बारे में जानना है तो आप हमारे साथ इस Jharsewa Tracking Status 2022 के आर्टिकल में बने रहिए। इसमें हमलोग बहुत ही आसान तरीके से जानेंगे की jharsewa tracking application status check kaise kare? 

दोस्तों यदि आप झारसेवा के अन्य किसी प्रमाण पत्र का jharsewa status check करना चाहते है तो वह भी मैं जो तरीका बताने वाला हूँ उसी को follow करके आप वह भी कर सकते है।

चलिए अब हमलोग जानते है की झारसेवा ट्रैकिंग स्टेटस चेक कैसे करे? यानी झारसेवा प्रमाण पत्र स्थिति चेक कैसे करे?

Jharsewa Tracking Status 2022 | झारसेवा प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे?

jharsewa tracking status 1

Jharsewa track application status यानी Jharsewa से अपना application को track करने के लिए सबसे पहले आप कोई भी एक browser open कर ले फिर उस browser के search bar में jharsewa लिख के search करे।

Search bar में jharsewa लिख के search करते ही आपके सामने JharSewa का official website आ जाएगा जिसपे क्लिक करके इसे open कर ले।

आप https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पे क्लिक करके jharsewa jharkhand के official website पे पहुँच सकते है।

jharsewa tracking status 2

JharSewa पे क्लिक करते ही आपके सामने JharSewa का official website खुल जाएगा। इस पेज में थोरा सा नीचे आपको Know Status of Your Application Tracking का option दिखाई देगा। जिसपे आपको क्लिक करना है।

jharsewa tracking status 3

क्लिक करते ही आपके सामने Service Plus यानी jharsewa jharkhand citizen application का jharsewa track application पेज open होगा।

पाए झारखंड सरकार से स्कालरशिप: e-Kalyan Scholarship Jharkhand 2022

इसमें jharsewa track application के लिए दो तरीका दिया गया है यानी इसमें आप दो तरीके से अपना jharsewa application status check कर सकते है।

जिसमे पहला है Through Application Reference Number यानी जब आप jharsewa अपना application submit किए थे तब एक application receipt का pdf मिला था जिसमे एक Application Reference Number दिया रहता है जिसकी मदद से आप अपना jharsewa application track कर सकते है।

वही दूसरा तरीका है Through OTP/Application Details इसमें आप application submit करते समय जो मोबाइल नंबर दिए थे उसमे एक OTP जाएगा उस OTP और Application Details के साथ अपना jharsewa praman patra status check कर सकते है।

दोस्तों आपको बता दे की jharsewa application track करने के दोनो तरीका में से पहला वाला तरीका ज्यादा सरल है इसलिए आप अपना jharsewa application status track करने के लिए Through Application Reference Number के option को select करे।

Through Application Reference Number के option को select करते ही आपके सामने एक box आएगा जिसमे अपना Application Reference Number डाल दे फिर उसके नीचे आपके सामने फिर से दो option होगा। एक Application Submission Date और दूसरा Application Delivery Date

आपको बता दे की Application Submission Date वह date होता है जिस दिन आप jharsewa में अपना application apply किए थे वही Application Delivery Date वह date होता है जिस दिन आपका application के तैयार हो गया था।

यदि आपको पता नहीं है की आपके द्वारा किया गया application का certificate बना है या नहीं तो आप Application Submission Date वाला option को select करे।

Application Submission Date select करते ही आपके सामने एक और box open होगा जिसमे अपना Application Submission Date select कर ले आपको बता दे Application Submission Date आपको अपना application receipt वाला pdf में दिया रहेगा।

फिर उसके नीचे दिया गया captcha को captcha वाला box में डाल दे और फिर नीचे SUBMIT वाले button पे क्लिक करे।

jharsewa tracking status 4

SUBMIT button पे क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा Do you want to view/download the documents of your application (if any) यानी क्या आप अपने आवेदन के दस्तावेजों को देखना/डाउनलोड करना चाहते हैं (यदि कोई हो) और दो option दिया रहेगा Yes और No का

आपको बता दे की यदि आप Yes को select करते है तो फिर आपके मोबाइल पे एक OTP जाएगा और उस OTP को आपको इसमें डालना होगा और यदि आप No को select करते है तो आपको कोई OTP नहीं देना होगा। तो इसमें आप No को select कर ले SUBMIT button पे क्लिक करे।

यह भी जाने: Jharkhand Online Electricity Bill Payment Kaise Kare
jharsewa tracking status 5

क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नया पेज open होगा जिसमे आप अपना jharsewa application का status देख पाएंगे। 

आपको बता दे की इस प्रक्रिया के द्वारा आप अपना cast certificate status check (jati praman patra status), residence certificate status check (niwas praman patra status), income certificate status check (aay praman patra status) के साथ jharsewa के अन्य application का status track कर सकते है।

दोस्तों आपको बता दे की इस तरीके से आप अपना jharsewa application का केवल status चेक कर पाएंगे की वह बना है या नहीं और नहीं बना है तो किस stage तक पहुँचा है पर यदि आपका jharsewa application certificate बन के ready भी हो गया हो तो आप इसमें उस jharsewa application certificate को आप download नहीं कर सकते है। jharsewa application certificate को आप तभी download कर पाएंगे यदि आपके पास jharsewa का ID है। 

यदि आपके पास jharsewa का self registration वाला ID है तो आप अपना jharsewa ID से जितने भी application submit किए है उसका certificate आप jharsewa login कर download कर सकते है। वही यदि आपके पास Service Plus के साथ jharsewa का ID है तो आप किसी भी jharsewa ID से apply application का certificate jharsewa login कर download कर सकते है।

दोस्तों यदि आपको जानना है की jharsewa से certificate download कैसे करे? तो आप comment करके बता सकते है फिर में आपको jharsewa certificate download का पूरा process बता दूंगा।

यह भी पढ़े: Jharkhand Government Polytechnic College List And Seats 2022

Jharsewa झारखंड सरकार का एक citizen services website है जिसके द्वारा झारखंड राज्य के नागरिक अपना जाती, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Jharsewa का ऑफिसियल वेबसाइट https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ है।

तो दोस्तों यह रहा Jharsewa Tracking Status 2022 यानी जाती आवासीय आय स्टेटस चेक कैसे करे? के बारे में पूरी जानकारी, आशा करता हूँ की आपको Jharsewa status track kaise kare? का यह आर्टिकल अच्छा लगा है यदि आपको यह अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

इसके अलावा भी यदि आपके मन में Jharsewa application status check से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द दे।

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी जाने: झारखंड का परिचय
यह भी जाने: झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
यह भी जाने: झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ कैसे ले?

1 thought on “Jharsewa Tracking Status 2022 | जाती आवासीय आय स्टेटस चेक”

Leave a Reply