SSC MTS Bharti 2022 | एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती

SSC MTS Bharti 2022 | एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 | SSC MTS recruitment 2022 | SSC MTS vacancy 2022 | एसएससी एमटीएस जॉब 2022 | SSC MTS Online Form 2022 | एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 | SSC MTS job notification | SSC MTS job bharti | SSC MTS sarkari naukri bharti | SSC multi tasking staff recruitment 2022

SSC MTS Bharti 2022: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एसएससी एमटीएस सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओ के लिए एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 का SSC MTS job notification जारी कर दिया है जिसमे SSC MTS recruitment 2022 के लिए विभिनन पदों पर SSC MTS job bharti के लिए SSC MTS vacancy 2022 के एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 में सम्मलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना SSC MTS Online Form 2022 के लिए आवेदन कर सकते है।


Table of Contents (विषयसूची)

SSC MTS Bharti 2022

विभाग (Department):- एसएससी- कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)

पद का नाम (Post Name):- MTS- Multi Tasking Staff & Havaldar

रिक्ति की जानकारी (Vacancy Details):- विभिनन

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification):- 10वी पास

आयु सीमा (Age Limits):- 

  • न्यूनतम आयु (Minimum Age)- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (Maximum Age)- 25 – 27 वर्ष

01-01-2022 के अनुसार आयु सीमा की गणना की जाएगी। साथ ही इसमें एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 के नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दिया गया है।

  • SC/ ST उम्मीदवार के लिए – 5 वर्ष
  • OBC उम्मीदवार के लिए- 3 वर्ष
  • PwD (Unreserved) उम्मीदवार के लिए- 10 वर्ष
  • PwD (OBC) उम्मीदवार के लिए- 13 वर्ष
  • PwD (SC/ ST) उम्मीदवार के लिए- 15 वर्ष
  • Ex-Servicemen उम्मीदवार के लिए- 3 वर्ष

दौड़ (Running):-

  • Male Candidates के लिए- 1600 मीटर 15 मिनट में
  • Female Candidates के लिए- 1000 मीटर 20 मिनट में

सायक्लिंग (Cycling)-

  • Male Candidates के लिए- 8 किलोमीटर 30 मिनट में
  • Female Candidates के लिए- 3 किलोमीटर 25 मिनट में

ऊंचाई (Height)-

  • Male Candidates के लिए- 157.5 सेंटीमीटर
  • Female Candidates के लिए- 152 सेंटीमीटर

सीना (Chest)- केवल Male Candidates के लिए

  • बीना फुलाए- 76 सेंटीमीटर
  • फुला के- 81 सेंटीमीटर

वज़न (Weight)-

  • केवल Female Candidates के लिए- 48 किलोग्राम

आवेदन शुल्क (Application Fees):- 

  • General / OBC उम्मीदवार के लिए- 100/-
  • SC / ST उम्मीदवार के लिए- 0/-
  • Female उम्मीदवार के लिए- 0/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates):-

  • एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 अधिसूचना जारी तिथि: 22-03-2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 22-03-2022 
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30-04-2022
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 02-05-2022
  • ऑनलाइन सुधार करने की अंतिम तिथि: 05-09-मई-2022
  • एसएससी एमटीएस परीक्षा की तिथि: जून 2022

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links):-

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):-

  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो (फोटो में नाम और दिनांक लिखा होना चाहिए
  • हस्ताक्षर ( English और हिंदी दोनों में)
  • 10वी कक्षा के मार्कशीट

नोट: SSC MTS recruitment 2022 के लिए आवेदन करने से पहले एक बाद एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2022 के official notification को जरुर देख ले।


SSC MTS recruitment 2022

एसएससी एमटीएस भर्ती 2022 (SSC MTS recruitment 2022)

SSC MTS Bharti 2022 एसएससी द्वारा आयोजित महत्तवपूर्ण परीक्षाओं में से एक है जो हर साल भारत सरकार के विभिनन मंत्रालयों/ विभागों तथा संघटनो में ग्रुप – सी के खाली पदो को भरने के लिए SSC multi tasking staff recruitment यानी SSC multi tasking staff bharti की आयोजित करती है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SSC multi tasking staff vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और SSC MTS sarkari naukri bharti के परीक्षा में सम्मलित हो सकते है।

एसएससी एमटीएस भर्ती प्रक्रिया (SSC MTS recruitment Process)

एसएससी एमटीएस का चयन प्रिक्रया यानी SSC MTS Selection Process की बात करे तो वह कुछ इस प्रकार है

  • पेपर- I
  • पेपर- II
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल टेस्ट

एसएससी एमटीएस पेपर- I

पेपर परीक्षा का प्रकार परीक्षा का तरीका 
पेपर- IMultiple Choice Question (MCQ) Type / बहुवैकल्पिक प्रश्नकंप्यूटर आधारित (Online)

पेपर- I में बहुवैकल्पिक प्रश्न यानी Multiple Choice Question (MCQ) पूछे जाते है जिसमे प्रतेक प्रश्न का उत्तर के लिए चार विकल्प दिया जाता है जिसमे से सही उत्तर विकल्प का चुनाव करना होता है। पेपर- I परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन माध्यम में लिया जाता है।

एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न पेपर- I

विषयप्रश्नों की संख्याअंक समय अवधि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)2525
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)2525
सामान्य अंग्रेजी
(General English)
2525
सामान्य जागरूकता
(General Awareness)
2525
कुल10010090 मिनट
  • एसएससी एमटीएस पेपर- I परीक्षा में कुल चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning), संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude), सामान्य अंग्रेजी (General English) और सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • पेपर- I में सभी विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है यानी एसएससी एमटीएस पेपर- I में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।
  • एसएससी एमटीएस पेपर- I कुल 100 अंको का पेपर होता है यानी इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
  • एमटीएस पेपर- I में Negative Marking भी होती है यानी जैसे इसमें प्रत्येक सही उत्तर पे एक अंक दिया जाता है उसी तरह प्रत्येक गलत उत्तर पे 0.25 अंक काट लिया जाता है यानी आपके एक गलत उत्तर होने पे आपके सही उत्तर के अंक में से 0.25 अंक Negative Marking के रूप में काट लिया जाएगा।
  • एसएससी एमटीएस पेपर- I परीक्षा में सभी 100 प्रश्नों को Solve करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है। 

एसएससी एमटीएस सिलेबस पेपर- I

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस (General Intelligence & Reasoning Syllabus) 

  • Analogy
  • Classification
  • Simplification
  • Similarities and Differences
  • Judgement
  • Visual memory
  • Decision-making
  • Relationship concepts
  • Discriminating observation
  • Missing Number
  • Distance & Direction
  • Matrix
  • Coding-Decoding
  • Word Formation
  • Number/Word Series
  • Arrangement of words
  • Blood Relation
  • Non-Verbal (Paper Cutting & Folding, Mirror & Water Image, Embedded figures, Figure Completion, Counting)
  • Verbal (Statement Conclusion, Assertion & Reason)
  • Embedded figures, Figure Completion, Counting of the figure
  • Statement & Inference, Arguments
  • Miscellaneous

संख्यात्मक योग्यता सिलेबस (Numerical Aptitude Syllabus) 

  • Ratio & Proportion
  • HCF & LCM
  • Percentage
  • Time & Work
  • SI & CI
  • Profit, Loss & Discount
  • Time, Distance & Speed
  • Average
  • Number Series
  • Number System
  • Problem on ages
  • Data Interpretation
  • Geometry
  • Trigonometry
  • Mensuration
  • Mixture & Alligation
  • Computation of Whole Numbers
  • Between Numbers
  • Decimals and Fractions and relationship
  • Fundamental arithmetical operations
  • Miscellaneous

सामान्य अंग्रेजी सिलेबस (General English Syllabus)

  • Reading Comprehension
  • Fill in the blanks
  • Error Spotting
  • Sentence Correction
  • Synonym & Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Error
  • Idioms & Phrases
  • Others

सामान्य जागरूकता सिलेबस (General Awareness Syllabus)

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • History
  • Geography
  • Polity
  • Economics
  • Computer
  • Current Affairs
  • Static GK (Important Dates, Sports, Awards, Schemes, Books & Authors etc.) 

एसएससी के साथी परीक्षा के exam wise सिलेबस हिंदी में जानने के लिए एसएससी सिलेबस 2022 पे क्लिक करे।

एसएससी एमटीएस पेपर- II

पेपर परीक्षा का प्रकार परीक्षा का तरीका 
पेपर- IIDescriptive Paper Type/ वर्णनात्मक पेपरपेन – पेपर आधारित (Offline)

पेपर- II Descriptive Paper Type यानी वर्णनात्मक पेपर होती है जो की पेन – पेपर आधारित यानी ऑफलाइन मोड में होती है।

एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न पेपर- II

सेक्शन प्रश्नों की संख्या शब्द सीमा अंक समय अवधि 
पत्र लेखन(Letter Writing)125050
निबंध लेखन(Essay Writing)125050
कुल 210030 मिनट
  • एसएससी एमटीएस पेपर- II का एग्जाम पैटर्न में दो सेक्शन होता है एक पत्र लेखन (Letter Writing) और दूसरा निबंध लेखन (Essay Writing) जिसमे एक एक करके प्रश्न पूछे जाते है जिसकी शब्द सीमा 250 होती है।
  • पेपर- II में दोनों सेक्शन से 50 – 50 अंक होता है यानी यह पेपर- II कुल 100 अंको का होता है।
  • पेपर- II परीक्षा में दोनों सेक्शन के दोनों प्रश्नों के उत्तर के लिए कुल 30 मिनट का समय दिया जाता है।

एसएससी एमटीएस सिलेबस पेपर- II

  • एसएससी एमटीएस पेपर- II में एक पत्र लेखन और एक निबंध लेखन से प्रश्न होता है।
  • इसे हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 8 वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा में परीक्षा दे सकते है।
  • आपको बता दे की पेपर- II का कोई स्पेशल सिलेबस बोलके नहीं है इसमें कही से भी एक पत्र लिखने और एक निबंध लिखने के लिए प्रश्न दिया जा सकता है।

एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

SSC MTS Exam Ki Taiyari की बात करे तो जैसा की अभी हमने एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न और एसएससी एमटीएस के सिलेबस को जाना आपको एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के अनुसार ही करना होगा। तो चलिए जानते है की एसएससी एमटीएस एग्जाम को कैसे हम आसानी से पास कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस पेपर-I की तैयारी:- 

बहुत से छात्र छात्राए इस परीक्षा में पास होने के लिए रात दिन मेहनत करते रहते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होती है। मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हूं जिसे फॉलो करके आप इसमें काफी अच्छे अंक हासिल कर सकते है। 

अंग्रेजी विषय (General English) की तैयारी:- 

  • 9वीं तथा दसवीं कक्षा के अंग्रेजी के व्याकरण की किताब को पढ़कर नोट्स बनाए।
  • अगर आप अखबार पढ़ते हैं तो अंग्रेजी के अखबार को पढ़ने का प्रयास करें। इससे आपके सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता की भी तैयारी हो जाएगी और इंग्लिश में भी आपकी काफी अच्छी पकड़ हो जाएगी।
  • प्रतिदिन अंग्रेजी के 5 से 10 शब्दों को लिखकर याद करना चाहिए। इससे आपके synonyms और antonyms की भी तैयारी आसानी से हो जाएगी।
  • एसएससी एमटीएस के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से इंग्लिश के क्वेश्चन को सॉल्व करें।
  • प्रतिदिन ऑनलाइन इंग्लिश के मॉक टेस्ट देते रहें।

सामान्य ज्ञान और रिजनिंग (General Intelligence & Reasoning) की तैयारी:- 

  • इस विषय के लिए आप पुस्तक भंडार से रिजनिंग की किताब खरीद लें।
  • अगर रिजनिंग के सवालों को आप खुद से हल नहीं कर पा रहे हैं तो आप कोचिंग का सहारा ले सकते है।
  • सामान्य ज्ञान और रिजनिंग में पकड़ बनाने के लिए आपको काफी ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी। इसे समझ कर हल करना होगा रटने से इसमें कोई फायदा नहीं होगा।
  • इसमें रिलेशन से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसलिए आप रिलेशन पर आधारित प्रश्न को हल करने के लिए लगातार अभ्यास करते रहे।
  • रिजनिंग के बहुत सारे प्रश्न इंटरनेट पर फ्री उपलब्ध है आप चाहे तो इससे भी प्रैक्टिस कर सकते हैं।
  • यूट्यूब पर भी सामान्य ज्ञान और रिजनिंग की तैयारी के लिए काफी सारे चैनल है। आप अपने पसंद का चैनल को सब्सक्राइब करके उसके विडियो से सामान्य ज्ञान और रिजनिंग की तैयारी कर सकते हैं।
  • रिजनिंग के प्रश्नों के हल के लिए बहुत सारे ट्रिक्स एंड टिप्स की आवश्यकता पड़ती है आप उन ट्रिक्स एंड टिप्स का नोट्स बना ले।

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude) की तैयारी:- 

  • संख्यात्मक योग्यता अर्थात मैथ में प्रश्न 10वी कक्षा के लेवल के प्रशन पूछे जाते है इसलिए आप 9 और 10 के मैथ बुक की तैयारी करें। इसके लिए मार्किट में काफी सारे अच्छे अच्छे किताबे उपलभ है आप उसे खरीद दे।
  • सिलेबस के अनुसार आपको तैयारी करनी है तो इसमें आपको न्यूमेरीकल एप्टिट्यूड पर ज्यादा फोकस करना होगा।
  • इस पार्ट में आपको दूसरे विषयों से ज्यादा ध्यान देना होगा। क्योंकि न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन को सॉल्व करने में ही ज्यादा समय लगता है।
  • एग्जाम से पहले ही आप न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के क्वेश्चन को सॉल्व करते हुए समय का ध्यान रखें ताकि आपका टाइम मैनेजमेंट भी सही से हो पाए।
  • एग्जाम में यदि आपसे कोई प्रश्न सॉल्व नहीं हो पा रहा है तो उसपे ज्यादा समय बर्बाद ना करे उसे छोड़ दीजिए क्योंकि आपको केवल 90 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमे आपको 100 प्रश्नों को हल करना पड़ेगा इसलिए समय की बचत बहुत जरूरी है।
  • प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन को हल करें ताकि आपको पता चले कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।
  • प्रतिदिन दो से तीन सेट पेपर का प्रैक्टिस करे। आज कल बहुत सारे ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट भी उपलब्ध है आपको उससे भी तैयारी करना चाहिए।

सामान्य जागरूकता (General Awareness) की तैयारी:- 

  • सामान्य जागरूकता बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स विषय से प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रतिदिन कुछ समय अखबार पढ़ें। स्पेशली हेड लाइन, खेल कूद, इकोनामी, देश विदेश, टेक्नोलॉजी जैसे विषयो को जरूर पढ़ें।
  • न्यूज़ पेपर पढ़ते समय नोट्स भी बनाएं। इससे आपके करंट अफेयर्स की जानकारी काफी अच्छी हो जाएगी जो परीक्षा के दृष्टिकोन से काफी महत्वपूर्ण होते है। 
  • सामान्य जागरूकता से जुड़ी मैगजीन पढ़ें और नोट्स बनाएं। साथ ही मार्किट में उपलब्ध सामान्य जागरूकता के किताबे खरीद ले और उससे तैयारी करे।
  • यूट्यूब में बहुत सारे चैनल सामान्य जागरूकता की तैयारी करवाते है आप उस चैनल के साथ जुड़ कर तैयारी कर सकते है इससे आपको काफी फायदे होंगे।

एमटीएस एग्जाम पेपर-II की तैयारी:- 

एमटीएस एग्जाम पेपर-II में आपको सिर्फ क्वालीफाई करना होता है। इस पेपर-II परीक्षा में प्राप्त अंको को फाइनल मेरिट रिजल्ट में नहीं जोड़ा जाता है। पेपर-II क्वालीफाई करने के लिए आप इन ट्रिकस को फॉलो कर सकते हैं:-

  • हफ्ता में एक या दो दिन निबंध अवश्य पढ़ें और पढ़ने के बाद खुद से अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें। 
  • निबंध हमेशा करंट टॉपिक यानी हाल ही में जो देश विदेश में घटनाए हो रही हो उस पर निबंध लिखने का प्रयास करें।
  • हफ्ते में या 10-15 दिन में एक पत्र लिखने का अभ्यास अवश्य करे ताकि आपका प्रैक्टिस होते रहे।
  • यह प्रश्न पत्र केवल 30 मिनट यानी आधा घंटे का होता है इसलिए पत्र लिखते समय समय का भी ध्यान रखे।

एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ” होता है।

एसएससी एमटीएस सरकारी नौकरी भर्ती 2022 के लिए कम से कम 10वी पास होना चाहिए।

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होती है साथ ही इसमें अधिकतम आयु सीमा में छुट भी दिया जाता है।

Leave a Reply